कोतवाली पुलिस ने चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार


 कोतवाली पुलिस ने चोरी की लाइसेंसी रिवाल्वर सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ़्तार


*थाना कोतवाली हाथऱस पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया सफल अनावरण, 01 अभियुक्त गिरफ्तार ,चोरी की गयी लाइसेंसी रिवाल्वर , लैपटाप, घडी व अन्य सामान सहित कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद* ।

दिनांक 12.10.20 को पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्ज़े से चोरी की गयी लाइसेंसी रिवाल्वर R 7841 NP ,12 कारतूस , एक लैपटॉप लेनोवो, चार्जर , एक घडी सोनाटा, ईयरफोन लीड, ब्लूटूथ डिवाइस, माउस सहित एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 30.09.2020 की रात्रि को हनुमान गली नयागंज थाना कोतवाली नगर हाथऱस स्थित अक्षय उपाध्याय के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर व अन्य कीमती सामान किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना कोतवाली हाथरस पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके क्रम में कोतवाली हाथरस पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी की गयी है ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त* – 

1- आनन्द पुत्र मुन्नालाल निवासी निवासी सीयल गांधी पार्क थाना कोतवाली नगर हाथऱस जनपद हाथऱस  


 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.