नवदुर्गा के अष्टमी पर घर-घर हुए कन्या लांगुर
हाथरस: सासनी नवदुर्गा पावन पर्व के मौके पर माता गौरी के आठवें अवतार के रूप में अवतरण दिवस के अवसर पर सिद्ध नगर देहात सासनी में परिवारों ने कन्या लांगुराओ को माता रानी के प्रसाद में चना हलुआ पूरी खीर के भोजन कराए ओर दान देकर तिलक किए और कन्या लंगुराओ में खुशी की लहर और परिवारों के माता पिता ने आशीर्वाद लिया।
Post a Comment