समाचार पत्र विक्रेता को मातृ शोक
सादाबाद। दैनिक जागरण कुरसंडा के एजेंट मोहन अग्रवाल की वयोवृद्ध माता शांतिदेवी का शनिवार को दिल्ली में देहांत हो गया।उनके पार्थिव शरीर का रविवार को गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
समाचार पत्र विक्रेता एवं देहात पत्रकार मोहन अग्रवाल की मां के निधन की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर काफी संख्या में लोग जुट गए ओर उनको सांत्वना प्रदान की।देर रात्रि पार्थिव शरीर गांव पहुंचा।रविवार को अंतिम संस्कार में प्रधान प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह,अशोक अग्रवाल,रनजीत कुमार पत्रकार श्याम गोला,किशोर वार्ष्णेय,गौरव शर्मा,जय भान सिह, भुवनेश शर्मा,कुलदीप सोनी, मनोज शर्मा, रामकिशन,यतीश शर्मा, प्रेम सिह सोलकी, रामकिशोर वर्मा, रामरतन वर्मा, चद्रपाल सिह, पप्पू शर्मा,सहित अनेक ग्रामीण व प्रमुखजन शामिल हुए।
Post a Comment