जिला कृषि अधिकारी ने कस्वा हाथरस जक्शन मे खाद बीज की दुकानों पर की छापेमारी लिए नमूने
जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत कस्वा हाथरस जक्शन मे खाद बीज की दुकानों पर छापामार कर्यवाही करते हुए नमूने भी भरे यह देख कुछ दुकानदार तो अपनी अपनी दुकानों के शटर बन्द कर भाग गये वही जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने बताया कि खरीफ का सीजन शुरू हो गया है तथा सूचना मिली थी कि कुछ दुकानदारघटिया किस्म का बीज बेच रहे है जिसके चलते कुछ दुकानों से बाजरा के नमूने लिए है।
Post a Comment