हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के अन्नी गढ़ी के पास आगरा हाथरस रोड पर वैन व लोडर में एक्सीडेंट हो गया, लोडर टक्कर मार कर मौके से भाग गया और वैन में आग लग गयी, आग लगने से वैन में सवार 06 लोग जिन्दा जला गये जिनमें तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, और तीन गम्भीर घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया है, रोड पर लम्बा जाम लग गया है, वैन की नम्बर प्लेट जल जाने व उसमें सवार किसी भी व्यक्ति के पास से पहचान पत्र न मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी/उपजिलाधिकारी सादाबाद प्रभारी निरीक्षक सादाबाद, चंदपा, व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौकेके पर है।
बाइट- प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, हाथरस।
Post a Comment