प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आगरा मेडिकल कॉलेज से 16 रिपोर्ट प्राप्त हुए जिनमें 14 रिपोर्ट नेगेटिव व दो रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें मुरसान निवासी 24 वर्षीय युवक जोकि ग्राम नगला अनी का रहने वाला है वही दूसरा संक्रमित व्यक्ति हाथरस केबीएस मिल रोड स्थित कल्याण कॉलोनी का है जो कि 28 वर्ष का है दोनों पॉजिटिव मरीजों को मुरसान स्थित कोविड-19एल1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Post a Comment