May 2020


       
हाथरस जक्शन में चार घरों में हुई चोरी
हाथरस: हाथरस जंक्शन इलाक़े में चोरों ने दशतक, चार घरों में चोरी से लोगों में दहशत का माहौल, चोरों ने लाखों रुपये की 2 भैंस 18 हज़ार रुपये की नगदी 2 स्मार्टफोन और 1 बैटरी चार्जर सहित चोरों ने किए पार, चोरों ने अलग अलग इलाके में चोरी की घटना को दिया अंजाम, पीड़ितों ने चोरी की घटना की पुलिस की शिकायत, कोतवाली हाथरस जंक्शन इलाक़े का मामला, जाँच करने मौके पर पहुंची पुलिस।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में मध्यप्रदेश व्यापम घोटाले(पेपर आउट) वर्ष 2013 में सम्मिलित 5000 रूपये के इनामिया फरार अभियुक्त को 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चार जुआरियों को जुआ खेलते हुए 52 ताश पत्ता एवं नगद रूपयो सहित गिरफ्तार किया गया ।


भाजपाइयों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात
हाथरस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के 65 वे भाग में देशवासियों को संबोधित करते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आगाह किया। उन्होंने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जब मैंने पिछली बार आपसे मन की बात की थी तब यात्री ट्रेनें बंद थी, बसें बंद थी, हवाई सेवा बंद थी। इस बार बहुत कुछ खुल चुका है। श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन चालू है तमाम सावधानियों के साथ हवाई जहाज उड़ने लगे हैं। धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरु हुआ है यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है। और खुल भी गया है। ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि देश में सबके सामूहिक प्रयासों से लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। 
    भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव भारत ने बीबीसीएन को बताया कि इस टेलीविजन के माध्यम से हमारे जिले के हजारों कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौरव, सदर विधायक हरिशंकर माहौर, सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, प्रीति चौधरी संतोष पात्रे, हरिशंकर राणा, जिला उपाध्यक्ष श्वेता दिवाकर, प्रेम सिंह कुशवाहा आदि समस्त लोग मौजूद रहे।

एसडीएम व सीओ सिकंदराराऊ में पुरदिलनगर में वेरीगेटिंग करा कर पूरे इलाके को किया सील, आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी प्रारंभ
सिकंदराराऊ: पुरदिलनगर निवासी एक बाइक चोर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन ने कस्बे में पहुंचकर कोरोना संक्रमित के घर के 250 मीटर की परिधि को चिन्हित कर वेरीगेटिंग करा दी है और पूरे इलाके को सील कर दिया है। इस मौके पर मुनादी करके लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है।
      आपको बता दें कि 26 मई को कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिनकी कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए गए थे। जिनमें 1 बाइक चोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के साथ क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आज एसडीएम विजय कुमार शर्मा, सीओ डॉ राजीव कुमार सिंह, कोतवाल प्रवेश राणा पुरदिलनगर पहुंचे और पूरे इलाके को सील कराते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की।

हाथरस हसायन पुलिस अधीक्षक हाथरस  गौरव भंसवाल के कुशल नेतृत्व एव  अपर पुलिस अधीक्षक महोदय  सिद्धार्थ वर्मा व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राउ डॉ  राजीव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध अभियान व चैकिंग अभियान में दिनांक 29।5।2020 को मुझ थानाध्यक्ष द्वारा देखरेख शन्ति व्यवस्था रोक थाम जुर्म जराईम के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए मय हमराही पुलिस बल के सहयोग से करीब 21. 30 बजे ग्राम शीतलबाडा तिराहे के पास सिकन्दरा राउ रोड पर अभियुक्त पुष्पेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम महाराज पुर थाना हसायन जनपद हाथरस को मय 300 ग्राम डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त-
पुष्पेंद्र पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम महाराज पुर थाना हसायन जनपद हाथरस
पंजीकृत अभियोग
मु.अ. सं.  102/2020 धारा 21/22 NDPS Act थाना हसायन जनपद हाथरस
बरामदी
अभियुक्त से 300 ग्राम डाइजापाम बरामद हुई
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्री मृदुल कुमार सिंह कोतवाली हसायन जनपद हाथरस
का. 244 राहुल कुमार
का. 841 राहुल कुमार
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)*

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर से मिली जानकारी के अनुसार हाथरस में आज पांच नए पॉजिटिव केस सामने आए जिनमें दो व्यक्ति अलीगढ़ जेल में है जिनकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है इनमें सिकंदराराऊ से पकड़ा गया एक बाइक चोर भी शामिल है वहीं दो व्यक्ति पति पत्नी सासनी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो कि बाहर से आए हुए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे। जबकि एक मुरसान क्षेत्र के ड्राइवर की पुत्री है। उक्त ड्राइवर कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव था अब तक जनपद में एक्टिव किस की संख्या 7 हो गई है।


       
नगर पंचायत मेडू के नामित सभासदों ने गोवंश की हरे चारे की व्यवस्था
 नगर पंचायत मेडू में गांव नगला खरग स्थित गौशाला मैं गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था के लिए गौ दान पात्र चिन्हित जगहों पर रखबाये गये      अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह एवं भाजपा के नामित सभासद राकेश कुमार वर्मा,  संजीव कुमार गुप्ता (संजू बाबा)  चंद्रशेखर रावल के सहयोग से बापू बाजार में जगह-जगह दान पेटी रखवाई गई हैं ।जिसमें नगर के लोगों और समाजसेवियों के सहयोग से गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर भाजपा के मंडल महामंत्री महेश चंद वर्मा, सेक्टर संयोजक डा पंकज कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह वरिष्ठ लिपिक राम भरोसी लाल ,दीपक पाठक, पंकज , निरंजन सिंह ,नईम, अनिल खन्ना आदि उपस्थित थे           
बाइट अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह

मनोनीत सभासदों का स्वागत एवं कोरोना योद्धाओं का का सम्मान
  हमारे समाज में जिस तरह से कोरोना वायरस बीमारी ने अपना विकराल रूप धारण किया उसी के साथ साथ समाज सेवी भी एक वरदान बनकर समाज की मदद के लिए कोरोना योद्धा के रूप में उभरकर आगे आए। उन्होंने  लॉक डाउन में शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई मेंअपनी भागीदारी निभाई और गरीबों असहाय,जरूरतमंद की मदद की ऐसे कोरोना योद्धाओं का सम्मान नगर पंचायत मेडू की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह एवं वरिष्ठ लिपिक रामभरोसी लाल द्वारा भाजपा के नामित सभासद राकेश कुमार वर्मा,  संजीव कुमार गुप्ता( संजू बाबा), चंद्रशेखर रावल का अंगोछा पहनाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। भाजपा के मंडल महामंत्री महेश चंद्र वर्मा, सेक्टर संयोजक डॉक्टर पंकज कुशवाहा एवं नगर पंचायत जमादार अनिल कुमार खन्ना का भी अंगोछा पहनाकर स्वागत किया।और लॉक डाउन के दौरान सहयोग करने वाले कोरोना  योद्धाओ मंडल उपाध्यक्ष रवि राजपूत , ,राजेंद्र कुमार( रिंकू), सौरभ वर्मा, अभिषेक गुप्ता, दौलत वर्मा,श्रवण कुशवाहा, जगेश कुशवाहा ,संतोष कुशवाहा हलवाई ,दीपक, बॉस, अंशु कुशवाहा ,धर्मेंद्र ,अंशु ,विनोद, भार्गव कुशवाहा, भानु कुशवाहा, दीपक ,नगर पंचायत के निरंजन सिंह ,विपिन, साविर नईम काआभार प्रकट किया। ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली सदर द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु थाने में तैनात समस्त पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए गए तथा कर्मचारियों से सोशल डिस्टेंस रखते हुए ड्यूटी करने को कहा गया ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली सदर द्वारा थाना क्षेत्र में पडने वाले बैंकों को चेक किया गया | तथा बैंक में आने वाले लोगों को कोविड19 से बचाव हेतु  मांस्क एवं सैनेटाइज वितरण कर सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई |

आज दोपहर करीब 12 बजे प्राचीन एवं ऐतिहासिक दाऊजी मंदिर किला हाथरस के गुंबद  की धातु की करीब 5 फीट ऊंची  शिखर जिस पर ध्वजा लगाई जाती थी पुरातत्व  विभाग की लापरवाही की वजह से गिर गई जिससे दाऊजी महाराज मंदिर की धरोहर को काफी क्षति हुई और भक्तों की भावनाएं आहत हुईं शासन प्रशासन से उच्च स्तरीय कार्यवाही की मांग की।


मांग करने वालों में मंदिर सेवायत अजय चतुर्वेदी, अतुल आंधीवाल  एडवोकेट (पूर्व अध्यक्ष डि0 वा0 ए0), अजय भारद्वाज एडवोकेट पूर्व सचिव, बिल्लू पुजारी, दिनेश खारदार, धीरज वार्ष्णेय एडवोकेट, कैलाश चंद्र एडवोकेट, डौली पहलवान, धीरज शाह, डॉ नीरज वार्ष्णेय और शंकर लाल अरोरा हैं।

अक्रूर इंटर कॉलेज में फिर से संचालित हुआ गांजे का व्यापार, पुलिस वे खबर
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट के अक्रूर इंटर कॉलेज में एक बार फिर से नशे का व्यापार संचालित हो गया है। दरअसल पूर्व में रविन्द्र गुप्ता उर्फ रिंकू यहाँ गांजे का व्यापार करता था, पुलिस द्वारा कई बार उसे जेल भी भेजा गया, इस कारोवार की विरासत को लेकर रिंकू की हत्या हुई थी जिसका आरोप उसी की पत्नी पर था, कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी मनोज शर्मा द्वारा चार्ज संभालते ही रिंकू की पत्नी को हत्या के मामले में जेल भेज दिया गया।
     कई महीनों से यहां नशे का कारोबार पुलिस ने बंद करा दिया था, पुलिस से आंख मिचोली करते हुए, नशा माफियाओं ने एक बार फिर यहाँ पैर पसारने शुरू कर दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंघल गेस्ट हाउस ने निकट एक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व उसके साले ने रिंकू के बड़े बेटे के साथ मिलकर इस गोरखधंधे को पुनः अक्रूर इंटर कॉलेज में चालू किया है। अक्रूर इंटर कॉलेज के प्रांगण में बने शिव मंदिर के पीछे यह लोग गांजे की पुड़िया नशेड़ियों को बेचते हैं। पुलिस प्रशासन इस समय कोरोना महामारी के चलते व्यस्त है, इसका फायदा उठाते हुए यह लोग गाड़ी कमाई कर रहे हैं पुलिस को इन लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

गौशाला का गोबर उठाने के मामले में ईओ ने चेयरमैन पुत्र व तीन सभासदों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कराया
हाथरस: गौशाला का गोबर उठाने को लेकर नगर पंचायत मैंडू की अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन में जमकर कहासुनी हुई थी। अब बुधवार को अधिशासी अधिकारी ने कोतवाली हाथरस जंक्शन में 3 सभासदों के अलावा चेयरमैन के पुत्र पर अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए 4 नामजदों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
              मंगलवार दोपहर को गौशाला से गोबर उठाया जा रहा था, सूचना पर नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य के पुत्र देवेंद्र सिंह आर्य आदि लोग वहां पहुंच गए वहां मौजूद अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह से जमकर विवाद हुआ। बुधवार को अनामिका सिंह कोतवाली हाथरस जंक्शन पहुंची। जहां उन्होंने चेयरमैन पुत्र देवेंद्र सिंह आर्य, सभासद जाकिर हुसैन, कमल गोस्वामी और मदन मोहन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने चारों नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। चारों नामजद पर आरोप है कि अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि ईओ की तहरीर पर चेयरमैन के पुत्र व तीन सभासदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ नगर पालिका ने की कार्यवाही, 4100 रुपए वसूले
हाथरस: कोरोनावायरस महामारी के चलते नगर पालिका हाथरस द्वारा आज दिनांक 27 मार्च 2020 को 9:30 पर मास्क नहीं पहनने वालों  के खिलाफ एक विशेष अभियान हाथरस गेट थाने पर चलाया गया, मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया इस प्रकार कुल 4100 रुपये वसूले गए।
        नगर पालिका परिषद हाथरस एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अलीगढ़ रोड पर बिना मास्क पहने  बाहर निकले हुए व्यक्तियों का चालन किया। मौके  पर उप जिलाधिकारी महोदय, सीओ सिटी ,डॉक्टर विवेकानंद गंगवार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस, थाना प्रभारी हाथरस गेट मनोज शर्मा, यशू राज शर्मा नजूल निरीक्षक, आशीष अस्थाना, सोनू शर्मा, चंद्रांशु त्रिपाठी, दिनेश गुप्ता, श्रीपाल, राजेंद्र सिंह एवं पुलिस बल मौजूद रहा।


      
नगर पंचायत मेंडू में ईओ ने बिना नीलामी बेचा गौशाला का गोबर, चेयरमैन ने कोतवाली में दी तहरीर*
हाथरस: आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत मेंडू कि अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह ने सरकारी गौशाला का गोबर खाद सभी नियमों को ताक पर रखते हुए बिना टेंडर/नीलामी किए पंचायत कर्मी की मिलीभगत से बेच दिया जिसकी जानकारी मिलने पर चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य नगर पंचायत मेंडू ने अधिशासी अधिकारी को गोबर खाद बेचने से रोकने का प्रयास किया और जब वह नही मानी तो उनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी, वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध रूप से भरकर जा रहे गोबर को वापस गौशाला में ही उतरवा दिया।वहीं मामला दोनों मे इतना बढ गया कि फोन से ए डी एम साहब तक पहुंच गया अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह का कहना है कि गोबर खाद की नगरपंचायत से बेचने की रसीद कटी है तथा उसका पैसा भी जमा है।

हाथरस 26 मई 2020 (सूवि)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा लांच किए गए आरोग्यसेतु ऐप को डाउनलोड करने एवं ऐप के प्रयोग एवं जनसामान्य को जागरुक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
         जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उप निदेशक कृषि, समस्त ईओ अपने अधीनस्त तैनात समस्त कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होने जनपद में आ रहे प्रवासियों, आश्रय स्थल पर कोरनटाइन तथा होम कोरनटाइन किये गये व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करना सुनिश्चित करें।
     जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोग्य सेतु ऐप बहुत ही उपयोगी है। इस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करे। उन्होने सरकारी कर्मचारी/अधिकारियों को इस ऐप के बारे में बताया और कहा कि कार्यालय में आने वाले व्यक्तियो को इस ऐप के डाउनलोड के बारे में बताये और इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दे। उन्होने कहा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को इस ऐप की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार का यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि यह ऐप एंड्राइड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। आरोग्य सेतु ऐप अंग्रेजी और हिंदी समेत 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है। इसे अपने मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसका उपयोग किया जा सकता है।
         उन्होने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप के संबंध में एक दूसरे को जागरूक कर अधिक से अधिक ऐप को डाउनलोड कराया जाना सुनिश्चित करें एवं जन समान्य को इस ऐप को डाउनलोड कराते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस ऐप के डाउनलोडिंग की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए जनपद वासियों सें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाऊनलोड नही किये हैं वे तत्काल आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर ले साथ ही अपने मित्रगणों  आस-पड़ोस एवं परिवार जनों व सगे संबंधियों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करे। जिससे इस माहमारी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप हम सभी के लिए व हमारे परिवार जनों के लिए कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉक डाउन 4.0 का पूरी तरह पालन करे, घरों में रहे, सुरक्षित रहें।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, सीएमओं डा0 बृजेश राठौर, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज मिश्र, डीपीआरओ बनवारी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह, समस्त ईओं, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-------------------------------------------


       हाथरस के हसायन विकास खण्ड  गाँव बनवारीपुर मे भगवती पुत्र रामदास व हरेन्द्र पुत्र भगवान दास की दो भूसे की बुर्जी में आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुच कर आग पर काबू पाया।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*


       

एस डी एम विजय शर्मा ने कस्बा हसायन में मानक विपरीत खुल रही दुकानों को किया बन्द
कस्बा हसायन में लोक डाउन का उंल्लंघन कर रोस्टर के विपरीत दुकाने खुलने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी  सिकंदराराऊ विजय शर्मा , कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह , एसआई रामाधार यादव ने दुकानदारो के खिलाफ की कार्यवाही। वही उपजिलाधिकारी विजय शर्मा ने बिना मास्क लगाए दुकानों पर बैठे दुकानदारो को मास्क लगाने की हिदायत देते हुये। उनके खिलाफ कार्यवाही करने के दिये आदेश। और कहा कि ग्राहक व दुकानदारों का मास्क प्रयोग करना किया अनिवार्य। कस्बे में कराई वीडियो ग्राफी व वीडियोग्राफी के आधार पर दुकानदारो पर होगी कार्यवाही। और बताया कि यदि 10 वर्ष से कम व 65 वर्ष  से अधिक उम्र के व्यक्तियों के घरों से बाहर निकलने पर होगी कार्यवाही।


       
क्रिकेट मैच के दौरान चली गोली से हुई युवक की मौत के बाद पुलिस ने दो युवकों को पकड़ कर किया  खुलासा
हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव गिगला में विगत दिनों पूर्व क्रिके ट मैच के दौरान चली गोली से एक युवक की मौत हो गई थी जिनमें चार के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था जिसमें से दो युवक ब्रह्म प्रकाश उर्फ  ब्रह्मचारी, जीतू उर्फ जय किशोर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी सादाबाद योगेश कुमार ने बताया क़ी चार अपराधियों में दो को गिरफ्तार  किया गया है दो की तलाश जारी है अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल डीके सिसोदिया के अलावा उपनिरीक्षक अरुण  कुमार ,उपनिरीक्षक मुन्नालाल हेड कांस्टेबल मानिकचंद गौरव कुमारआदि मौजूद थे ।

जल्दबाजी के चक्कर में फ्लाईओवर के नीचे बने गड्ढे में गिरा बाइक सवार
हाथरस: जनपद के तालाब चौराहे पर जल्दी निकलने के चक्कर में फ्लाईओवर के नीचे गड्ढे में एक बाइक सवार गिर गया वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गनीमत रही कि युवक के कोई चोट नहीं आई यह सब जल्दबाजी के कारण हुआ।

लॉक डाउन के चलते घर पर ही अदा की ईद की नमाज,
हाथरस: लॉक डाउन के चलते प्रशासन की अपील पर उद्यमी एवं युवा समाजसेवी इं. जावेद राणा ने ईद की नमाज़ अपने परिवार के साथ घर पर ही अदा की और दुआ मांगी की मुल्क में फ़ैल रही इस महामारी से अल्लाह हमें जल्द से जल्द निजात दे और मुल्क में अमन और चैन बना रहे। साथ ही में सभी जनपदवासियो को ईद उल फ़ितर की मुबारकबाद देता हूँ और अपील करता हूँ कि प्रशासन के नियमों का पालन करे और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखे। उनके साथ इं. आसिफ़ राणा, सलीम खान, अहिल ख़ान आदि मौजूद थे।

आज दिनांक  25 मई 2020 को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने लॉक डाउन 4 के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं ईद के  त्यौहार  में  सुरक्षा, शांति तथा  कानून व्यवस्था  को बनाए  रखने के दृष्टिगत  मुरसान गेट ईदगाह, लाला का नगला सहित शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया।

हाथरस 25 मई 2020 (सूवि)। राजस्थान में रह रहे उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का सिलसिला अभी ट्राजिट कैम्प ( जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस ) से जारी है। यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से आज अपरान्हः 01ः45 बजे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0 पी0 सिंह तथा उप जिलाधिकारी सदर राम जी मिश्र उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------

हाथरस: जिलाधिकारी पीके लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद में 10 रिपोर्ट आई है। इसमें से 9 नेगेटिव और एक पॉजिटिव है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की बिहार हरियाणा और आगरा की हिस्ट्री है। उक्त व्यक्ति एक ड्राइवर है।

कोरोना covid-19 महामारी के कारण जब से देश मे लॉक डाउन हुआ गरीब मजदूर अशहाय जरूरत मंदों की जरूरतों को देखते हुए मदर टेरेसा फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद अरशद खान के निर्देश नुसार  चेयरमैन कुंवर राज बाबू गहलोत  जिला प्रभारी चोधरी बिजेन्द्र सिंह  जिला महासचिव दीपक राना ने रोजाना की तरह आज भी  23,5,2020 को राजा बाबू गहलोत के  आवास लाला के नगला पर  गरीब मजदूर अशहाय लोगो को चीनी दूध सेमइआलू टमाटर प्याज की  300 किट  वितरण की निशांत उपाध्याय बिलाल फारूकी ताविश राणा शकील अहमद सेफी आदि मौजूद रहे


      
सादाबाद के गांव नगला चांद में महिला की अज्ञात कारणों से हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सादाबाद: हाथरस जिले की  सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चांद में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है ।महिला की बहन ने बताया सभी लोग छत पर सो रहे थे रात को अचानक यह छत से उतर गई और कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली है सूचना मिलते ही कोतवाल  डी के सिसोदिया मय  फोर्स के मौके पर पहुंच गए वहीं महिला के परिजन भी आ गए हैं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।

60 वर्षीय कुंदनसिंह की गला काटकर निर्मम हत्या
आपको बता दें ,जनपद हाथरस के तहसील सिकन्दराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव बमनहार में कल रात को एक खेत में ले जाकर 60 वर्षीय वृद्ध कुंदनसिंह की अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी । हत्या की सूचना पर मृतक के परिजनों में चीख पुकार के साथ भारी कोहराम की स्थिति पैदा हो गई , सूचना पर कोतवाल प्रवेश राणा अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए बताते हैं कि मृतक के तीन बेटे हैं जो गाजियाबाद में नौकरी करते हैं, मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को संज्ञान में लेते हुए, पुलिस अधीक्षक ने बताया मृतक की हत्या धारदार हथियार से की गई है और मृतक के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर घटना की जांच करते हुए अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इं. जावेद राणा ने घर पर पड़ी जुमा अलविदा की नमाज, मुल्क में कोरोना वायरस के खात्मे की मांगी दुआ
हाथरस: लॉक डाउन के चलते शहर में रमजान के अखिरी जुमा की नमाज मस्जिदों में अदा नहीं की गई। इसकी जगह हर जुमा की तरह लोग घरों में जोहर की नमाज अदा की। यह फैसला कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से लिया गया है। शहरकाजियों व उलमा ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करें।
   इसके मद्देनजर शहर के युवा समाजसेवी इंजीनियर जावेद राणा ने अपने परिवार सहित आखिरी जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा की, और लोगों से अपील की है कि अपने घर पर रहकर ही इबादत करें और ईद को घर पर ही मनाए, सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें और कोरोनावायरस के खात्मे के लिए अल्लाह ताला से दुआ मांगे।

अब तक राजस्थान से आये कुल 8992 श्रमिकों सहित कुल 12440 श्रमिकों को उनके जनपदों में भेजा गया है। आज कुल 1447 श्रमिक भेजे गए है।

हाथरस 21 मई 2020 (सूवि)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा दिये गये निर्देशाों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे0 पी0 सिंह, द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये तैनात किये गये आर0 आई0 व लेखपालो को प्रवासी राहत मित्र ऐप के बारे में आज ई0डी0एम0 मनोज उपाध्याय ने आॅनलाइन प्रशिक्षण ई-गवर्नेन्स सेल कलेक्ट्रेट में दिया।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जे0 पी0 सिंह ने बताया है कि मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 08 माई 2020 दिन शुक्रवार को प्रवासी राहत मित्र ऐप का लोकार्पण किया। जिसे राजस्व विभाग, राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा तैयार कराया गया है। उन्होने कहा कि राहत आयुक्त कार्यालय के वेब पोर्टल पर प्रवासी व्यक्तियों के डाटा फीडिंग का कार्य चल रहा है। डाटा फीडिग के कार्य को अधिक सरल व सुविधा जनक बनाने तथा घर-घर जाकर डाटा संकलित करने के उददेश्य से राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रवासी राहत मित्र ऐप तैयार किया गया है। उन्होने कहा कि इस ऐप का उद्देश्य वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत बडी संख्या में अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी और विशेष कर उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी एवं आजीविका प्रदान करने में सहयोग करने के लिए इन प्रवासी नागरिकों का डेटा कलेक्शन करना है। सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आपस में सूचना का आदान प्रदान कर इन प्रवासी नागरिकों के रोजगार एवं आजीविका के लिए नियोजन एवं कार्यक्रम बनाने में मदद मिलेगी। इस ऐप के जरिए आश्रय केन्द्र में रुके हुए व्यक्तियों एवं किसी भी कारणवश अन्य प्रदेशों से सीधे अपने घरों को पहुंचने वाले प्रवासी व्यक्तियों का पूरा विवरण लिया जायेगा ताकि उत्तर प्रदेश में आने वाला कोई भी प्रवासी छूट न पाये। इस ऐप में व्यक्ति की मूलभूत जानकारी जैसे नाम, शैक्षिक योग्यता, अस्थायी और स्थायी पता, बैंक अकाउंट विवरण, कोरोना सम्बन्धित स्क्रीनिंग की स्थिति, शैक्षिक योग्यता और अनुभव, 65 से भी ज्यादा प्रकार के कौशल का विवरण एकत्र किया जायेगा। अन्य राज्यों से प्रदेश में आ रहे प्रवासी नागरिकों को दी जाने वाली राशन किट के वितरण की स्थिति भी इस ऐप में दर्ज की जायेगी। इस ऐप में डाटा डुप्लीकेशन न हो, इसके लिए यूनीक मोबाइल नम्बर को आधार बनाया गया है। इस ऐप की एक अन्य विशेषता यह भी है कि इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रभावी निर्णय करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों के डेटा को भी ऐप में अलग-अलग किया जा सकता है। ऐप के जरिए संग्रहित डेटा को राज्य स्तर पर स्थापित इंटीग्रेटेड इनफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम ूूू.तंींजनच.पद पर स्टोर किया जायेगा। इसका विश्लेषण कर प्रवासी नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ, उनके स्वास्थ्य की निगरानी एवं विशेष कर उनके कौशल के लायक भविष्य में नौकरी एवं आजीविका प्रदान करने में सहयोग किया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान ई0डी0एम0 मनोज उपाध्याय ने प्रशिक्षण ले रहे सभी कर्मचारियोें से डाटा फीडिग के दौरान लाभार्थी के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के लिये कहा। स्वयं आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर ले एवं अपने मित्रगणों  आस-पड़ोस, परिवार जनों व सगे संबंधियों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करे।
प्रशिक्षण के दौरान ए0एल0आर0ओ0 लियाकत अली व एल0आर0सी रनवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------

बांग्ला कॉलेज से हजारों रुपए का सामान हुआ चोरी
हाथरस: सेठ फूलचंद बावला डिग्री कॉलेज का चौकीदार रोजाना की भांति ताला लगाकर कॉलेज बंद करके गया था। बताते हैं कि रात को अज्ञात चोर आए और बी. एड कंपाउंड का सरिया तोड़कर उसमें रखा हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए। सुबह जब चौकीदार कॉलेज आया तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसने घटना की जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी सूचना पाकर प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ के लोग कॉलेज पहुंच गए जहां संबंध में थाना हाथरस गेट पुलिस को तहरीर दी गई पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संस्कार वेलफेयर सोसाइटी लगातार भोजन के साथ साथ बांट रही राशन सामग्री
हाथरस: आज कोरोनावायरस के चलते पिछले 58 दिन से भारतवर्ष लॉक दाम है जिसकी वजह से बहुत से व्यक्तियों के कार्य बंद पड़े हुए हैं जिस कारण उन्हें भोजन पानी आदि की व्यवस्था नहीं हो पा रही हाथरस में संस्कार वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी लगातार लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं परंतु उसके बावजूद कुछ मध्यमवर्गीय परिवार ऐसे हैं जो भोजन मांगने में जगते हैं उनको देखते हुए संस्कार वेलफेयर सोसाइटी कई दिनों से राशन भी उपलब्ध करा रही है जिससे उनको भोजन उपलब्ध हो सके आज संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के मानसू बंसल द्वारा कुछ व्यक्तियों को राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई जिससे उनकी उम्र संबंधी समस्या दूर हो सके प्रतिदिन की भांति गोपेश्वर तालाब चौराहा नगर पालिका रमनपुर गढ़ी तमन्ना इत्यादि जगहों पर भोजन वितरित किया गया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष उपदेश कौशिक, दीपक भारद्वाज, योगेश वशिष्ठ, शैलेंद्र सांवलिया, हिमांशु बंसल, लोकेश अग्रवाल, मनमोहन, लखन सिंह, बंटी पंडित, वैभव गोयल, प्रवीण वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद रहे।


आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठ वह ईमानदारी की शपथ ग्रहण कराई गई
हाथरस: आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस एवं पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, समस्त शाखाओं एवं समस्त थानों पर नियुक्त अधि0/कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ डटे रहने तथा शान्ति एवं सामाजिक सद्भाव कायम करने की शपथ ग्रहण की गई ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा लॉकडाउन का कडाई से पालन कराने हेतु थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर की जा रही है चेकिंग तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु क्षेत्रीय नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिग रखने एवं घरो से अनावश्यक बाहर न निकलने व मास्क पहनने हेतु की जा रही है अपील।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को सट्टे की खाईबाडी करते हुए कुल 1400 रूपये नगद व पर्चा सट्टा सहित गिरफ्तार किया गया ।


       
हाथरस हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने मैन बाजार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों  व संभ्रात लोगों के साथ बैठक कर  लॉक डाउन के बारे में  जानकारी दी इसके साथ ही बताया कि जिला अधिकारी महोदय ने लॉक डाउन 4 के नये नियम बताए कोतवाली प्रभारी ने अपील की कि कस्वे में कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें व लॉक डाउन 4 के नियमों का पालन करें। कोरोना योद्धा कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह,एस एस आई राकेश कुमार सिंह, एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह,एस आई सी पी सिंह, एस आई रामाधार यादव, एस आई फुलरी सिंह राणा आदि का व्यापार मंडल के पदाधिकारी बसंत कुमार वर्मा(पिंटू), राहुल वार्ष्णेय,नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर व आदि व्यापारियों ने फूल माला पहनाकर व साल उढ़ा कर स्वागत सम्मान किया।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*

सासनी कोतवाली में धर्म गुरुओं के साथ हुई बैठक, घर पर ही त्यौहार मनाने की अपील की गई
हाथरस: श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में एसडीएम सासनी, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी सासनी द्वारा लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं अलविदा की नमाज तथा आगामी ईद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों/धर्मगुरुओ के साथ बैठक कर लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर त्यौहार मनाने की अपील की गई ।


       
सासनी कोतवाली में ईद के पर्व पर पीस मीटिंग की गई उपजिलाधिकारी हरि संकर यादव सी ओ राम शब्द यादव प्रभारी अश्वनी कौशिक व समस्त स्टाफ व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही जिसमें लोक डाउन के चलते ईद की नवाज को मस्जिद में न पढ़ी जाय और घर पर ही पढ़ी जाय और सुरक्षा के भी दिशा निर्देश दिये।

हाथरस के चारों हॉटस्पॉट एरिया कल से खुलेंगे-जिलाधिकारी
हाथरस: जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि जनपद के जो चारों हॉटस्पॉट थे सीकना पान गली, लाला का नगला, ओढ़पूरा सभी हाथरस शहर और मोहल्ला विष्णुपुरी सासनी हॉटस्पॉट समाप्त कर दिए गए हैं। दिनांक 22 मई से इन सभी क्षेत्रों में लॉक डाउन 4.0 की जनपद की गाइड लाइन के अनुसार अनुमन्य गतिविधियां संचालित होंगी। अब यह इलाके ग्रीन जोन में आ गए हैं। अब इन इलाकों में सभी प्रकार की गतिविधियां सामान्य प्रकार से दिए गए रोस्टर के अनुसार चलेंगी।


हाथरस: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा प्रवासी मजदूरों की सुविधा के लिए उनको घर तक पहुंचाने हेतु 1000 बसों को प्रदेश सरकार को सुपुर्द करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी जुबेर खान विवेक बंसल सीएलपी के पूर्व नेता प्रदीप माथुर आदि वरिष्ठ राष्ट्रीय पार्टी नेता पर बॉर्डर पर पहुंचे वहां प्रदेश के पुलिस प्रशासन द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया गया नेक कार्य के लिए नेताओं को गिरफ्तार किया गया प्रदेश सरकार का तानाशाही रवैया यहीं पर खत्म नहीं हुआ आगरा पुलिस लाइन आदि जगह जगह कांग्रेस के नेताओं को रखा गया।
 कार्यकर्ताओं को मिलने भी नहीं दिया गया हाथरस के जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य आगरा के जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित प्रदेश महामंत्री शबाना खंडेलवाल आदि नेताओं को पुलिस लाइन पर 5 घंटे बंद कर दिया गया वरिष्ठ नेताओं से मिलने नहीं दिया गया इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लखनऊ भेजना सरासर अन्याय है उक्त घटनाओं को लेकर शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम व जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के संयुक्त नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया।


हाथरस/ सिकंदराराऊ ----कल किसान नेता निशान्त चौहान ने अंतिम हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 871 वीं जयंती देश में चल रहे कोरोना वायरस जैसी महामारी में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाजीदपुर में अन्नपूर्णा गेस्ट हाउस पर मनाई हवन यज्ञ कर हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के छवि चित्र पर   के सामने दीप प्रज्वलित व तिलक लगा कर फूलमाला पहना कर देश को कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाई। किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास में एक बहुत ही अविस्मरणीय नाम है हिदुत्व के योद्धा कहे जाने वाले चौहान वंश में जन्मे पृथ्वीराज आखिरी हिन्दू शासक भी थे महज़ 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने पिता की मृत्यु के पश्चात दिल्ली और अजमेर का शासन संभाला।पृथ्वी राज को राय पिथोरा भी कहा जाता है श्री चौहान ने कहा कि पृथ्वीराज बाल अवस्था से ही कुशल योद्धा थे जिन्हें शब्दभेदी विद्या में महारथ हासिल थी।युवा समाज सेवी नीरज पुंढीर ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध में हराकर दया का परिचय देते हुए 17 वार जिंदा छोड़ दिया था किन्तु अंत में जयचंद के द्वारा किये गए विश्वासघात से पराजित हुए। समाज सेवी रोहित राघव ने कहा कि अंतिम हिन्दू शासक पृथ्वीराज चौहान ने गौरी द्वारा बंधक बनाए जाने पर अपने मित्र चंदबरदाई के द्वारा सुनाई गये "चार बांस चौबीस गज अंगुल अस्ट प्रमाण" "ता ऊपर सुल्तान है मत चुके चौहान" के साथ ही शब्दभेदी वांड चलाते हुए मुहम्मद गौरी के सिर को धड़ से अलग कर मौत के घाट उतार दिया था।जयंती मनाने वालों में सोनू चौहान,श्याम सुंदर गुप्ता,प्रदीप चौहान, आकाश तोमर, आनंद पुंढीर, रामू पुंढीर,आशीष पुंढीर, लोकेश टाइगर,उदय पुंढीर,विपुल गौर,अनुराग तोमर,राजेश पुंढीर आदि लोग उपस्थित रहे ।   
रिपोर्ट--सुशील कुमार

 हाथरस/ सिकंदराराऊ के ग्राम रतीभानपुर में विद्युत कर्मियों की लापरवाही से गई एक युबक की जान ।
बता दें कि सिकंदराराऊ तहसील के ग्राम रतीभानपुर में एक युवक कुसुम पाल पुत्र सोहन सिंह सुबह अपने खेत पर पानी लगाने के लिए गया। वहीं विद्युत कर्मियों की लापरवाही से 11000 की लाइन के तारों को ना देखने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों मैं भारी आक्रोश दिखा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
रिपोर्ट-----सुशील कुमार 

हाथरस 19 मई 2020 (सूवि)। लॉक डाउन 04 के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज प्रातः 11ः00 बजे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बाजारो/मार्केट को खोले जाने के संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
      जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सामाजिक दूरी को बनाना है। दुकानों के खुलने का समय सभी की सहमति से प्रातः 9ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी दुकान चाहे वह किसी भी प्रकार की हो वह प्रातः 9ः00 बजे से पूर्व नहीं खोली जाएगी। यदि कोई भी दुकान 9ः00 बजे से पूर्व खुली पाई गई तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
        जिलाधिकारी ने जनपद हाथरस के नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में स्थित बजारों/दुकानों को खोले जाने के संबंध में अवगत कराया है कि आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं के अन्तर्गत आने वाली सभी दुकानें यथा दूध, दवा, सब्जी, किराना स्टोर्स एवं मिठाई व बेकरी की दुकाने दिन सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खोली जायेगी। इसी प्रकार घरेलू एवं पारिवारिक उपयोग की वस्तुओं/सामान की दुकाने जैसे रेडीमेड गारमेन्ट्स, वस्त्रालय एवं साड़ी, जूते व चप्पल की दुकान, बुक स्टेशनरी, ज्वैलरी शाॅप, टेलरिंग, कास्मेटिक्स एवं जनरल स्टोर बर्तन, बैग व अटैची से सम्बन्धित दुकाने मंगलवार, गुरूवार तथा शनिवार को प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खोली जायेगी। कंस्ट्रक्शन कार्य का सामान, विभिन्न घरेलू/वाणिज्यिक सामान आदि की दुकानें जैसे मोबाइल की दुकान, हार्डवेयर/पेन्ट (कलर), सेनेटरी, लोहे की दुकान, साइकिल की दुकान, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक्स आॅटोमोबाइल्स/आॅटों गैरेज प्रिटिंग प्रेस एवं फ्लेक्स पिं्रटिंग चश्में की दुकान तथा फर्नीचर की दुकाने दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को समय प्रातः 09ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक खोली जायेगी। उन्होंने कहा कि दूध, सब्जी तथा दवा की दुकानें रविवार को प्रतिदिन की तरह निर्धारित समयानुसार खोली जायेगी, इसके अलावा सभी प्रकार की दुकानों के खुलने पर रविवार को पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है अर्थात दूध, सब्जी तथा दवा की दुकानों के अलावा रविवार को जनपद में साप्ताहिक बंदी रहेगी।
     बैठक के दौरान उद्योग बंधुओं द्वारा अपने अपने सुझाव व्यक्त किए गयें। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए प्लान तैयार किया जाएगा जिससे कि लोगों को किसी भी प्रकार को कोई समस्या न हो।
     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व जे0पी0 सिंह, उप जिला अधिकारी सदर रामजी मिश्र, उप जिला अधिकारी सासनी हरिशंकर यादव, उप जिला अधिकारी सिकंदराराऊ विजय शर्मा, उप जिलाधिकारी सादाबाद राजेश कुमार, ओसी कलेक्ट्रेट राजबहादुर सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग अधिकारी दुष्यंत कुमार, एआरटीओ नीतू सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

*रोटरी क्लब सासनी द्वारा पिछले 15 दिनों से सासनी के क्वारन्टीन सेंटर प्रकाश अकादमी और सीमैक्स इंटरनेशनल स्कूल में सुबह, शाम बच्चों के लिए ताजा दूध की व्यवस्था कराई गई।* सासनी की स्थितियों से अवगत रहते हुए यह कार्य सीधे रूप से दूधिया द्वारा ही कराया गया, जिससे लॉकडाउन के समय में क्लब द्वारा किसी भी प्रकार का उलंघन न हो यह जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई और आगामी कार्यक्रम जिसमें सासनी में मास्क वितरण कराया जाने की भी जानकारी दी गई। इसी के साथ बिना किसी पदाधिकारी की उपस्तिथि के कुछ और जरूरतमंद लोगों को *राहत सामिग्री के 50 पैकेट्स* वितरित किये गये, यह कार्य कोरोना से चल रही आपदा के चलते रोटरी क्लब द्वारा *सातवें चरण* में किया गया, जिसमे 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 3 किलो चावल,1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम चाय आदि के पैकेट्स बाँटे गए, यह जानकारी क्लब सचिव विकास सिंह ने दी और कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर समयनुसार करते रहेंगे।

गांव मे प्लासिटिक की वोरी मे  रखकर मीठ बेच रहे दो लोगों को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिकनंदराराऊ / कोतवाली के गांब कपसिया मे मीट बेचने गये दो लोगों को गांब के वासिंदो ने पकड कर मामले सूचना पुलिस को दी सूचना पर पंहुची पीआरवी ने मय मीठ के दोनो को पंहुचाया कोतवाली बताया जाता हे कि आज गांब कपसिया मे दो लोग प्लासटिक की वोरी मे रखकर  मीठ बेचने गये थे और नूर मोहम्द के घर के पास खडे थे  जिसकी भनक गांब के कुछ लोगों मे लगी तो उनहोनें दोनो को टोका तो दोनो लोग मांस को लेकर भागने लगे तभी ग्रमीणों ने भाग कर दोनो को पकड लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होने वताया कि हम लोग पशु को चोरी करके   मीठ बेचते हें दो तीन बार इसी तरह यंहा पर बेच चुके हें ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी मोके पर पंहुच गई और दोनो को मय मांस के गिरफ्तार कर लिया हे पुलिस पूछताछ मे इन्होने अपने नाम चाहत पुत्र इस्लाम नवी निवासी पुरदिनगर २ बबलू पुत्र साबिर निवासी सिकनंदराराऊ मोहल्ला नोखैल वताया इन दो के खिलाप विवेक शील राघव और प्रेम सिह निवासी कपसिया ने कार्यवाही करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है ।
रिपोर्ट--- सुशील कुमार

टिंबर व्यापारी पर दर्ज हुई एफआईआर को लेकर एडीएम से मिले भाजपा नेता वासुदेव माहौर, पूर्व चेयरमैन डोली माहौर व अमित भौतिका
हाथरस: टिम्बर व्यापारी ज्ञानेंद्र अग्रवाल के खिलाफ सीएमओ द्वारा कराई गई एफआईआर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश परिषद की सदस्य व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डॉली माहौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल हाथरस एडीएम से मिला। जिसमें व्यापारी के खिलाफ कराई गई F I R. को निरस्त करने की मांग की गई तथा प्रदेश परिषद की सदस्य श्रीमती डॉली माहौर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया। जिसमें व्यापारी के खिलाफ हुई एफआईआर को तुरंत निरस्त कराने की मांग की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में अनुसूचित मोर्चा के ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष बासुदेव माहौर, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष, अग्रवाल सभा रजिस्टर्ड हाथरस के पूर्व महामंत्री अमित भौतिका एवं मुबीन खान महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा मौजूद थे।


       
नर्स ने किया गर्भवती महिला का ऑपरेशन, महिला की हुई मौत, पति ने लगाया हत्या का आरोप
सिकन्दराराऊ: कस्बा के मोहल्ला नया गंज स्थित अनिल हॉस्पिटल में संजय कुमार अपनी पत्नी सुमन देवी उम्र करीब 25 वर्ष जो कि 4 माह की गर्भवती थी पेट में अचानक दर्द होने के बाद उसे अनिल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां हॉस्पिटल की मुख्य डॉक्टर वहाँ नहीं थी। हॉस्पिटल की नर्स ने सुमन देवी का उपचार शुरू कर दिया। उपचार के दौरान सुमन की मृत्यु हो गई। पति संजय ने उक्त हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ कोतवाली सिकंदराराऊ में तहरीर दी है।
        आपको बता दें कि सिकंदराराऊ में कई अस्पताल ऐसे भी संचालित हैं जहां डॉक्टर की अनुपस्थिति में वहां का लोकल स्टाफ ही लोगों का उपचार करते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी को ऐसे हॉस्पिटल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

हाथरस में एक और मिला करोना संक्रमित व्यक्ति, संख्या हुई 20
हाथरस: आज 9 और सैंपल की रिपोर्ट आई है। जिसमें 8 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है तथा 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति सूरत से आया है और पहले से ही हमारे द्वारा quarntine सेंटर में रखा हुआ है। बाहर से जितने भी लोग आ रहे है, उसमें से 20-25 लोगों की हम रैंडम सैम्पलिंग कराते है। उसी में यह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।

आज भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्य्क्ष शरद माहेश्वरी आज नगर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय के साथ कोरोना पीड़ित ब्यापारी ज्ञानेंद्र अग्रवाल के परिबार के खिलाफ हाथरस सी एम ओ ने जो नितांत गलत रिपोर्ट दर्ज कराई है बह बापस हो ,और दूसरा विषय प्राइवेट स्कूलों के संचालकों द्वारा अभिभाबको के मोबाइल पर फीस के लिए दबाब बनाया जा रहा है इस संकट की घड़ी मे घोर अन्याय ,ब पाप कर रहें हैं शरद माहेश्वरी ने कहा जिलाधिकारी महोदय आप से अनुरोध है कि उक्त विषयों पर गम्भीरता से संज्ञान लें  ,शरद माहेश्वरी ने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि प्रत्येक स्कूलों की अभिभाबक संघ की कमेटी होती है ,स्कूल कमेटी के सभी सदस्यों के साथ एक बारी बारी से एक बैठक की जाए जिसमें इस फीस मांफी को लेकर मनन किया जाए ,और इस जनहित के कार्य को अपने माध्यम से पूरा कराएं ,कल भी एक इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 3 माह की फीस मांफ की है ,उन से भी प्रेरणा लें

रेवाड़ी से 3 दिन लगातार चलने के बाद प्रवासी मजदूर पहुंचे हाथरस
हाथरस: कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते प्रधानमंत्री द्वारा देश में लॉक डाउन किया गया है, जिसके चलते अन्य प्रदेशों में मजदूरी करने गए प्रवासी मजदूर अपने घर लौटने की होड़ में लगे हुए हैं। जिसे लेकर मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं, सरकार द्वारा इन मजदूरों को सुरक्षित अपने घर तक पहुंचाने हेतु रेल सेवा व सरकारी बस सेवा भी चालू की गई है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी प्रवासी मजदूरों की परेशानियां कम होती नहीं नजर आ रही। मजदूरों का पैदल पलायन अभी भी जारी है। यह लोग भूखे प्यासे अपने बच्चों के साथ पैदल ही घरों की ओर निकल चुके हैं। हाथरस में कुछ प्रवासी मजदूर देखने को मिले जिनसे पूछताछ के बाद पता चला कि वह रेवाड़ी से पैदल अपने घर की ओर जा रहे हैं।

प्रवीण वार्ष्णेय ने स्कूली बच्चों की तीन माह की फीस माफ़ी हेतु मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन,
हाथरस: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन ओसी कलेक्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने स्कूल में बच्चों की 3 महीने की फीस माफ करने की अपील की। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के चलते हर वर्ग के लोगों के रोजगार ध्वस्त हो गए,साथ ही जीवन यापन करने के लिए भी पर्याप्त धनराशि नहीं है। जिसको देखते हुए सभी विद्यालय संचालकों द्वारा लोगों से आगामी 3 माह की फीस माफ की जाए।

राजस्थान से आने वाले प्रवासी मजदूरों को जिला स्टेडियम मुरसान से उनके जनपदों हेतु रवाना किया जाना है जिसके लिए श्रीमान जिलाधिकारी हाथरस एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्था कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |


       
भारतीय जनता पार्टी हाथरस की नगर मंत्री ब प्रधानाचार्य सेंट जोन्स स्कूल  सुचेता जॉन द्वारा इस लोक डाउन मे लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अपने विद्यालय सेंट जॉन्स स्कूल मोहनगंज हाथरस की हाथरस जिले मे सबसे प्रथम  लोक डाउन के दौरान बंद स्कूल की 3 माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी के द्वारा आधिकारिक रूप से दी गई ,सुचेता जॉन के इस जनहित मे लिए गए फैसलें का भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा सराहना की गई शहर अध्य्क्ष शरद माहेश्वरी ने सभी स्कूल संचालकों से विनम्र अपील की है कि सुचेता जॉन से प्रेरणा लें ,और इसी प्रकार राष्ट्र हित ,जनहित मे ऐसा अच्छा कार्य करें , सराहना करने वालों मे अशोक गोला ,कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय ,हरीश सेंगर,मोहित शर्मा,रमेश राजपूत ,वीरेंद्र गुप्ता कप्तान ,अर्जुन वाल्मीकि आदि ने सुचेता जॉन के फैसले का स्वागत किया।

थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नवल नगर में अज्ञात कारणों से एक युवक ने पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी होते ही परिजन उस जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुरसान पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को सट्टे की खाईबाडी करते हुए पर्चा सट्टा व नगद रूपयों सहित गिरफ्तार किया गया।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.