हाथरस: तहसीलदार निधि भारद्वाज ने पुलिस टीम के साथ कस्बा में दो थोक व्यापारियों के यहां छापेमारी कर बीड़ी व गुटखा बरामद किया। तहसीलदार की इस कार्रवाई से कस्बा के व्यापारियों में खलबली मच गई। तहसीलदार व पुलिस ने कारोबारियों को भी सामान के साथ थाने ले आई। घंटों चली उठापटक के बाद शाम को कारोबारियों के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने के मामले में धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई। तहसीलदार की कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल कस्बा में महावीर ट्रेडर्स पर माचिस व बीड़ी का थोक कारोबार होता है। गुरुवार की सुबह तहसीलदार ने पुलिस के साथ महावीर ट्रेडर्स पर छापामार तहसीलदार ने बीड़ी के 189 कार्टून तथा गाड़ी जप्त कर थाने में जमा कराई है। चारों लोगों के विरुद्ध धारा 188 की कार्रवाई की।
Post a Comment