आटा चक्की संचालक से फर्जी एसडीएम बनकर मांगे 1 लाख रुपये, पुलिस ने भेजा जेल

आटा चक्की संचालक से फर्जी एसडीएम बनकर मांगे 1 लाख रुपये, पुलिस ने भेजा जेल
सिकन्दराराऊ: कस्बा पुरदिलनगर में एक युवक फर्जी एसडीएम बनकर पहुंच गया और आटा चक्की संचालक से ₹100000 की मांग करने लगा। जब दुकानदार ने रुपए देने से मना कर दिया तो युवक ने जान से मारने की धमकी दे दी।
       कस्बा पुरदिलनगर के एक मोहल्ला निवासी युवक आटा चक्की चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है सोमवार की शाम को उसके पास चक्की पर एक युवक पहुंचा और खुद को एसडीएम सासनी बताने लगा तथा चक्की संचालक से ₹100000 भी मांग करने लगा। उक्त युवक द्वारा रुपए मांगने पर चक्की संचालक को शक हुआ और उसने रुपए देने से इनकार कर दिया रुपए न मिलने पर युवक आग बबूला हो गया और अभद्रता करने लगा। शोरगुल होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अपने आप को एसडीम बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आदित्य पुत्र देवेंद्र निवासी राधा नगर कॉलोनी सिकंदराराऊ बताया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.