प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 15 अप्रैल से दिया जाएगा निःशुल्क 5 किलो चावल प्रति यूनिट

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 15 अप्रैल से दिया जाएगा निःशुल्क 5 किलो चावल प्रति यूनिट
हाथरस 06 अप्रैल 2020: जिला पूर्ति अधिकारी, सुरेन्द्र यादव ने बताया है कि शासन द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ के अन्तर्गत सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रत्येक व्यक्ति/यूनिट 05 किग्रा0 के अनुसार निःशुल्क वितरण कराने हेतु चावल का आवंटन जनपद को प्राप्त कराया गया है, जिसका वितरण दिनांक 15.04.2020 से 26.04.2020 के मध्य राशनकार्ड धारकों को किया जायेगा। यहाँ यह भी अवगत कराना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय कार्डधारकों को भी पात्र गृहस्थी कार्डधारकों की भांति प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। वितरण के समय जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा नामित पर्यवेक्षण अधिकारी अपनी उपस्थिति में उपरोक्त चावल का निःशुल्क वितरण करायेंगे।
  अतः जनपद के समस्त पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि इस 15.04.2020 से 26.04.2020 के मध्य माह अप्रैल, 2020 के लिये उपरोक्तानुसार प्रति यूनिट 05 किग्रा0 चावल की मात्रा संबंधित उचित दर विक्रेता से निःशुल्क प्राप्त करें।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.