हाथरस/ सिकंदराराऊ --कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में जब सरकार द्वारा भारत में सम्पूर्ण lockdown किया गया है तो ऐसे में कोई गरीब व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे , उसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश में जगह जगह गरीब परिवारों तक खाना पहुंचाया जा रहा है ।
नर सेवा नारायण सेवा के वाक्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ भी इस राष्ट्रसेवा के यज्ञ में सहयोग दे रहा है और सिकन्दराराऊ में गरीब परिवारों में हर रोज खाना पहुंचाया जा रहा है और लोगों को कोरोना से बचाव की सावधानियां भी बताई जा रही हैं ।
इसी क्रम में कल शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां , दमदपुरा , गिहारा बस्ती , बाल्मीकि बस्ती , भूतेश्वर तथा ईदगाह रोड पर गरीब परिवारों में भोजन वितरण किया गया ।
भोजन वितरण में प्रवीन वार्ष्णेय , प्रदीप गर्ग , निशान्त पण्डित , विनोद गुप्ता , नीरज वैश्य , वरुण माहेश्वरी , मनोज वार्ष्णेय , कमलेश शर्मा ,रानू पण्डित , दिव्येश वार्ष्णेय , गजेंद्र गुप्ता , आशीष शर्मा , राधे वार्ष्णेय आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे । रिपोर्ट--सुशील कुमार
नर सेवा नारायण सेवा के वाक्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ भी इस राष्ट्रसेवा के यज्ञ में सहयोग दे रहा है और सिकन्दराराऊ में गरीब परिवारों में हर रोज खाना पहुंचाया जा रहा है और लोगों को कोरोना से बचाव की सावधानियां भी बताई जा रही हैं ।
इसी क्रम में कल शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां , दमदपुरा , गिहारा बस्ती , बाल्मीकि बस्ती , भूतेश्वर तथा ईदगाह रोड पर गरीब परिवारों में भोजन वितरण किया गया ।
भोजन वितरण में प्रवीन वार्ष्णेय , प्रदीप गर्ग , निशान्त पण्डित , विनोद गुप्ता , नीरज वैश्य , वरुण माहेश्वरी , मनोज वार्ष्णेय , कमलेश शर्मा ,रानू पण्डित , दिव्येश वार्ष्णेय , गजेंद्र गुप्ता , आशीष शर्मा , राधे वार्ष्णेय आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे । रिपोर्ट--सुशील कुमार
Post a Comment