सिकन्दराराऊ में कचौरा चौकी प्रभारी व उनकी टीम का किसान नेता निशांत चौहान का किया स्वागत

हाथरस/ सिकंदराराऊ: आज कोई भूँखा ना सोये कि मुहिम को पिछले 28 दिनों से निरन्तर चलाकर जरूरतमन्दों को घर घर राशन व भोजन पहुंचा रहे किसान नेता निशान्त चौहान ने युवा समाज सेवी पवन ठाकुर के नेतत्व में सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे कचौरा चौकी प्रभारी हेमंत राघव,कॉन्स्टेबल सन्नी चौधरी,अजय यादव,पुष्पेंद्र यादव का पुष्पवर्षा कर माला पहना कर भव्य स्वागत किया। साथ ही कचौरा नगर में जरूरतमंद व निराश्रितों को सूखा राशन वितरण किया।श्री चौहान ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में दिन रात कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों,सफाई कर्मियों,बैंक कर्मियों का योगदान सराहनीय है जिसमें सभी को मिलकर सासन व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।सभी का माला पहना कर भव्य स्वागत किया।किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि सम्पूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का सभी को पालन कर घरों में रहने की अपील की।साथ ही लोगों से बाहर से आने वाले व्यक्ति की तुरन्त प्रशाशन को सूचना देनी का आहवाहन किया। युवा समाज सेवी नीरज पुंढीर ने कहा कि हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना हैं तभी भारत जीतेगा कोरोना हारेगा।युवा समाज सेवी निशान्त पंडित, आनंद पुंढीर,अतिन पुंढीर उर्फ रामू,नीरज पुंढीर,पार्थ चौहान,मोनू राजौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट---सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.