हाथरस में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुल सकेंगे जन सेवा केंद्र(CSC), सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान

हाथरस में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुल सकेंगे जन सेवा केंद्र(CSC), सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान
हाथरस 17 अपै्ल 2020 (सूवि)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह ने बताया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी महामारी की समस्या से निपटने हेतु प्रदेश में लाॅकडाउन चल रहा है, परन्तु जो दिहाड़ी मजदूर पूर्णतः व्यावसायिक गतिविधियों पर निर्भर रहने वाले समाज के व्यक्ति एवं किसान है, उनको विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यतः गेंहूं विक्रय, राशनकार्ड, श्रम पंजीकरण आदि के आवेदन आंनलाइन करने की आवश्यकता को देखते हुए जनहित में जनपद के समस्त जन सेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 केन्द्र संचालकों को प्रातः 07 बजे से दोपहर 11ः00 बजे तक सोशल डिस्टेंन्सिंग का ध्यान रखते हुए जन सेवा केन्द्र खोले जाने के सशर्त अनुमति प्रदान की जाती है। साथ ही जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा शासन से निर्धारित शुल्क ही आम जन मानस से लिया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
--

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.