अलीगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव हाथरस के सासनी में रुक कर था, सासनी के 14 लोग किए गए क्वॉरेंटाइन

अलीगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव हाथरस के सासनी में रुक कर था, सासनी के 14 लोग किए गए क्वॉरेंटाइन
हाथरस: अलीगढ़ में मिले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पर हाथरस के जिला प्रशासन में खलबली मच गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर अलीगढ़ से हाथरस जिले में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए। देर शाम उप जिला अधिकारी हरिशंकर यादव, क्षेत्राधिकारी राम शब्द यादव व प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक दल बल सहित हनुमान चौकी स्थित जनपद की सीमा पर पहुंचे। तत्काल बैरियर लगाकर सभी वाहनों का आवागमन बंद किया। दरअसल प्रशासन को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से एक व्यक्ति का सासनी के मोहल्ला पलटन में रुक हुआ था। इस कारण यह खबर गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। प्रसाशन तत्काल एक्शन में आया और संसय के आधार पर 14 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया। जिसमें अन्नू बेगम उर्फ बुआ, सलीम, साहिल खान, समीर, मुस्कान, कुर्सी, अरबिया, हिना, संजीदा, कल्लू, नाहिद, शाहरुख, तरानुम व राजा शामिल हैं। इनमें बच्चे व महिलाएं भी हैं। जिन्हें सासनी के प्रकाश एकेडमी विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.