हाथरस/ सिकंदराराऊ ---आज किसान नेता निशान्त चौहान ने हमारा उद्देश कोई भूँखा ना रहे की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सिकन्दराराऊ क्षेत्र से मिल रहे अपार जन सहयोग से बाजीदपुर,खिजरपुर, नगला भानचंद, देवीपुर में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से देश में हुए लॉक डाउन में गरीब जरूरत मन्द दिहाड़ी मजदूरों व वुजूर्गों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवा कर मास्क वितरण कर सोसल डिस्टेंस के बारे में जानकारी देकर सभी जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी व सूखा राशन (चावल,आटा, आलू और अन्य खाद्य) सामग्री को वितरण किया।श्री चौहान ने ने लोगो से देश में चल रहे लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील की।ओर कहा कि सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना को हराना है युवा समाज सेवी आकाश तोमर ने कहा कि क्षेत्र में जिस जरूरतमंद के पास भोजन या राशन नही है बो हमसे संपर्क करें उन तक हमारी टीम भोजन और राशन पहुंचाने का काम करेगी।वितरण करने वालों में युवा समाज सेवी आंनद पुंढीर, नीरज पुंढीर,आकाश तोमर,पुष्पेंद्र पुंढीर,अनुराग तोमर,डॉ सुनील पुंढीर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट --सुशील कुमार
रिपोर्ट --सुशील कुमार
Post a Comment