आगरा में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगरा टोल प्लाजा से पूर्व हाथरस की सीमा पर लगे बैरियर का किया निरीक्षण

आगरा में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगरा टोल प्लाजा से पूर्व हाथरस की सीमा पर लगे बैरियर का किया निरीक्षण
हाथरस: कोरोना संक्रमण के चलते जनपद में किए गए लॉक डाउन की यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देशय से आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं गौरव बंसवाल ने संयुक्त रूप से तहसील सादाबाद में हाथरस आगरा हाईवें के टोल प्लाजा के समीप बरौस में हाथरस-आगरा सीमा पर बनाये गये चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब सही पाया गया।
      जिलाधिकारी ने कोविड-19 वायरस की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिये कि लाॅकडाउन का पालन पूर्णतः कराया जाये। आने जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जाये तथा जनपद की सीमा में बिना अनमति के दूसरे राज्यों एवं जनपदों के वाहनों तथा लोगों को प्रवेश न दिया जाये। उन्होने कहा कि अन्य रास्तो/मार्गो से आने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की जाये। जनपद की सीमा के ग्राम प्रधानों का सहयोग लेते हुए लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराया जाये जो व्यक्ति अन्य रास्तों से आते है वहाॅ पर चैकिंग की जाये। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सादाबाद, एस.एच.ओ. सादाबाद, सी.ओ. सादाबाद उपस्थित रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.