आर एस एस के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचा रहे गरीबों को राशन

हाथरस/  सिकंदराराऊ --सेवा कार्य ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहचान है ।
कोई भी आपदा हो संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से जन सेवा में लगे रहते हैं ।
वर्तमान समय में वैश्विक आपदा कोरोना महामारी से भारत सहित सारी दुनिया जूझ रही है ।

तो अपने सेवा कार्य के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में गरीब परिवारों तक जरूरी सामान निरन्तर पहुंचा रहा है ।

इसी क्रम में कल शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां , दमदपुरा , गिहारा बस्ती , बाल्मीकि बस्ती , भूतेश्वर तथा ईदगाह रोड पर गरीब परिवारों में भोजन वितरण किया गया ।

भोजन वितरण में प्रवीन वार्ष्णेय , प्रदीप गर्ग , निशान्त पण्डित , गजेंद्र चक , विनोद गुप्ता , नीरज वैश्य , वरुण माहेश्वरी , मनोज वार्ष्णेय , कमलेश शर्मा ,रानू पण्डित , दिव्येश वार्ष्णेय , गजेंद्र गुप्ता ,  आशीष शर्मा  आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे । रिपोर्ट----सुशील कुमार।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.