हाथरस 21 अप्रैल 2020 (सू0वि0)।आज जनपद हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी तथा कर्मचारियो द्वारा मुरादाबाद एवं गाजियाबाद में कोविड-19 का इलाज करने के दौरान शहीद हो गए दो चिकित्सक कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा की पूरा स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कोविड-19 में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जनपद हाथरस के जिला अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा की हम सब पूरी निष्ठा के साथ कोरोना से आमजन को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूचिका सहाय जिला डाटा प्रबंधक मोहम्मद आमिर आशीष शर्मा एवं विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment