जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज 13 अप्रैल को हुई थी मृत्यु, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
हाथरस: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की 13 अप्रैल को मौत हो गयी। ब्रेन इंफेक्शन के चलते गांव एवरनपुर का यह युवक जोगेंद्र 26 मार्च से 4 अप्रैल तक आगरा के पारस हॉस्पीटल में भर्ती रहा था। चूँकि पारस हॉस्पीटल में मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। उसके ट्रेस किये जा रहे अन्य मरीजों की सूची में इसका भी नाम था। उसे संदिग्ध प्रतीत होने पर गांव से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहाँ उसकी मौत हो गयी।
मरीज जोगेंद्र की मौत के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी लोगों में भ्रम पैदा हो गया, चिकित्सकों ने तत्काल जोगिंदर की कोरोना जांच हेतु सैंपल भेजा, जिसकी 15 अप्रैल को रिपोर्ट नेगेटिव आई। पुलिस प्रशासन की मानें तो अफवाह फैलाने वाले लोगों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Post a Comment