हाथरस/ सिकंदराराऊआज कोई भूँखा ना सोये कि मुहिम को पिछले 20 दिनों से निरन्तर चलाकर जरूरतमन्दों को घर घर राशन व भोजन पहुंचा रहे किसान नेता निशान्त चौहान ने सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे बाजीदपुर चौकी प्रभारी रमाकांत शर्मा कॉन्स्टेबल रामनरेश यादव,का पुष्पवर्षा कर माला पहना कर भव्य स्वागत किया।ओर सभी को मास्क वितरित किये।श्री चौहान ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस जैसी महामारी में दिन रात कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों का माला पहना कर स्वागत किया।श्री चौहान ने कहा कि सम्पूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का सभी को पालन कर घरों में रहने की अपील की। युवा समाज सेवी अंकित पुंढीर ने कहा कि हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना हैं भारत जीतेगा कोरोना हारेगा।युवा समाज सेवी आनंद पुंढीर, अतिन पुंढीर उर्फ रामू,नीरज पुंढीर, सोमेंद्र चौहान, संदीप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट-- सुशील कुमार
Post a Comment