*हनुमान जयंती के पावन पर्व पर रोटरी क्लब सासनी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत सामिग्री के पैकेट्स वितरित किये गये।* यह कार्य कोरोना से चल रही आपदा के चलते रोटरी क्लब द्वारा *पांचवे चरण में किया गया, जिसमे 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, आदि के 50 पैकेट्स बांटे गये*, यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया और समस्त छेत्र वासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। वहीं सचिव विकास सिंह ने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर करते रहेंगे। लालता प्रसाद माहौर, उत्तम वार्ष्णेय, अम्बुज जैन, आकाश वार्ष्णेय, अंजय जैन, विकास अग्रवाल, विमल शर्मा, अंकुर जैन, प्रशांत वार्ष्णेय, आदि रोटेरियन्स ने इस पुनीत कार्य में सहभागी रहे।
Post a Comment