कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन, अपर जिलाधिकारी ने किया उदघाटन

कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन, अपर जिलाधिकारी ने किया उदघाटन
हाथरस: कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत हाथरस-मथुरा रोड पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य गेट पर आदित्य क्लीन एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाई ऑटोमेटिक सेनीटाइज मशीन का उद्घाटन फीता काटकर अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व जे0पी0 सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर ने संयुक्त रूप से किया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे के सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य गेट पर लगाई गई मशीन के माध्यम से कलेक्ट्रेट में आने-जाने वाले कर्मचारियों एवं व्यक्तियों को इस मशीन के माध्यम से सेनीटाइज किया जाएगा जिससे कि संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो जाएगा। उन्होंने कलेक्ट्रेट में आने वाले सभी लोगों से सेनीटाइज मशीन का उपयोग सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुयें करने का आवाहन करते हुए कहा कि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
उद्घाटन के पश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियोें एवं अन्य उपस्थित सभी लोगे को मशीन के माध्यम से सेनीटाइज करते हुय,े मशीन के प्रयोग करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया। 
आदित्य क्लीन एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी मनोज कुमार ने बताया कि यह मशीन पूरी तरह ऑटोमेटिक है। इस मशीन में 1 घंटे में लगभग 10 लीटर सेनीटाइजर की खपत होती है।  इस मशीन के माध्यम से 1 घंटे में लगभग 150 लोगों को सेनीटाइज  किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेनीटाइज करते समय व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी लगभग 2 गज रखना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के अंदर जाने पर मशीन 5 सेकंड तक चलती है। 5 सेकंड के बाद अपने आप ही बंद हो जाती है।
इस अवसर पर उप जिलधिकारी सासनी हरी शंकर यादव, ओसी कलेक्ट्रेट राज कुमार सिंह यादव, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। 

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.