*हाथरस की निधि बानी कोरोना फाइटर, घर पर मास्क बना कर लोगों को कर रहीं वितरित*
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर निधि पाठक पुत्री दिनेश पाठक तहसील सासनी, जिला हाथरस घर पर मास्क बनाकर वितरित कर रही हैं। उनका कहना है कि जिनके पास मास्क उपलब्ध नही है उन लोगों को संक्रमण से सुरक्षा के लिए मास्क वितरण कर रही हूँ, अब तक वो 600 लोगो को मास्क वितरण कर चुकी हैं।*
Post a Comment