सासनी कस्बा के बाजारों में दिन रात लगे डयूटी में पुलिसजवान कोरोना वाइरस के प्रति कितनी सजग व जागरुक सुरक्षा में सिटी इंचार्ज मनोज शर्मा व कांस्टेबल स्यामवीर सिंह अनिल कुमार हिमान्शु कुमार ने गाँधी चौक कमला बाजार में जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उनको मास्क वितरण किये और कहा इस महामारी का इलाज नहीं है और वचाब ही एक उपाय है इसलिए आज हमने मास्क बांटे है और लोगों को मास्क का प्रयोग व ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही वितायें और बताया कि कुछ जगहों को हॉट स्पॉट किया गया है।
Post a Comment