हाथरस: संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक ने भगवान परशुराम की जयंती का पर्व अपने कार्यालय पर मनाया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट मनोज शर्मा और उनकी पूरी टीम को बुलाकर उनका लॉक डाउन में दी जा रही सेवा के लिए सम्मानित किया।
इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि हम लोग तो अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और उसके जीवन की उपयोग की वस्तुओं को पहुंचाने का कार्य करें। लेकिन आप जैसी संस्थाएं जो खाना उपलब्ध करा रही है वाकई बधाई के पात्र हैं और यह एक मानव सेवा के साथ-साथ ईश्वर सेवा भी है। आप सभी लोग ऐसे ही समाज में अपना कार्य करते रहें हम एक दिन कोरोना वायरस से लड़ाई जीतेंगे।
एचडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने संचालन करते हुए कहा कि हम लोग केवल अपने मानवीय कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति भूख की वजह से परेशान ना हो। आज की इस कठिन परिस्थितियों में केवल मानव बनने की जरूरत है। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि हमारी यह सेवा पिछले 4 वर्षों से चल रही है और इस महामारी में जिम्मेदारियां बड़ी है हम उनको पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति खाने की वजह से परेशान ना हो।
इस मौके पर संस्थापक जयप्रकाश शर्मा,अध्यक्ष उपवेश कौशिक, नितेंद्र गॉड, दीपक भारद्वाज, शैलेंद्र, प्रवीण वार्ष्णेय, विशाल शर्मा, जय शर्मा, गोपाल शर्मा, तरुण शर्मा, राजा भैया, गौरव पंडित, गुड्डू पंडित, बब्बू, मनोज वशिष्ठ, विकल शर्मा, पारस, बंटी गॉड, मनोज वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद थे।
Post a Comment