हाथरस: सिकंदराराऊ बाजार में खुल रही है रेडीमेड कपड़े व जूते चप्पलों की दुकान, लगातार प्रधानमंत्री द्वारा कड़े निर्देश किए जाने के बाद भी व्यापार मंडल के कानों पर नहीं जू तक नही रैक रही। बता दें कि सिकंदराराऊ बांके बिहारी गारमेंट्स द्वारा लोगों को अंदर करके दुकान का शटर गिरा दिया जाता है। रविवार को जब क्षेत्र में पुलिस गाड़ी ने चक्कर लगाना प्रारंभ कर दिया तो दुकानदार ने अंदर बंद सभी ग्राहकों को छत से उतारा। वीडियो वायरल हुआ वहीं प्रशानिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता समझते हुए दुकानदार पर कार्यवाही करनी चाहिए।
रिपोर्ट ----सुशील कुमार
Post a Comment