एंकर/बाइट।
हाथरस। लॉकडाउन होने के बाद राजिस्थान के कोटा में फसे छात्र-छात्राओं को हाथरस लेकर पंहुची बस और छात्रों का मेडिकल टीमों ने बस और छात्रों को सेनेटाइज करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शहर के आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है।
वी/ओ:-आपको बतादे लॉकडाउन होने के बाद राजिस्थान के कोटा में फसे यूपी के छात्रों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री भले ही सवाल उठा रहे हो। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोटा में फसे छात्रों को कोटा से उनके शहरों तक पंहुचाने के लिए चलाई गई बसे छात्रों को लेकर उनके शहरों में पहुंच रही है। राजिस्थान के कोटा से हाथरस के छात्रों को लेकर रविवार सुबह एक बस हाथरस पंहुची यहां मेडिकल टीमों ने बस के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं को सेनेटाइज करते हुए सभी छात्रों को शहर के आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है।
वी/ओ:-वंही कोटा से हाथरस पंहुचने पर छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हुये कहा की योगी सरकार ने ये अच्छा कदम उठाया है हम उन सभी बातों का ध्यान रखेंगे। जिससे परिवार और किसी को परेशानी ना हो। जो कोटा मे रहकर हमे भय ब्याप्त था। यहां आकर हमें सकून मिला है।
Post a Comment