जनपद हाथरस हसायन के गांव सिकतरा निजामत पुर में दोपहर करीब 12.30 बजे ऋषि पाल सिंह पुत्र सोवरन सिंह के गेंहू की 14 बीघा खेत मे कमांडर मशीन एक बार चल चुकी थी दुबारा रीपर चलना बाकी था। जभी मशीन के पिछले हिस्से से आग निकलना सुरु हुई बिजली की लाइन ऊपर थी। उसी समय आग ने विकराल रूप लिया साथ ही पास के खेत मे रामवीर सिंह पुत्र विजय पाल की 7 बीघा खड़ी गेंहू की फसल भी जल कर राख हो गई। कई गांवों के ग्रामीणों ने इन्जेन पंप सेट आदि से भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उसके बाद दमकल की गाड़ी व पुलिस विभाग भी घटना स्थल पर पहुचा।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment