गौ-रक्षक शिवशंकर गुलाठी द्वारा बेसहारा गायों खिलाया जा रहा आहार
हाथरस: देशभर में कोविड-19( कोरोनावायरस ) की महामारी फैली हुई है, प्रशासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। हालांकि हाथरस जनपद कोरोना मुक्त घोषित किया गया है इसी के साथ हाथरस के पड़ोसी जनपद आगरा और अलीगढ़ जहां कोरोनावायरस के अधिक मरीज पाए गए हैं।
भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाठि विकास, व दान दाताओं द्वारा गौवशों को हरी सब्जी बाजारों में जगह - जगह खिलाया जा रहा है, इस कोरोना वायरस की आपदा में कोई भी जीव जन्तु पशु पंक्षी भूखा ना रहे, ऐसे समय में धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए, जैसे जिस किसी पर बने सेवा करें।
हाथरस: देशभर में कोविड-19( कोरोनावायरस ) की महामारी फैली हुई है, प्रशासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। हालांकि हाथरस जनपद कोरोना मुक्त घोषित किया गया है इसी के साथ हाथरस के पड़ोसी जनपद आगरा और अलीगढ़ जहां कोरोनावायरस के अधिक मरीज पाए गए हैं।
भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर गुलाठि विकास, व दान दाताओं द्वारा गौवशों को हरी सब्जी बाजारों में जगह - जगह खिलाया जा रहा है, इस कोरोना वायरस की आपदा में कोई भी जीव जन्तु पशु पंक्षी भूखा ना रहे, ऐसे समय में धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए, जैसे जिस किसी पर बने सेवा करें।
Post a Comment