सफाई कर्मचारी बबलू का किया गया नागरिक अभिनंदन
हाथरस: ग्राम पंचायत दरकौली विकासखंड सासनी हाथरस में ग्राम सफाई कर्मचारी बबलू द्वारा गांव की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने व कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी के बीच अपनी जान पर परिवार की बिना परवाह किए नियमित रूप से गांव में आकर सफाई कार्य किया जा रहा है इससे प्रेरित होकर आज सफाई कर्मी बबलू का उत्साहवर्धन करते हुए प्राथमिक विद्यालय दरौली प्रांगण में ग्राम प्रधान मदन फौजी अभिषेक शर्मा रामकुमार माहौर मन रावत बहादुर शर्मा रोबिन शर्मा सुनील शर्मा पूर्व प्रधान जुगल किशोर रावत हरी बाबू शर्मा द्वारा साफा बांधकर व सॉल्वर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया 1 नागरिक भी किया गया।
हाथरस: ग्राम पंचायत दरकौली विकासखंड सासनी हाथरस में ग्राम सफाई कर्मचारी बबलू द्वारा गांव की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने व कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी के बीच अपनी जान पर परिवार की बिना परवाह किए नियमित रूप से गांव में आकर सफाई कार्य किया जा रहा है इससे प्रेरित होकर आज सफाई कर्मी बबलू का उत्साहवर्धन करते हुए प्राथमिक विद्यालय दरौली प्रांगण में ग्राम प्रधान मदन फौजी अभिषेक शर्मा रामकुमार माहौर मन रावत बहादुर शर्मा रोबिन शर्मा सुनील शर्मा पूर्व प्रधान जुगल किशोर रावत हरी बाबू शर्मा द्वारा साफा बांधकर व सॉल्वर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया 1 नागरिक भी किया गया।
Post a Comment