सविता, नंद समाज के लोगों ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री
अलीगढ़: सविता, सैनसमाज के बैनर तले कोरोना संक्रमण /वैश्वक महामारी की बजह से लॉक डाउन होने के कारण बेला मार्ग न्यू विष्णु पूरी अलीगढ़ में क्षेत्रीय सभासद अनिल सेंगर की उपस्थिति मे सविता, सैन समाज के व्यक्तियों द्वारा गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीरामवीर सिंह 'चीफ', श्री डॉ. शेरपाल सिंह, सैन राकेश कुमार वर्मा, श्रीमहेश चन्द्र सविता, श्रीभारत भूषण शिरोमणि, श्रीयोगेश कुमार, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती कमलेश सविता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
अलीगढ़: सविता, सैनसमाज के बैनर तले कोरोना संक्रमण /वैश्वक महामारी की बजह से लॉक डाउन होने के कारण बेला मार्ग न्यू विष्णु पूरी अलीगढ़ में क्षेत्रीय सभासद अनिल सेंगर की उपस्थिति मे सविता, सैन समाज के व्यक्तियों द्वारा गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीरामवीर सिंह 'चीफ', श्री डॉ. शेरपाल सिंह, सैन राकेश कुमार वर्मा, श्रीमहेश चन्द्र सविता, श्रीभारत भूषण शिरोमणि, श्रीयोगेश कुमार, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती कमलेश सविता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Post a Comment