आशिक़ के साथ मिलकर बहन ने अपने 8 वर्षीय भाई की कर दी हत्या, पुलिस ने भेजा जेल*
हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही सासनी पुलिस ने विगत दिनों हुए 8 वर्षीय बालक की हत्या व शव को आलू के खेत में छुपाने बाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज है।
मुकेश निवासी गांव बरसे सासनी जिसका की 8 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ सूखा 27 फरवरी को लापता हो गया था, पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी 14 अप्रैल को सासनी में एक नर कंकाल मिला, जिसकी शिनाख़्त मुकेश ने विशाल के रूप में की, पुलिस ने अभियुक्त राम सिंह पुत्र चंद्रभान निवासी गांव रामपुर थाना इगलास जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं दूसरी अभियुक्त रीना पुत्री मुकेश निवासी बरसे थाना सासनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पूछताछ के दौरान पता चला कि रीना आलू बीनने का कार्य करती थी, जबकि रामसिंह ट्रैक्टर चलाता था। इस दोनों में अबैध संबंध स्थापित हो गए। रीना और रामसिंह को विशाल ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, घरबालों को पता लगने के डर से रामसिंह ने विशाल का गला दावा कर हत्या करदी।और श्यामवीर सिंह के गेहूं के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Post a Comment