हाथरस / सिकंदराराऊ ---आज नगर सिकन्दराराऊ में किसान नेता निशान्त चौहान ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा के साथ कासगंज रोड पर गिहारा बस्ती व जलेसर अडडे,जीटी रोड पर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।साथ ही लॉक डाउन से आपातकाल जैसी स्थिति उतपन्न होने से लोगों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवा कर 400 जरूरत मन्द व निराश्रितों लोगों को खाने के पैकेट व मास्क बितरित्त किये।किसान नेता ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये।युवा समाज सेवी आनंद पुंढीर ने लोगो से सोसल डिस्टेंस रखते हुए अपने अपने घरों में रहने की अपील की।भोजन वितरण करने वालों में अमित चौहान, नीरज पुंढीर, उदय पुंढीर, प्रभात शुक्ला, निशान्त पंडित आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट----- सुशील कुमार।
Post a Comment