कस्बा हसायन में आवश्यक खाद्य सामिग्री व सब्जी की दुकानों के अतिरिक्त प्रतिबंधित दुकानों को खोलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन दुकानदारो के खिलाफ की कार्यवाही। एसएसआई राकेश यादव , एसआई सीपी सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल ने साहिल पुत्र तोशीफ खां प्लास्टिक की दुकान, सोहिल पुत्र सद्दीक खां मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान, अकील अहमद पुत्र काले खां मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान को बार बार हिदायत देने के बाद भी खोलने पर , तीनो के खिलाफ धारा 188, 269, 270 में की कार्यवाही।
Post a Comment