April 2020


हाथरस: कोविड-19 महामारी के चलते नगर पालिका द्वारा नगर को सफाई कर्मचारियों को पीपीपी किट के माध्यम से सैनिटाइज किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड नंबर 11 में सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने अपने वार्ड के सभी घरों व गली को सैनिटाइज कराया। इस कार्य को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने आविद अली व नगर पालिका परिषद की सराहना की।


       

हाथरस: तहसीलदार निधि भारद्वाज ने पुलिस टीम के साथ कस्बा में दो थोक व्यापारियों के यहां छापेमारी कर बीड़ी व गुटखा बरामद किया। तहसीलदार की इस कार्रवाई से कस्बा के व्यापारियों में खलबली मच गई। तहसीलदार व पुलिस ने कारोबारियों को भी सामान के साथ थाने ले आई। घंटों चली उठापटक के बाद शाम को कारोबारियों के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन करने के मामले में धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई। तहसीलदार की कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
  दरअसल कस्बा में महावीर ट्रेडर्स पर माचिस व बीड़ी का थोक कारोबार होता है। गुरुवार की सुबह तहसीलदार ने पुलिस के साथ महावीर ट्रेडर्स पर छापामार तहसीलदार ने बीड़ी के 189 कार्टून तथा गाड़ी जप्त कर थाने में जमा कराई है। चारों लोगों के विरुद्ध धारा 188 की कार्रवाई की।

सिकन्दराराऊ पुलिस ने कच्ची शराब बनाने बाले तस्कर को किया गिरफ्तार
सिकन्दराराऊ: हाथरस पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिकन्दराराऊ पुलिस द्वारा अभियुक्त पवन पुत्र भूरे सिंह निवासी भैंसमई थाना सि0राऊ जनपद हाथरस को 03 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण व अधबनी शराब(लहन) करीब 150 लीटर तथा 600 ग्राम यूरिया खाद सहित गिरफ्तार किया तथा एक अन्य अभि0 विनय उर्फ बाबू जी मौके से फरार हो गया । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 148/2020 धारा 60(2)62 आबकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत किया गया ।

लॉक डाउन में घर पर रह का महिलाएं बना रहीं मास्क, ताकि सभी को हो मास्क उपलब्ध
सासनी: मोहल्ला ब्रह्मनपुरी में कुमारी प्रतिभा, ममता, राखी पत्नी दीपेश वर्मा लॉकडाउन में घर पर रहकर दिन रात मास्क बनाने का कार्य कर रहीं हैं। ताकि उन लोगों तक मास्क दिए जाएं जिनके पास पैसों का अभाव है और कोरोना जैसी महामारी से बच सकें। 


       
पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के अनूठे पहल के माध्यम से महिला पुलिसकर्मियों द्वारा समस्त जनपद के पुलिसकर्मियों के लिए मास्क बनाकर तैयार किए जा रहे हैं उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि को रोना महामारी से पूरा विश्व ग्रसित है जिसके कारण सभी को अपनी सुरक्षा हेतु मास्क व सैनिटाइजर आदि का प्रयोग में लाना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस कर्मियों व उनके परिवारी जनों के लिए मास्क बनाए जा रहे हैं।

नगर पंचायत मैन्डू अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण
हाथरस: आज नगर पंचायत मैन्डू में कोरोना वायरस की संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है कोई भी लॉक डाउन का उल्लंघन ना करें इसलिए लॉक डाउन का पालन कराने के लिए नगर पंचायत मेडू की अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह ने अपनी समस्त टीम एवं पुलिस बल के साथ मोहल्ला सुनारान, सारस्वत , बापू बाजार, सुभाष नगर, सुभाष नगर, कसाई खाना, में निरीक्षण किया, इस दौरान बाहर घूम रहे लोग टीम को देखकर अपने अपने घरों में घुस गए तथा अधिशासी अधिकारी अनामिका सिंह ने लोगों से अपील भी की अपने-अपने घरों में रहे अनावश्यक रूप से न घूमें जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले अगर अनावश्यक रूप से घूमते नजर आए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह लिपिक रामभरोसे लाल महेश चन्द्र वर्मा साबिर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।


सासनी चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर लेखपाल अवधेश शर्मा ने शासन से आई राहत सामग्री जरूरतमंदों को भेंट की
सासनी: कस्बा सासनी में लोक डाउन के दौरान  कोरोना जैसी महामारी के चलते गरीव परिवारों को शासन से आई राशन  राहत सामग्री को चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर व लेखपाल अवधेश शर्मा के नेतृत्व में राशन वितरण किया गया और लोगों से आव्हान भी कर रहे हैं कि 3 गज दूरी का विशेष ध्यान रखें और ज्यादा वक्त घर पर ही वितायें तभी आप और आपका परिवार सुरक्षित होगें।

सविता, नंद समाज के लोगों ने जरूरतमंदों को बांटी खाद्य सामग्री
अलीगढ़: सविता, सैनसमाज के बैनर तले कोरोना संक्रमण /वैश्वक महामारी  की बजह से लॉक डाउन होने के कारण बेला मार्ग न्यू विष्णु पूरी अलीगढ़ में क्षेत्रीय सभासद अनिल सेंगर की उपस्थिति मे सविता, सैन समाज के व्यक्तियों द्वारा गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीरामवीर सिंह 'चीफ', श्री डॉ. शेरपाल सिंह, सैन राकेश कुमार वर्मा, श्रीमहेश चन्द्र सविता, श्रीभारत भूषण शिरोमणि, श्रीयोगेश कुमार, श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती कमलेश सविता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


आगरा में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगरा टोल प्लाजा से पूर्व हाथरस की सीमा पर लगे बैरियर का किया निरीक्षण
हाथरस: कोरोना संक्रमण के चलते जनपद में किए गए लॉक डाउन की यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देशय से आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं गौरव बंसवाल ने संयुक्त रूप से तहसील सादाबाद में हाथरस आगरा हाईवें के टोल प्लाजा के समीप बरौस में हाथरस-आगरा सीमा पर बनाये गये चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब सही पाया गया।
      जिलाधिकारी ने कोविड-19 वायरस की महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश दिये कि लाॅकडाउन का पालन पूर्णतः कराया जाये। आने जाने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जाये तथा जनपद की सीमा में बिना अनमति के दूसरे राज्यों एवं जनपदों के वाहनों तथा लोगों को प्रवेश न दिया जाये। उन्होने कहा कि अन्य रास्तो/मार्गो से आने वाले व्यक्तियों की चैकिंग की जाये। जनपद की सीमा के ग्राम प्रधानों का सहयोग लेते हुए लाॅकडाउन का पूर्णतः पालन कराया जाये जो व्यक्ति अन्य रास्तों से आते है वहाॅ पर चैकिंग की जाये। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सादाबाद, एस.एच.ओ. सादाबाद, सी.ओ. सादाबाद उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन, अपर जिलाधिकारी ने किया उदघाटन
हाथरस: कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत हाथरस-मथुरा रोड पर स्थित कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य गेट पर आदित्य क्लीन एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाई ऑटोमेटिक सेनीटाइज मशीन का उद्घाटन फीता काटकर अपर जिला अधिकारी वित्त/राजस्व जे0पी0 सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर ने संयुक्त रूप से किया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे के सम्पर्क में आने से तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य गेट पर लगाई गई मशीन के माध्यम से कलेक्ट्रेट में आने-जाने वाले कर्मचारियों एवं व्यक्तियों को इस मशीन के माध्यम से सेनीटाइज किया जाएगा जिससे कि संक्रमण के फैलने का खतरा कम हो जाएगा। उन्होंने कलेक्ट्रेट में आने वाले सभी लोगों से सेनीटाइज मशीन का उपयोग सोशल डिस्टेसिंग बनाते हुयें करने का आवाहन करते हुए कहा कि खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
उद्घाटन के पश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियोें एवं अन्य उपस्थित सभी लोगे को मशीन के माध्यम से सेनीटाइज करते हुय,े मशीन के प्रयोग करने के तरीके के बारे में जानकारी देते हुये कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया। 
आदित्य क्लीन एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी मनोज कुमार ने बताया कि यह मशीन पूरी तरह ऑटोमेटिक है। इस मशीन में 1 घंटे में लगभग 10 लीटर सेनीटाइजर की खपत होती है।  इस मशीन के माध्यम से 1 घंटे में लगभग 150 लोगों को सेनीटाइज  किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेनीटाइज करते समय व्यक्ति से व्यक्ति की दूरी लगभग 2 गज रखना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के अंदर जाने पर मशीन 5 सेकंड तक चलती है। 5 सेकंड के बाद अपने आप ही बंद हो जाती है।
इस अवसर पर उप जिलधिकारी सासनी हरी शंकर यादव, ओसी कलेक्ट्रेट राज कुमार सिंह यादव, कलेक्ट्रेट के कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। 

कस्बा हसायन में आवश्यक खाद्य सामिग्री  व सब्जी की  दुकानों के अतिरिक्त प्रतिबंधित दुकानों को खोलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन दुकानदारो के खिलाफ की कार्यवाही। एसएसआई राकेश यादव , एसआई सीपी सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल ने साहिल पुत्र तोशीफ खां प्लास्टिक की दुकान, सोहिल पुत्र सद्दीक खां मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान, अकील अहमद पुत्र काले खां मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान को बार बार हिदायत देने के बाद भी खोलने पर , तीनो के खिलाफ धारा 188, 269, 270 में की कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमाओं का किया निरीक्षण
हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु जनपद की सीमाओं का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सघन चेकिंग एवं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


हाथरस: संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक ने भगवान परशुराम की जयंती का पर्व अपने कार्यालय पर मनाया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट मनोज शर्मा और उनकी पूरी टीम को बुलाकर उनका लॉक डाउन में दी जा रही सेवा के लिए सम्मानित किया।
    इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि हम लोग तो अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और उसके जीवन की उपयोग की वस्तुओं को पहुंचाने का कार्य करें। लेकिन आप जैसी संस्थाएं जो खाना उपलब्ध करा रही है वाकई बधाई के पात्र हैं और यह एक मानव सेवा के साथ-साथ ईश्वर सेवा भी है। आप सभी लोग ऐसे ही समाज में अपना कार्य करते रहें हम एक दिन कोरोना वायरस से लड़ाई जीतेंगे।

एचडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने संचालन करते हुए कहा कि हम लोग केवल अपने मानवीय कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति भूख की वजह से परेशान ना हो। आज की इस कठिन परिस्थितियों में केवल मानव बनने की जरूरत है। संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने कहा कि हमारी यह सेवा पिछले 4 वर्षों से चल रही है और इस महामारी में जिम्मेदारियां बड़ी है हम उनको पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति खाने की वजह से परेशान ना हो।
इस मौके पर संस्थापक जयप्रकाश शर्मा,अध्यक्ष उपवेश कौशिक, नितेंद्र गॉड, दीपक भारद्वाज, शैलेंद्र, प्रवीण वार्ष्णेय, विशाल शर्मा, जय शर्मा, गोपाल शर्मा, तरुण शर्मा, राजा भैया, गौरव पंडित, गुड्डू पंडित, बब्बू, मनोज वशिष्ठ, विकल शर्मा, पारस, बंटी गॉड, मनोज वार्ष्णेय आदि लोग मौजूद थे।


       
हाथरस जक्शन पुलिस व समाजसेवियों ने बिना माष्क के आने जाने वाले को किये माष्क बितरण वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद यादव ने लोगों को हिदायत दी कि बिना माष्क लगाये न चले ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेंगी इस मौके पर समाजसेवी अमित उपाध्याय रानू उपाध्याय कोतवाली प्रभारी विनोद यादव अजय यादव एस आई नरेन्द्र पाल सिंह जयवीर सिह आदि लोग मौजूद थे


       
हाथरस जक्शन पुलिस ने लाकडाउन का पालन करने के लिए पूरे कस्बे व मौहल्लो मे किया फ्लैग मार्च।               
  कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लाकडाउन है कोई भी लाकडाउन का उल्लंघन न करे इसलिए पुलिस प्रशासन काफी शख्त है लाकडाउन का पालना कराने के लिए कस्बा मैन्डू के मौहल्लों मे कोतवाली प्रभारी विनोद यादव ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया इस दौरान वाहर घूम रहे लोग पुलिस को देखकर अपने अपने घरों मे घुस गए तथा विनोद यादव ने लोगों से अपील भी की अपने अपने घरो मे रहे अनावश्यक रूप से न घूमे जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले अगर अनावश्यक रूप से घूमते नजर आये तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


सिकन्दराराऊ में लॉक डाउन की उड़ रहीं धज्जियाँ,  दुकान का शटर गिरा कर चल रही खरीददारी, पुलिस आने की पर छत से भागे ग्राहक, वीडियो हुआ वायरल
हाथरस: सिकंदराराऊ बाजार में खुल रही है रेडीमेड कपड़े व जूते चप्पलों की दुकान, लगातार प्रधानमंत्री द्वारा कड़े निर्देश किए जाने के बाद भी व्यापार मंडल के कानों पर नहीं जू तक नही रैक रही। बता दें कि सिकंदराराऊ बांके बिहारी गारमेंट्स द्वारा लोगों को अंदर करके दुकान का शटर गिरा दिया जाता है। रविवार को जब क्षेत्र में पुलिस गाड़ी ने चक्कर लगाना प्रारंभ कर दिया तो दुकानदार ने अंदर बंद सभी ग्राहकों को छत से उतारा। वीडियो वायरल हुआ वहीं प्रशानिक अधिकारियों ने मामले की गंभीरता समझते हुए दुकानदार पर कार्यवाही करनी चाहिए।

रिपोर्ट ----सुशील कुमार


       
बिना मास्क के आने जाने वालों के काटे चालान ,दिए मास्क

 हाथरस जिले की सादाबाद नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मार्केट में आने जाने वाले लोगों को मास्क वितरित किए गए इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार के अलावा नायब तहसीलदार राकेश चंद्रा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लल्लन राम यादव नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत अग्रवाल के अलावा नगर पंचायत के कर्मचारी शेलेन्द्र वार्ष्णेय  अनुपम गुप्ता वीरेंद्र चौहान दिलीप कुशवाह के द्वारा अभियान को सफल  बनाया गया है

हाथरस/ सिकंदराराऊ: आज कोई भूँखा ना सोये कि मुहिम को पिछले 28 दिनों से निरन्तर चलाकर जरूरतमन्दों को घर घर राशन व भोजन पहुंचा रहे किसान नेता निशान्त चौहान ने युवा समाज सेवी पवन ठाकुर के नेतत्व में सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे कचौरा चौकी प्रभारी हेमंत राघव,कॉन्स्टेबल सन्नी चौधरी,अजय यादव,पुष्पेंद्र यादव का पुष्पवर्षा कर माला पहना कर भव्य स्वागत किया। साथ ही कचौरा नगर में जरूरतमंद व निराश्रितों को सूखा राशन वितरण किया।श्री चौहान ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में दिन रात कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों,सफाई कर्मियों,बैंक कर्मियों का योगदान सराहनीय है जिसमें सभी को मिलकर सासन व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।सभी का माला पहना कर भव्य स्वागत किया।किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि सम्पूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का सभी को पालन कर घरों में रहने की अपील की।साथ ही लोगों से बाहर से आने वाले व्यक्ति की तुरन्त प्रशाशन को सूचना देनी का आहवाहन किया। युवा समाज सेवी नीरज पुंढीर ने कहा कि हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना हैं तभी भारत जीतेगा कोरोना हारेगा।युवा समाज सेवी निशान्त पंडित, आनंद पुंढीर,अतिन पुंढीर उर्फ रामू,नीरज पुंढीर,पार्थ चौहान,मोनू राजौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट---सुशील कुमार

गौ-रक्षक शिवशंकर गुलाठी द्वारा बेसहारा गायों खिलाया जा रहा आहार
हाथरस: देशभर में कोविड-19( कोरोनावायरस ) की महामारी फैली हुई है, प्रशासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। हालांकि हाथरस जनपद कोरोना मुक्त घोषित किया गया है इसी के साथ हाथरस के पड़ोसी जनपद आगरा और अलीगढ़ जहां कोरोनावायरस के अधिक मरीज पाए गए हैं।
भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के  जिलाध्यक्ष  शिव शंकर गुलाठि विकास, व दान दाताओं द्वारा गौवशों को हरी सब्जी बाजारों में जगह - जगह खिलाया जा रहा है, इस कोरोना वायरस की आपदा में कोई भी  जीव जन्तु पशु पंक्षी भूखा ना रहे, ऐसे समय में धनाढ्य लोगों को आगे आना चाहिए, जैसे जिस किसी पर बने सेवा करें।




रावत शिक्षा समिति द्वारा कोरोनावायरस के बचाव हेतु कोतवाली हाथरस के प्रभारी मनोज शर्मा और उनकी टीम के लिए हाथ से बने 200 मास्क भेंट किए
हाथरस: देशभर में कोविड-19( कोरोनावायरस ) की महामारी फैली हुई है, प्रशासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। हालांकि हाथरस जनपद कोरोना मुक्त घोषित किया गया है इसी के साथ हाथरस के पड़ोसी जनपद आगरा और अलीगढ़ जहां कोरोनावायरस के सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। रावत शिक्षा समिति द्वारा कोरोनावायरस के बचाव हेतु कोतवाली हाथरस के प्रभारी मनोज शर्मा और उनकी टीम के लिए हाथ से बने 200 मास्क भेंट किए, रावत शिक्षा समिति के अनुसार खाकी वर्दी की कोरोना वायरस की लड़ाई में अहम भूमिका है खाकी अपने कार्यों के प्रति हर जगह जनता की हिफाजत करने के लिए खड़ी रहती है और पुलिसकर्मियों द्वारा 24 घंटे लोगों की सेवा में तत्पर रहकर ड्यूटी की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति ने समस्त पुलिस कर्मियों के लिए हाथ से बने मास्क भेंट किए हैं। ताकि वह अपने इस लड़ाई में सहभागिता करते रहें।







पड़ोसी जनपद आगरा में कोरोनावायरस के सबसे अधिक मरीज, पुलिस अधीक्षक ने जिले की शील सीमाओं का किया निरीक्षण
हाथरस: देशभर में कोविड-19( कोरोनावायरस ) की महामारी फैली हुई है, प्रशासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। हालांकि हाथरस जनपद कोरोना मुक्त घोषित किया गया है इसी के साथ हाथरस के पड़ोसी जनपद आगरा और अलीगढ़ जहां कोरोनावायरस के सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं। इसी को ध्यान रखते हुए जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं जिसका निरीक्षण आज पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल ने किया।


रमजान की नमाज़ घर पर ही अता करें- जावेद राणा
हाथरस: देशभर में कोविड-19( कोरोनावायरस ) की महामारी फैली हुई है, प्रशासन द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। वही मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान शनिवार से प्रारंभ है, जिसके चलते युवा उद्यमी व समाजसेवी जावेद राणा ने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से रमजान के पाक महीने की नमाज घर पर ही अता करने की अपील की है। साथ ही लोगों से गुजारिश की है कि आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। रमजान के महीने  में हम सभी लोगों को खुदा से यह दुआ करनी है कि हमारा मुल्क जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी से निजात पाएं। देश में खुशहाली आए।


       
हाथरस: आज दिनांक 24 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार  एसोसियेसन के जिला कार्यालय वाटर बॉक्स कॉलोनी हाथरस पर पुलिस प्रशासन का मेडल पहनाकर स्वागत एवं  सम्मानित किया गया। प्रभारी कोतवाली हाथरस गेट मनोज कुमार शर्मा को  प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जिसमें जिला अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डॉली माहोर, ब्रज प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बासुदेव माहौर एवं सभी पदाधिकारी गण, डॉ सोहन लाल, डॉ रक्षपाल सिंह, मुबीन खान, पंकज तिवारी, रोहित माहौर इन सभी के द्वारा थाना हाथरस गेट के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा एवं कांस्टेबिल पंकज कुमार, शांतनु, अमित चौधरी, राजन मालिक, श्रीमती पुर्णमा, कुमारी छमा, कुमारी आकांक्षा, सुशील उपाध्याय आदि पुलिस प्रशासन का सम्मान करते हुए पुलिस योद्धाओं को सेल्यूट किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हाथरस: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव हाजी फजलुर्रहमान ने रमजान का पाक महीना शुरू होने पर सभी मुस्लिम भाइयों से घर पर नमाज व सारी इबादत घर पर ही करने की अपील की है। इस महामारी में अल्लाह ताला घर पर की गई इबादत कबूल करेगा। सभी भाई प्रशासन का सहयोग करें और प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। इसी में हम सब की भलाई है। इस महीने में अल्लाह से दुआ करें कि यह बीमारी कोविड-19 से पूरी दुनिया की हिफाजत फरमाए।


     

हाथरस:-लॉकडाउन में बिना बैंड बाजे के हुई शादी,आपको बता दें कि पूरे देश में एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है,तो प्रशासन द्वारा किसी भी समारोह में दस लोंगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है,वंही मथुरा से हाथरस आयी बारात में लॉकडाउन के चलते नही बजे बैंड बाजे,कोरोना वायरस के चलते दूल्हा-दुल्हन ने बरमाला के दौरान किया मास्क का उपयोग,प्रशासन के नियमो का दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने किया पालन,शादी समारोह में शामिल हुए 10 लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन,कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में  हाथरस जनपद के गांव कटेलिया में हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई शादी।

*रोटरी क्लब सासनी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत सामिग्री के पैकेट्स वितरित किये गये।* यह कार्य कोरोना से चल रही आपदा के चलते रोटरी क्लब द्वारा *छठवें चरण में किया गया, जिसमे 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, आदि के 100 पैकेट्स वितरित किये गये*, यह जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने दी और  कहा हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर समयनुसार करते रहेंगे। सचिव विकास सिंह ने जानकारी देते हुए कहा हम लोग छेत्र में जानकारी के हिसाब से जरूरतमंद लोगों के यहाँ तक पहुंचाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। यश लुहाड़िया, राज कुमार अग्रवाल, अंजय जैन, हिमांशु गर्ग, प्रदीप कुमार अग्रवाल, अम्बुज जैन, आकाश वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, प्रभात वार्ष्णेय, विमल शर्मा, आदि रोटेरियन्स ने इस पुनीत कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ब्लाक प्रमुख पति हेमसिंह ठेनुआ ने सफाई कर्मचारियों व विकासखंड के अधिकारियों का किया सम्मान
सासनी: ब्लाक प्रमुख पति चौधरी हेम सिंह ठेनुआ द्वारा विकासखंड सासनी में सभी सफाई कर्मचारी व विकासखंड के अधिकारी, कर्मचारियों का स्वागत किया तथा कोरोना योद्धाओं के धन्यवाद किया। जिस में उपस्थित मदन फौजी प्रधान, सुशील प्रभाकर, सतीश कुशवाहा प्रधान, एडीओ पंचायत फूल सिंह, कुलदीप सेंगर आदि लोग उपस्थित थे।


ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडे व उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
हाथरस: ब्लॉक प्रमुख हाथरस और उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जनपद में अन्य 16 सैम्पल की रिपोर्ट आई है। जिसमें सभी व्यक्ति नेगेटिव पाए गए है।

हाथरस 21 अप्रैल 2020 (सू0वि0)।आज जनपद हाथरस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारी तथा  कर्मचारियो द्वारा मुरादाबाद एवं गाजियाबाद में कोविड-19 का इलाज  करने के दौरान शहीद हो गए दो चिकित्सक कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में 2 मिनट का मौन धारण करके उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा की पूरा स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कोविड-19 में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जनपद  हाथरस के जिला अध्यक्ष डॉ सतीश कुमार ने कहा कि यह  हमारे लिए अपूरणीय क्षति है फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष  राकेश कुमार सिंह ने कहा की हम सब पूरी निष्ठा के साथ कोरोना से आमजन को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इस मौके पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सूचिका सहाय जिला डाटा प्रबंधक मोहम्मद आमिर आशीष शर्मा एवं विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

हाथरस 21 अपै्रल 2020 (सूवि)। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा लांच किए गए आरोग्यसेतु ऐप को डाउनलोड कारने एवं ऐप के प्रयोग एवं जनसामान्य को जागरुक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इस ऐप की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार का यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और जोखिम का आकलन करने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि यह ऐप एंड्राइड और आईफोन दोनों तरह के स्मार्टफोन पर इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। आरोग्य सेतु ऐप अंग्रेजी और हिंदी समेत 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में मदद करता है। इसे अपने मोबाइल के ब्लूटूथ, स्थान और मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसका उपयोग किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए जनपद के समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, अध्यापकगण आरोग्य सेतु ऐप डाऊनलोड करना सुनिश्चित करें साथ ही आरोग्य सेतु ऐप के संबंध में एक दूसरे को जागरूक कर अधिक से अधिक ऐप को डाउनलोड कराया जाना सुनिश्चित करें एवं जन समान्य को इस ऐप को डाउनलोड कराते हुए उसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से इस ऐप के डाउनलोडिंग की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए जनपद वासियों सें अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाऊनलोड नही किये हैं वे तत्काल आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर ले साथ ही अपने मित्रगणों  आस-पड़ोस एवं परिवार जनों व सगे संबंधियों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करे। जिससे इस माहमारी से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप हम सभी के लिए व हमारे परिवार जनों के लिए कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे, घरों में रहे, सुरक्षित रहें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, सीएमओं डा0 बृजेश राठौर, ओसी कलेक्ट्रेट राज कुमार सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज मिश्र, डीपीआरओ बनवरी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0 सिंह, ईडीएम मनोज उपाघ्याय, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक माहेश्वरी, समस्त ईओं एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------

सासनी के पूर्व विधायक रमेश करन का हुआ निधन
सासनी: बहुत दुःखद सूचना के साथ सूचित किया जाता है पूर्ब विधायक श्री रमेश करन जी का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया है, 1989 प्रथम बार रहे सासनी विधायक श्री रमेश करन।

अलीगढ़ में मिला कोरोना पॉजिटिव हाथरस के सासनी में रुक कर था, सासनी के 14 लोग किए गए क्वॉरेंटाइन
हाथरस: अलीगढ़ में मिले दो लोग कोरोना पॉजिटिव पर हाथरस के जिला प्रशासन में खलबली मच गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर अलीगढ़ से हाथरस जिले में प्रवेश करने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए। देर शाम उप जिला अधिकारी हरिशंकर यादव, क्षेत्राधिकारी राम शब्द यादव व प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक दल बल सहित हनुमान चौकी स्थित जनपद की सीमा पर पहुंचे। तत्काल बैरियर लगाकर सभी वाहनों का आवागमन बंद किया। दरअसल प्रशासन को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से एक व्यक्ति का सासनी के मोहल्ला पलटन में रुक हुआ था। इस कारण यह खबर गलियारों में चर्चा का विषय बन गई। प्रसाशन तत्काल एक्शन में आया और संसय के आधार पर 14 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया। जिसमें अन्नू बेगम उर्फ बुआ, सलीम, साहिल खान, समीर, मुस्कान, कुर्सी, अरबिया, हिना, संजीदा, कल्लू, नाहिद, शाहरुख, तरानुम व राजा शामिल हैं। इनमें बच्चे व महिलाएं भी हैं। जिन्हें सासनी के प्रकाश एकेडमी विद्यालय में क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया।

सफाई कर्मचारी बबलू का किया गया नागरिक अभिनंदन
हाथरस: ग्राम पंचायत दरकौली विकासखंड सासनी हाथरस में ग्राम सफाई कर्मचारी बबलू द्वारा गांव की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से कराने व कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी के बीच अपनी जान पर परिवार की बिना परवाह किए नियमित रूप से गांव में आकर सफाई कार्य किया जा रहा है इससे प्रेरित होकर आज सफाई कर्मी बबलू का उत्साहवर्धन करते हुए प्राथमिक विद्यालय दरौली प्रांगण में ग्राम प्रधान मदन फौजी अभिषेक शर्मा रामकुमार माहौर मन रावत बहादुर शर्मा रोबिन शर्मा सुनील शर्मा पूर्व प्रधान जुगल किशोर रावत हरी बाबू शर्मा द्वारा साफा बांधकर व सॉल्वर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया 1 नागरिक भी किया गया।

युवा सपा नेता मुजीबुर्रहमान ने गरीबों को बांटा राशन
हाथरस: समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में मधुगढ़ी में पिछले 7 दिन से लगातार राशन सामग्री वितरित की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को गरीब बेसहारा लोगों को घर-घर जाकर राशन सामग्री वितरित की इस मौके पर अब्दुल हमीद, अज्जू, रिजवान भाई, यूसुफ भाई, टिंकू भाई, विजेंद्र चौधरी, इकरार भाई, मोंटू भाई, राशिद, कमरुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।


       
एंकर/बाइट।
                हाथरस। लॉकडाउन होने के बाद राजिस्थान के कोटा में फसे छात्र-छात्राओं को हाथरस लेकर पंहुची बस और छात्रों का मेडिकल टीमों ने बस और छात्रों को सेनेटाइज करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शहर के आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है।

वी/ओ:-आपको बतादे लॉकडाउन होने के बाद राजिस्थान के कोटा में फसे यूपी के छात्रों को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री भले ही सवाल उठा रहे हो। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोटा में फसे छात्रों को कोटा से उनके शहरों तक पंहुचाने के लिए चलाई गई बसे छात्रों को लेकर उनके शहरों में पहुंच रही है। राजिस्थान के कोटा से हाथरस के छात्रों को लेकर रविवार सुबह एक बस हाथरस पंहुची यहां मेडिकल टीमों ने बस के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं को सेनेटाइज करते हुए सभी छात्रों को शहर के आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया है।

वी/ओ:-वंही कोटा से हाथरस पंहुचने पर छात्रों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया अदा करते हुये कहा की योगी सरकार ने ये अच्छा कदम उठाया है हम उन सभी बातों का ध्यान रखेंगे। जिससे परिवार और किसी को परेशानी ना हो। जो कोटा मे रहकर हमे भय ब्याप्त था। यहां आकर हमें सकून मिला है।

27 अप्रैल तक बंद रहेंगे जनपद न्यायालय एवं वाहृय न्यायालय सादाबाद व सिकंदराराऊ
हाथरस  दिनांक  19 अप्रैल  2020 ( सू. वि.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा ने बताया है कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश दिनांक 18 अप्रैल 2020 के द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2020 से न्यायालयों में सशर्त कार्य किया जायेगा, जिसके लिए गाइड लाइन जारी की गई थी। माननीय उच्च न्यायालय ने अपरिहार्य कारणों के चलते अपने आदेश पर दिनांक 27 अप्रैल 2020 तक रोक लगा दी गई है
       अतः माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशानुसार जनपद न्यायालय एवं वाहृय न्यायालय सादाबाद व सिकंदराराऊ दिनांक 27 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे।


       
हसायन कस्बा के मोहल्ला दखल में पूर्व चेयरमैन गिरीश चंद्र शर्मा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया एसआई तेज प्रताप सिंह एसआई सीपी सिंह कॉन्स्टेबल राहुल, कॉन्स्टेबल शिवानी द्वारा गरीब निर्धनों को आटा सब्जी अन्य सामग्री वितरित की गई इससे पूर्व सभी को मास्क प्रदान करते हुए लोग को लोक डाउन के  नियमों व साफ सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी देकर घर जाकर प्रयोग करने है कि विधि बताई गई।
      इस मौके पर सोनू पाठक कपिल वार्ष्णेय मोहन लाल शर्मा वेद प्रकाश सक्सेना बाल किशन अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे

बच्चे के इलाज के लिए महिला ने मांगा प्रशासनिक अधिकारियों से पास
सादाबाद: हाथरस जिले की सादाबाद तहसील के मोहल्ला विनोबा नगर निवासी एक महिला ने अपने बच्चे के इलाज के लिए एसडीएम से गुहार लगाई  थी  की उनको पास जारी कर दिया जाए जिससे वह बच्चे का इलाज सही समय से करा सकें बच्चे की हालत को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार द्वारा एक पास जारी किया गया है जिससे महिला अपने बच्चे का इलाज सही समय से करा पाएगी।

आरोग्य सेतु एप के संबंध में एक दूसरे को जागरूक कर अधिक से अधिक ऐप को डाउनलोड कराया जाए- जिलाधिकारी
हाथरस 17 अप्रैल 2020 (सूवि)।  शासन के निर्देश के क्रम  में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए जनपद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जो लोग अभी तक आरोग्य सेतु डाऊनलोड नही किये हैं वे तत्काल डाउनलोड कर ले साथ ही अपने मित्रगणों  आस-पड़ोस एवं परिवारीजनों व सगे संबंधियों को भी डाउन लोड करने हेतु प्रेरित करे। जिससे इस माहमारी से बचा जा सके जिलाधिकारी ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप हम सभी के लिए व हमारे परिवारीजनों के लिए कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से  अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोग अपने मोबाइल में आरोगय सेतु ऐप डाउन लोड करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता बेहद जरूरी है, इसके लिए लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे, घरों में रहे, सुरक्षित रहें।


आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एक को हायर सेंटर किया रेफर
 हाथरस: सासनी के गांव नगला फतेला में कुंदन सिंह की पत्नी सरिता तथा प्रकाश चंद के पुत्र राजवीर में जगह को लेकर कहासुनी हो गई यह वाक युद्ध लात घुसा में बदल गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे निकल आए दोनों ओर से हो रहे घातक पहाड़ों में युवती वृद्धा और एक महिला घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची झगड़ रहेगी लोगों को कोतवाली ले आई जहां पुलिस ने घायलों का उपचार हेतु सीएससी में भर्ती कराया वहीं दोनों ओर से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुटी है वहीं रामवीर की पत्नी शांति देवी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया।


       
जनपद हाथरस हसायन के गांव सिकतरा निजामत पुर में  दोपहर करीब 12.30 बजे ऋषि पाल सिंह पुत्र सोवरन सिंह के  गेंहू  की 14 बीघा खेत मे कमांडर मशीन एक बार चल चुकी थी दुबारा  रीपर चलना बाकी  था। जभी मशीन के पिछले हिस्से से आग निकलना  सुरु हुई बिजली की लाइन ऊपर थी। उसी समय आग ने विकराल रूप लिया साथ ही पास के खेत मे   रामवीर सिंह पुत्र  विजय पाल की 7 बीघा खड़ी गेंहू की फसल भी जल कर राख हो गई। कई गांवों के ग्रामीणों ने इन्जेन पंप सेट आदि  से भारी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उसके बाद दमकल की गाड़ी  व पुलिस विभाग भी घटना स्थल पर पहुचा।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

हाथरस में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुल सकेंगे जन सेवा केंद्र(CSC), सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान
हाथरस 17 अपै्ल 2020 (सूवि)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह ने बताया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण जैसी महामारी की समस्या से निपटने हेतु प्रदेश में लाॅकडाउन चल रहा है, परन्तु जो दिहाड़ी मजदूर पूर्णतः व्यावसायिक गतिविधियों पर निर्भर रहने वाले समाज के व्यक्ति एवं किसान है, उनको विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यतः गेंहूं विक्रय, राशनकार्ड, श्रम पंजीकरण आदि के आवेदन आंनलाइन करने की आवश्यकता को देखते हुए जनहित में जनपद के समस्त जन सेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 केन्द्र संचालकों को प्रातः 07 बजे से दोपहर 11ः00 बजे तक सोशल डिस्टेंन्सिंग का ध्यान रखते हुए जन सेवा केन्द्र खोले जाने के सशर्त अनुमति प्रदान की जाती है। साथ ही जन सेवा केन्द्र संचालकों द्वारा शासन से निर्धारित शुल्क ही आम जन मानस से लिया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
--

आटा चक्की संचालक से फर्जी एसडीएम बनकर मांगे 1 लाख रुपये, पुलिस ने भेजा जेल
सिकन्दराराऊ: कस्बा पुरदिलनगर में एक युवक फर्जी एसडीएम बनकर पहुंच गया और आटा चक्की संचालक से ₹100000 की मांग करने लगा। जब दुकानदार ने रुपए देने से मना कर दिया तो युवक ने जान से मारने की धमकी दे दी।
       कस्बा पुरदिलनगर के एक मोहल्ला निवासी युवक आटा चक्की चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है सोमवार की शाम को उसके पास चक्की पर एक युवक पहुंचा और खुद को एसडीएम सासनी बताने लगा तथा चक्की संचालक से ₹100000 भी मांग करने लगा। उक्त युवक द्वारा रुपए मांगने पर चक्की संचालक को शक हुआ और उसने रुपए देने से इनकार कर दिया रुपए न मिलने पर युवक आग बबूला हो गया और अभद्रता करने लगा। शोरगुल होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आरोपी युवक को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अपने आप को एसडीम बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम आदित्य पुत्र देवेंद्र निवासी राधा नगर कॉलोनी सिकंदराराऊ बताया।


       
सासनी में वार्ड नं. 8 की सभासद ने वार्ड के गरीब परिवारों को बांटा नमक और आटा
हाथरस: कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरे देश को योगदान किया गया है वहीं गरीब लोगों को अपना पेट भरना मुश्किल हो गया है इसी क्रम में लोग बढ़-चढ़कर गरीब लोगों की सहायता कर रहे हैं और उन्हें राशन सामग्री वितरित कर रहे हैं इसी क्रम में सासनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 की सभासद श्रीमती राखी चौधरी ने वार्ड के गरीब परिवारों में जाकर आटा और नमक वितरित किया साथ ही लोगों से आगे किसी भी परिस्थिति में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुकेश चौधरी सोनू शर्मा अशोक गुप्ता राजेंद्र स्वरूप गुप्ता आदि लोग मौजूद।

सासनी में ग्राम प्रधान व ब्लाक प्रमुख ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 309101 रुपए जमा कराएं
सासनी: कोविड-19 महामारी को देखते हुए विकासखंड सासनी के अंतर्गत समस्त ग्राम प्रधानों एवं ब्लाक प्रमुख सासनी के द्वारा 309101 रुपए की धनराशि का ड्राफ्ट मुख्य विकास अधिकारी हाथरस एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ड्राफ्ट भेंट किया, इस मौके पर हेम सिंह ठेनुआ ब्लॉक प्रमुख सासनी, फूल सिंह सहायक विकास अधिकारी सासनी,मदन फौजी ग्राम प्रधान दरकौली, सतीश कुमार कुशवाहा ग्राम प्रधान खेड़ाफिरोजपुर एवं समस्त ग्राम प्रधान विकासखंड सासनी मौजूद थे।


        
हड़ताल खत्म करने पर नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने अपने कार्यालय पर मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया
हाथरस: हाथरस में मेडिकल की दुकानों में होम डिलीवरी कर रहे कर्मचारियों के साथ पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के मामले में आज कोतवाली हाथरस गेट में जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक बैठक वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा उप जिलाधिकारी रामजी मिश्र वासियों राम शब्द यादव मौजूद थे। सभी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में मेडिकल की दुकानों के स्टाफ के साथ हुई अभद्रता नहीं की जाएगी साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। हड़ताल खत्म होने के बाद से सभी दुकानें खोली गई, वहीं मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आशीष शर्मा ने अपने कार्यालय पर स्वागत किया, साथ ही आगे बढ़कर कार्य करने के लिए आग्रह किया।

हाथरस/ सिकंदराराऊआज कोई भूँखा ना सोये कि मुहिम को पिछले 20 दिनों से निरन्तर चलाकर जरूरतमन्दों को घर घर राशन व भोजन पहुंचा रहे किसान नेता निशान्त चौहान ने सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कोरोना योद्धाओं के रूप में कार्य कर रहे बाजीदपुर चौकी प्रभारी रमाकांत शर्मा कॉन्स्टेबल रामनरेश यादव,का पुष्पवर्षा कर माला पहना कर भव्य स्वागत किया।ओर सभी को मास्क वितरित किये।श्री चौहान ने कहा कि अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस जैसी महामारी में दिन रात कार्य कर रहे पुलिस कर्मियों का माला पहना कर स्वागत किया।श्री चौहान ने कहा कि सम्पूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का सभी को पालन कर घरों में रहने की अपील की। युवा समाज सेवी अंकित पुंढीर ने कहा कि हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना हैं भारत जीतेगा कोरोना हारेगा।युवा समाज सेवी आनंद पुंढीर, अतिन पुंढीर उर्फ रामू,नीरज पुंढीर, सोमेंद्र चौहान, संदीप चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट-- सुशील कुमार


       
आशिक़ के साथ मिलकर बहन ने अपने 8 वर्षीय भाई की कर दी हत्या, पुलिस ने भेजा जेल*
हाथरस: पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही सासनी पुलिस ने विगत दिनों हुए 8 वर्षीय बालक की हत्या व शव को आलू के खेत में छुपाने बाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज है।
मुकेश निवासी गांव बरसे सासनी जिसका की 8 वर्षीय पुत्र विशाल उर्फ सूखा 27 फरवरी को लापता हो गया था, पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी 14 अप्रैल को सासनी में एक नर कंकाल मिला, जिसकी शिनाख़्त मुकेश ने विशाल के रूप में की, पुलिस ने अभियुक्त राम सिंह पुत्र चंद्रभान निवासी गांव रामपुर थाना इगलास जिला अलीगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं दूसरी अभियुक्त रीना पुत्री मुकेश निवासी बरसे थाना सासनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
     पूछताछ के दौरान पता चला कि रीना आलू बीनने का कार्य करती थी, जबकि रामसिंह ट्रैक्टर चलाता था। इस दोनों में अबैध संबंध स्थापित हो गए। रीना और रामसिंह को विशाल ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, घरबालों को पता लगने के डर से रामसिंह ने विशाल का गला दावा कर हत्या करदी।और श्यामवीर सिंह के गेहूं के खेत में छिपा दिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लॉक डाउन-2 को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, जानें किस-किस को मिली छूट
-बिजली मैकेनिक, प्लंबर, कॉरपेंटर को भी मिली छूट
नई दिल्ली: लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से आज गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के मुताबिक, न तो प्लेन चलेंगी और न ही मेट्रो या बस. पहले से जिन्हें छूट मिली है, वह जारी रहेगी. इसके अलावा कृषि से जुड़े कामों के लिए भी रियायत दी गई है. साथ ही ट्रेनों या बसों में कोरोना वॉरियर्स को आवाजाही की इजाजत दी गई है।
गृह मंत्रालय की ओर से चीफ सेक्रेट्री और प्रशासनिक अधिकारियों को भेजे गए गाइडलाइन में कहा गया है कि कृषि से जुड़े कामों के लिए रियायत दी जाएगी. मनरेगा के तहत काम होगा. वहीं, औद्योगिक गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी. सभी तरह के परिवहन सेवाओं पर रोक रहेगी. सावर्जनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

क्या-क्या बंद रहेंगे
सभी डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट, ट्रेन (पैसेंजर की आवाजाही के लिए), सभी एजुकेशनल-ट्रेनिंग-कोचिंग सेंटर, इंडस्ट्रियल व कॉमर्शियल गतिविधि, होटल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, बार, थियेटर, कोई भी इवेंट, सभी धार्मिक स्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा किसी भी अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

किसे-किसे मिली रियायत
आवश्यक सामानों और दवाईयों का उत्पादन जारी रहेगा. SEZ में औद्योगिक उत्पादन जारी रहेगा. इसके अलावा कुछ शर्तों के साथ ट्रकों को आवाजाही की इजाजत दी गई है. ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी. केबल टीवी, डीटीएच, टेलिफोन समेत आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. बिजली मैकेनिक, प्लंबर, कॉरपेंटर को इजाजत दी गई है।
इसके अलावा आवश्यक सेवाओं के लिए आने-जाने की इजाजत, आयुष समेत सभी हॉस्पिटल, क्लिनिक खुले रहेंगे. एपीएमसी से संचालित सभी मंडियां खुलेंगी. पेट्रोल पंप खुल रहेंगे. कूरियर सेवाओं को काम करने की इजाजत दी गई है. सभी रियायतें 20 अप्रैल के बाद ही मिलेंगी।
-कृषि से जुड़े कामों में रियायत
केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कृषि से जुड़े कामों को इजाजत दे दी है. किसानों को अपनी फसल काटने और बुवाई करने की छूट दी गई है. साथ ही एजेंसियों को किसानों की उपज खरीदने की इजाजत दी गई है. मछली पालन से जुड़ी गतिविधियों को इजाजत दी गई है।
-मनरेगा और कंस्ट्रक्शन वर्क को इजाजत
केंद्र ने मनरेगा के तहत कार्यों को जारी रखने का निर्देश दिया है. सोशल डिस्टेनसिंग बनाए रखने की अपील की गई है. इसके साथ राज्य सरकार की ओर किए जा रहे कंट्रक्शन वर्क में भी रियायत दी गई है।
----------
-हॉटस्पॉट एरिया में कोई रियायत नहीं
कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया में कोई रियायत नहीं दी जाएगी. इन इलाकों में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. साथ ही किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. आवश्यक सामानों की होम डिलिवरी होगी. एरिया की सुरक्षा में लगे जवान और मेडिकल स्टाफ का ही मूवमेंट होगा।
----------
20 अप्रैल के बाद सशर्त मिलेगी रियायत
- जिन इलाकों में कोरोना के मामले नहीं आएंगे, उन्हें रियायत मिल सकती है. इसकी समीक्षा 20 अप्रैल तक की जाएगी. इस समीक्षा के बाद कुछ इलाकों में मामूली रियायत दी जाएगी. रियायत देने से पहले राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन के पालन के सारे उपाय किए जाएंगे, ताकि ऑफिस, वर्कप्लेस, फैक्ट्री या संस्थानों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हो।


       
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज 13 अप्रैल को हुई थी मृत्यु, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
हाथरस: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की 13 अप्रैल को मौत हो गयी। ब्रेन इंफेक्शन के चलते गांव एवरनपुर का यह युवक जोगेंद्र 26 मार्च से 4 अप्रैल तक आगरा के पारस हॉस्पीटल में भर्ती रहा था। चूँकि पारस हॉस्पीटल में मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। उसके ट्रेस किये जा रहे अन्य मरीजों की सूची में इसका भी नाम था। उसे संदिग्ध प्रतीत होने पर गांव से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहाँ उसकी मौत हो गयी।
मरीज जोगेंद्र की मौत के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगी लोगों में भ्रम पैदा हो गया, चिकित्सकों ने तत्काल जोगिंदर की कोरोना जांच हेतु सैंपल भेजा, जिसकी 15 अप्रैल को रिपोर्ट नेगेटिव आई। पुलिस प्रशासन की मानें तो अफवाह फैलाने वाले लोगों पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


       


हाथरस:-पुलिस ने गरीब असहाय जरूरतमंद लोंगों को बाटी दवाई,कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने डॉक्टरों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोंगों के स्वास्थ्य की जांच कर बाटी दवाई,कोतवाली हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा की लोगों ने सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद,पुलिस द्वारा लोंगों के स्वास्थ्य की जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिक का विषेश ध्यान रखा गया ।

हाथरस/  सिकंदराराऊ --सेवा कार्य ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहचान है ।
कोई भी आपदा हो संघ के स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से जन सेवा में लगे रहते हैं ।
वर्तमान समय में वैश्विक आपदा कोरोना महामारी से भारत सहित सारी दुनिया जूझ रही है ।

तो अपने सेवा कार्य के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में गरीब परिवारों तक जरूरी सामान निरन्तर पहुंचा रहा है ।

इसी क्रम में कल शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां , दमदपुरा , गिहारा बस्ती , बाल्मीकि बस्ती , भूतेश्वर तथा ईदगाह रोड पर गरीब परिवारों में भोजन वितरण किया गया ।

भोजन वितरण में प्रवीन वार्ष्णेय , प्रदीप गर्ग , निशान्त पण्डित , गजेंद्र चक , विनोद गुप्ता , नीरज वैश्य , वरुण माहेश्वरी , मनोज वार्ष्णेय , कमलेश शर्मा ,रानू पण्डित , दिव्येश वार्ष्णेय , गजेंद्र गुप्ता ,  आशीष शर्मा  आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे । रिपोर्ट----सुशील कुमार।

हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा व उप निरीक्षक विपिन यादव ने गरीबों को बांटी राशन सामग्री
हाथरस। पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव बंसवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी हाथरस गेट मनोज शर्मा व उपनिरीक्षक विपिन यादव के द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की तथा COVID19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की ।


       
आज बाबा भीमराव रामजी अंबेडकर जी की जयंती भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश परिषद की सदस्य व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डॉली माहौर जी एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री वासुदेव माहौर
 के आवास पर मनाई गई जिसमें बाबा साहब की छवि चित्र पर माला अर्पण कर  पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर जयंती बनाई गई कार्यक्रम के दौरान बच्चों को उपहार स्वरूप बिस्किट वितरित किए गए एवं कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क वितरित किए गए कार्यक्रम के दौरान बृजछेत्र के पूर्व कोषाध्यक्ष अमित भौतिका मूवीन खान रोहित माहोर  एवं रोहित राज आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

हाथरस / सिकंदराराऊ ---आज किसान नेता निशान्त चौहान ने हमारा उद्देश कोई भूँखा ना रहे की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सिकन्दराराऊ क्षेत्र से मिल रहे अपार जन सहयोग से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से देश में हुए लॉक डाउन में गरीब जरूरत मन्द दिहाड़ी मजदूरों व वुजूर्गों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवा कर मास्क वितरण कर सोसल डिस्टेंस के बारे में जानकारी देकर सभी जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट व सूखा राशन (चावल,आटा,आलू,चीनी और अन्य खाद्य) सामग्री का वितरण किया।श्री चौहान ने  ने लोगो से देश में चल रहे लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील की।ओर कहा कि सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना को हराना है युवा समाज सेवी आनंन्द ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में जिस जरूरतमंद के पास भोजन या राशन नही है बो हमसे संपर्क करें उन तक हमारी टीम भोजन और राशन पहुंचाने का काम करेगी।वितरण करने वालों में युवा समाज सेवी आंनद पुंढीर,वीरेश पुंढीर डीलर नीरज पुंढीर,आकाश तोमर,पुष्पेंद्र पुंढीर,अनुराग तोमर,रविन्द्र पुंढीर,सोनू चौहान,भंगरु राजपूत,पंकज तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -- सुशील कुमार

श्री अक्रुर जी महाराज की शोभा यात्रा के उपलक्ष में बांटे मास्क और गरीबों को जरुरी सामान

 जैसा कि विगत वर्षों से नगर  सासनी में 12 अप्रैल को श्री वार्ष्णेय समाज के कुलप्रवर्तक  श्री अक्रूरजी महाराज की शोभा यात्रा  वार्ष्णेय  समाज द्वारा बहुत ही भव्य रूप में निकाली जाती रही है।


  वर्तमान में कोरोना वायरस की वजह से पूरे भारतवर्ष में लाॅक डाउन  लागू है।
जिसके कारण श्रीअक्रूर जी महाराज की शोभा यात्रा के दिन  पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, गत बर्षो की भांति प्रात 8 बजे स्थान गोला कुआं पर झन्डा फहराया ।
और  मास्क एवं  गरीबों के लिए जरुरी सामान बांटे ।

जिसमे
 राजीव वार्ष्णेय (सर्राफ), ममतेश वार्ष्णेय, जीतू ( मसाले वाले ), खचेरमल चौधरी, सुशील वार्ष्णेय,  सोमकार्तीक ( कपडे वाले), योगेन्द्र चौधरी ( कपड़े वाले) आदि। उपस्थित रहे।

हाथरस/ सिकंदराराऊ --कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में जब सरकार द्वारा भारत में सम्पूर्ण lockdown किया गया है तो ऐसे में कोई गरीब व्यक्ति या कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे , उसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश में जगह जगह गरीब परिवारों तक खाना पहुंचाया जा रहा है ।

नर सेवा नारायण सेवा के वाक्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ भी इस राष्ट्रसेवा के यज्ञ में सहयोग दे रहा है और सिकन्दराराऊ में गरीब परिवारों में हर रोज खाना पहुंचाया जा रहा है और लोगों को कोरोना से बचाव की सावधानियां भी बताई जा रही हैं ।

इसी क्रम में कल शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिकन्दराराऊ के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के मोहल्ला गढ़ी बुद्धू खां , दमदपुरा , गिहारा बस्ती , बाल्मीकि बस्ती , भूतेश्वर तथा ईदगाह रोड पर गरीब परिवारों में भोजन वितरण किया गया ।

भोजन वितरण में प्रवीन वार्ष्णेय , प्रदीप गर्ग , निशान्त पण्डित , विनोद गुप्ता , नीरज वैश्य , वरुण माहेश्वरी , मनोज वार्ष्णेय , कमलेश शर्मा ,रानू पण्डित , दिव्येश वार्ष्णेय , गजेंद्र गुप्ता ,  आशीष शर्मा , राधे वार्ष्णेय आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे   । रिपोर्ट--सुशील कुमार

सासनी कस्बा के  बाजारों में दिन रात  लगे डयूटी में पुलिसजवान कोरोना वाइरस के प्रति  कितनी सजग व जागरुक सुरक्षा में सिटी इंचार्ज मनोज शर्मा व कांस्टेबल स्यामवीर सिंह अनिल कुमार हिमान्शु कुमार ने गाँधी चौक कमला बाजार में जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उनको मास्क वितरण किये और कहा इस महामारी का इलाज नहीं है और वचाब ही एक उपाय है इसलिए आज हमने मास्क बांटे है और लोगों को मास्क का प्रयोग व ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही वितायें और बताया कि कुछ जगहों को हॉट स्पॉट किया गया है।

ग्राम प्रधान पिपलगवां ने गांव की महिलाओं को बांटे नगद रुपये

*कोरोना महामारी के चलते कोई जरूरतमंद को खाना खिला रहा है तो कोई मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर रहा है, हाथरस के सिकन्दराराऊ तहसील में ग्राम प्रधान पिपलगावं मंथन चौधरी ने गांव में गरीव परिवारों की महिलाओं को नगद आर्थिक मदद की साथ कि सामाजिक दूरी के बारे में भी बताया , वीडियो हुआ वायरल।*


सिकन्दराराऊ में प्रधान संगठन ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष को दान दिया, 169700 का चेक भेंट किया
हाथरस/सिकंदराराऊ: आज विकासखंड सिकन्दराराऊ के सभी प्रधान एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देते हुए उसका सामूहिक चेक 169700 का चेक मुख्य विकास अधिकारी हाथरस व जिला पंचायत राज अधिकारी को देते हुए सुधीर प्रताप सिंह व बबलू सिसोदिया । 
रिपोर्ट -- सुशील कुमार

सिकन्दराराऊ के वार्ड संख्या 18 में सफ़ाई कर्मियों का हुआ स्वागत
सिकंदराराऊ के मोहल्ला हुरमतगंज वार्ड 18 के वासियो द्वारा लॉक डाउन में कार्ये रथ कोरोना योद्धा वार्ड के सफाई कर्मचारियों का माला एवं पुष्प वर्षा करके एवं सुल्पआहार वितरित कर उत्साह वर्धन किया जिसमें मौजूद सभासद पत्ति अशराफ अली , गौरीशंकर गुप्ता, निर्मला गुप्ता, दिलीप कुमार गोयनका, अनिल गोयनका, गोपाल गोयनका, बिट्टू गोयनका, दीपक गुप्ता,पारुल माहेश्वरी, प्रवीण दरगढ़,पंकज दरगढ़,स्वदेश वर्मा, दिलीप वर्मा,मुकेश वार्ष्णेय,पुनीत दरगढ़,अनिल दरगढ़,पम्मी दरगढ़,प्रियांशु दरगढ़,,हनु गोयनका,निखिल दरगढ़, रोहित गोयनका, बाल किशन गुप्ता, ललित शर्मा, पूनम, सूची,राधा,रमा, अंजू, कौशल्या,वीना,आदि मौजूद रहे ।

किसान नेता निशांत चौहान ने "कोई भूखा न रहे" उद्देश्य से गरीबों में बांटा राशन
हाथरस/ सिकंदराराऊ --आज किसान नेता निशान्त चौहान ने हमारा उद्देश कोई भूँखा ना रहे की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सिकन्दराराऊ क्षेत्र से मिल रहे अपार जन सहयोग से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से देश में हुए लॉक डाउन में गरीब जरूरत मन्द दिहाड़ी मजदूरों व वुजूर्गों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवा कर मास्क वितरण कर सोसल डिस्टेंस के बारे में जानकारी देकर सभी जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट व सूखा राशन (चावल,आटा,आलू,चीनी और अन्य खाद्य) सामग्री का वितरण किया।श्री चौहान ने  ने लोगो से देश में चल रहे लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील की।ओर कहा कि सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना को हराना है युवा समाज सेवी आनंन्द ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में जिस जरूरतमंद के पास भोजन या राशन नही है बो हमसे संपर्क करें उन तक हमारी टीम भोजन और राशन पहुंचाने का काम करेगी।वितरण करने वालों में युवा समाज सेवी आंनद पुंढीर,वीरेश पुंढीर डीलर नीरज पुंढीर,आकाश तोमर,पुष्पेंद्र पुंढीर,अनुराग तोमर,रविन्द्र पुंढीर,सोनू चौहान,भंगरु राजपूत,पंकज तोमर आदि लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट---- सुशील कुमार

हाथरस/ सिकंदराराऊ ---आज किसान नेता निशान्त चौहान ने हमारा उद्देश कोई भूँखा ना रहे की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए सिकन्दराराऊ क्षेत्र से मिल रहे अपार जन सहयोग से बाजीदपुर,खिजरपुर, नगला भानचंद, देवीपुर में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से देश में हुए लॉक डाउन में गरीब जरूरत मन्द दिहाड़ी मजदूरों व वुजूर्गों के सेनेटाइजर से हाथ धुलवा कर मास्क वितरण कर सोसल डिस्टेंस के बारे में जानकारी देकर सभी जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी व सूखा राशन (चावल,आटा, आलू और अन्य खाद्य) सामग्री को वितरण किया।श्री चौहान ने  ने लोगो से देश में चल रहे लॉक डाउन का पालन कर घरों में रहने की अपील की।ओर कहा कि सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना को हराना है युवा समाज सेवी आकाश तोमर ने कहा कि क्षेत्र में जिस जरूरतमंद के पास भोजन या राशन नही है बो हमसे संपर्क करें उन तक हमारी टीम भोजन और राशन पहुंचाने का काम करेगी।वितरण करने वालों में युवा समाज सेवी आंनद पुंढीर, नीरज पुंढीर,आकाश तोमर,पुष्पेंद्र पुंढीर,अनुराग तोमर,डॉ सुनील पुंढीर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट --सुशील कुमार

कस्बा मे आज फ्लेग मार्च के दोरान लोगों ने पुलिस टीम पर की  पुष्प वषॆा

सिकनंदराराऊ / इस महामारी  वायरस संक्रमण के चलते जहाँ एक ओर  पूरे भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया था दूसरी ओर  अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिसकर्मी जनता की  सुरक्षा करने में जुटे हुए है। लॉक  डाउन में पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी कर अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन कर रहे है। पुलिसकर्मियों के उत्साह वर्धन करने के लिए  उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष मनोज पंडित एवं युवा नगराध्यक्ष कुँवर उमैर अली बेग ने कस्बा में गस्त कर रहे कोतवाल प्रवेश राणा , क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार समेत टीम का पुष्प वर्षा कर एवं फूल मालाएं पहनाकर जोशीला स्वागत किया। वहीं थाना  प्रभारी ने सभी लेगों  से घर मे रहने तथा लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।
रिपोर्ट-- सुशील कुमार

श्री यतेंद्र कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी मुरसान  मुख्य विकास अधिकारी  महोदय को माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹11000 का चेक प्रदान करते हुए।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.