March 2021


 प्रेम विवाह करने के बाद प्रेमी जोडा पंहुचा एसपी कार्यालय, लगाई सुरक्षा की गुहार

हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के कस्बा लाढपुर की रहने वाली काल्पनिक नाम सपना ने पवन शर्मा नाम के युवक से अंतरजातीय विवाह किया था। अब महिला के परिवार के लोग उनकी जान के दुश्मन बने हुए हैं।पहले उन्होंने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया और अब वह इन्हें परेशान करने में लगे हुए हैं। एसपी ऑफिस पहुंची सपना ने बताया कि उसने भाग कर शादी की थी।इससे मेरे घरवाले खुश नहीं हैं, वह बहुत नाराज हैं। उन्होंने पुलिस में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। जबकि वह अपनी मर्जी से घर से गई थी। उसने बताया कि उसके मायके वालों ने कुछ गुंडे लगा दिए हैं। जब वह थाने पर बयान देने जाती है तो उसे जान का खतरा बना रहता है। उसने बताया एसपी साहब के पास आज वह सुरक्षा के लिए आई है। यदि हमें सुरक्षा नहीं मिली तो मेरे घर वाले हमें मार देंगे।उसने यह भी कहा यदि हमें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके खुद के घर वाले ही होंगे।


 रोडवेज कर्मचारी के सेवा निवृत्त होने पर हुआ भव्य विदाई समारोह

हाथरस: हाथरस रोडवेज में कार्यरत कर्मचारी राजवीर सिंह के सेवा निवृत्त होने पर उन्हें सभी अन्य कर्मचारियों व गणमान्य लोगों ने तहेदिल से सम्मान करते हुए विदाई दी। इस मौके पर राजवीर सिंह ने बताया की मैंने हाथरस में 31 वर्ष रोडवेज में सेवा दी है, मुझे अन्य कर्मचारियों से इतना स्नेह मिला की कब मैं रिटायर्ड हो गया पता ही नहीं चला, मैं सभी साथियों का धन्यवाद करता हूँ।


 रत्नेश चटर्जी ने गांव छोड़ा गड़ेउआ में काली मेला का किया शुभारम्भ

हाथरस: जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याशी रत्नेश चटर्जी घोषित होने पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया है इसी बीच वार्ड नंबर 11 के गांव छोड़ा गड़े हुआ में होली पर्व के बाद हर वर्ष की भांति मां काली का मेला निकाला जाता है जिसका शुभारंभ रत्नेश चटर्जी ने किया। इस मौके पर चटर्जी ने बताया कि मैं हमेशा गांव के लोगों का आजीवन आभारी रहूंगा व मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी बनाया गया तो मैं वार्ड नंबर 11 की सम्मानित जनता की  दिनरात सेवा करूँगा निष्ठा और ईमानदारी के साथ।



 विकास खण्ड परिसर में इंद्रशेन नाथ खण्ड विकास अधिकारी व उदय प्रताप ado पंचायत ने त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर गांव सचिवों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

हम आपको बता दें इसके साथ ही होली मिलन पर एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 आज भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष जी ने वार्ड नंबर 18 में व्यापारी भाइयों की टॉयलेट की भारी समस्या को देखते हुए पंडित आशीष शर्मा ने मुरसान गेट सिविल पंप पर टॉयलेट का निर्माण करा कर आज जनता को समर्पित किया इस अवसर पर पंडित आशीष शर्मा ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में हमारा साथ दें हम जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हम जनता को साफ सफाई कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इस अवसर पर वार्ड नंबर 18 के सभासद संजय सक्सेना मैं सभी का आभार प्रकट किया उपस्थित  सभासद अशोक गोला महाराज सिंह देवेश गौतम नरेंद्र ग्रोवर पूर्व शहर अध्यक्ष मोहन पंडित युवा मोर्चा नगर महामंत्री नीरज गोस्वामी सभासद विमल प्रधान सभासद अशोक शर्मा विशाल दीक्षित आदि उपस्थित रहे


 सिकंदराराऊ विधायक व सदर विधायक के बीच फीता काटते समय आपसी कहासुनी को लेकर हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल होते ही चर्चा का विषय बनी

हाथरस: हाथरस जनपद के दोनों भाजपा विधायकों के बीच फीता काटने को लेकर होती खींचा तानी का वीडियो वायरल, आपको बता दें कि हाथरस से भाजपा सदर विधायक हरिशंकर माहौर और सिकंदरा राऊ से भाजपा के विधायक वीरंद्र सिंह राणा के बीच व्यपारी कल्याण बोर्ड के अध्य्क्ष रवि कांत गर्ग के  सामने फीता काटने को लेकर खूब खींचा तानी हुई जिसका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। योगी जी की पार्टी के दोनों विधायक अध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड  के सामने खूब अनुशासन तोड़ते दिखाई दिए।


 आपको बतादें हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के मेंडु के पास से गुजर। रही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे लाइन के पास ट्यूबल पर मिला युवक का शव,युवक की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र नगला हीरा निवासी 32 वर्षीय दिलीप उर्फ दीपू पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई, युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम और लगाया हत्या का कुछ लोगों पर आरोप,युवक के शव की जानकारी पर मौके पर जुटी सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़,वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में और भेजा पोस्टमार्टम को।



 स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत कार्य कर रहे डोर टू डोर कर्मचारियों आउटसोर्सिंग ड्राइवर एवं सीवर टैंक आॅपरेटर को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित 

हाथरस: नगर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा नगर पालिका हाथरस में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अतंर्गत कार्य कर रहे डोर टू डोर कर्मचारियों आउटसोर्सिंग ड्राइवर एवं सीवर टैंक आॅपरेटर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उनकी लगन व महनत से कार्य करने के लिये प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर लखनऊ से आए मण्डलीय कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद के एमआरएफ सेन्टर, एफएसटीपी एवं लीगेसी वेस्ट का भ्रमण किया गया और पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये कार्य की सराहना की गयी साथ ही पं0 श्री आशीष शर्मा जी द्वारा बताया गया कि नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का कार्य मै0 अर्वा एसोसिऐट द्वारा कराया जा रहा है जिससे नगर को कूड़ा मुक्त किया जा सकें। एवं शहर में सीवर टैंक खाली करने वाले आॅपरेटर को भी सम्मानित किया गया जिन्होने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी डाॅ0 विवेकानन्द, मु0स्व0 निरीक्षक संदीप भार्गव डी0पी0एम0 मनीषराज अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक  अनिल , विमल प्रधान आदि उपस्थित थे।


 सासनी विकासखंड परिसर में महिला समूह की महिलाओं को रोजगार सेवकों की तरह महिलाओं को मेट की ट्रेनिंग देकर उमेश महिलाओं का चयन किया गया जिसमें रोजगार सेवक  द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है परिवहन निदेशक एके मिश्र वीडियो प्रभारी सासनी का विशेष सहयोग इस योजना को मनरेगा के तहत बल दिया जा रहा है सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 अलीगढ़ से वृंदावन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की लोडर वाहन से हुई टक्कर, एक महिला की मौत

हाथरस: सासनी एवीजी हॉस्पिटल के सामने अलीगढ़ से बांके बिहारी वृंदावन दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की एक वाहन से टक्कर हो गई जिसमें एक महिला की लोडर वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई आपको बता दें मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाएं व पुरुष बांके बिहारी के मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी एबीजी हॉस्पिटल के सामने एक लोडर वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई।


 हसायन के गांव गोपालपुर में हुआ माँ भगवती का जागरण

हाथरस: हसायन के गांव गोपालपुर में मां भगवती का ज्योत जलाकर हुआ जागरण मां से सच्चे मन से मुराद मांगने पर मां ने की मुराद पूरी पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति मां के जागरण का शुभारंभ  बृजेश चौहान ने फीता काटकर किया आयोजक राजकुमार सिंह विपन कुमार सिंह राकेश कुमार सिंह ने बृजेश चौहान को पुष्प माला पहनाकर और छवि चित्र देखकर किया स्वागत सम्मान भक्त सुबह तक मैया के भजनों मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी धुनों पर झूमते रहे सुबह तारा रानी की कथा को सुनकर किया मां की जागरण का समापन जागरण का कार्यक्रम निशू एंड पार्टी हाथरस जंक्शन के द्वारा हुआ।

रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 कोतवाल मृदुल कुमार ने होली पर्व के चलते बाजार में भ्रमण कर लोगों से की अपील

हाथरस: कस्वा हसायन में थाना प्रभारी मर्दुल कुमार ने जनता से अपील की कि आगामी त्यौहार को देखते हुए अपने व अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। होली के त्यौहार पर शराब का सेवन न करें। यातायात नियमों का ध्यान रखें। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखें, दुकान दार दुकानों पर साबुन व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें, मास्क का प्रयोग करें। कस्वा हसायन में  धारा 144 लागू हो चुकी है। 31 मार्च तक धारा 144 है किसी भी दुकान या सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा व्यक्ति इक्कट्ठे न हो नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने सभी से अनुरोध किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखें। 

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 कोरोना के प्रभाव को भड़ते हुए नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर में पुनः सेनिटाइज करना शुरू कराया गया। आज  जिला जज  न्यायालय  कोर्ट में  सैनिटाइजर  कराया गया पालिका परिषद हाथरस द्वारा नगर के निवासियो से अनुरोध किया गया की नगर में जहा कही भी सेनिटाइजेशन की आवश्यकता हो तो पालिका परिषद में संपर्क करे। सेनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा। इस अवसर पर नागरिकों से अपील भी की गई की अपने घरों से बाहर मास्क लगाकर निकले और त्यौहारो पर विशेष सतर्कता बरतें और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।


 हाथरस नगला मोती बरवाना में 2 समुदायों के युवकों में हुए विवाद में युवक को मारा चाकू हुआ गंभीर घायल


आपको बतादें थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के नगला मोती में दो पक्षों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया है । जिसमे एक पक्ष के युवकों द्वारा एक युवक राहुल को चाकू मारकर घायल कर दिया। 2 समुदायो के युवकों में झगड़े की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी  सिकंदराराऊ सुरेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक हाथऱस जंक्शन राजीव कुमार यादव SDM सदर अंजली गंगवार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचकर घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया वही पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके से आरोपी पक्ष के 06 लोगो को हिरासत में ले लिया गया है साथ ही गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है 


 हाथरस आगरा रोड एनएच 93 पर मंडी समिति के निकट अनियंत्रित होकर पलटी कैंटर दो दर्जन के करीब घायल हॉस्पिटल में भर्ती मामला है आगरा के रहने वाले कुछ लोग एक वृद्ध को अंतिम संस्कार के लिए गंगा तक ले गए थे वहां से लौटते वक्त सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर मंडी समिति के निकट कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें करीब 30 से 40 यात्री सवार थे घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में भर्ती कराया गया है बाइट घायल व्यक्ति


  हाथरस जंक्शन रोड पर भैरव मंदिर के निकट श्रद्धालुओं से बस पलटी

हाथरस: हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के बरेली मथुरा राजमार्ग स्थित मेडू कस्बे के भैरव मंदिर पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, बरेली से मथुरा वृंदावन जा रही थी बस, एक दर्जन के लगभग यात्री हुए घायल, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने सभी को पहुंचाया उपचार के लिए जिला अस्पताल, ड्राइवर मौके से हुआ फरार, सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी।



भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर सासनी में हुआ कार्यक्रम
सासनी: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के 4  वर्ष के उपरांत विकासखंड सासनी परिसर में महिला सशक्तिकरण  का जनसैलाब देखने को मिला जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक हरिशंकर माहौर जिलाधिकारी रमेश रंजन जिला विकास अधिकारी आरबी भास्कर परियोजना निदेशक  ए के मिश्र स्वेता दिवाकर क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता मंचासीन थे मंच से सदर विधायक हरिशंकर माहौर ने सरकार की योजनाओं को जन जन तक खासकर महिलाओं  तक पहुंचाना सरकार ने निभाया है श्वेता दिवाकर पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की पत्नी ने भी पार्टी और महिलाओं की जमकर तारीफ की सीओ सदर रुचि गुप्ता ने भी सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी महिलाओं के प्रति जिलाधिकारी ने महिला समूह को चेक वितरण किए और रोजगार सेवकों को सम्मानित किया गया  सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 हाथरस जंक्शन कस्बे में अवैध अतिक्रमणकारियों को SDM ने दी चेतावनी,2 दिन में हटाने की दी चेतावनी,अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कम्प


आपको बता दें पूर्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के द्वारा हाथरस जंक्शन कस्बे में अवैध अतिक्रमण कारीयों को चेतावनी देकर उनके द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया था लेकिन जैसे ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का हाथरस जिले से तबादला हुआ वैसे ही अवैध अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हो गए और उनके द्वारा पुनः कस्बे में जगह-जगह रोड पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया इस बात हाथरस प्रशासन के द्वारा संज्ञान लेते हुए एसडीएम हाथरस अंजली  गंगवार के द्वारा हाथरस जंक्शन पर अवैध अतिक्रमण कारियों को चेतावनी देते हुए 2 दिन के अंदर अपने अपने अवैध अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है जिससे अवैध अतिक्रमण कारियोँ में खलबली मच गई है नही हटाने पर कार्यवाही किये जाने की बात कही तथा नेहरु जी की मूर्ति से भी अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाने को भी कहा


वाइट S D M सदर अंजली गंगवार


 कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिलाधिकारी हाथरस ने हाथरस जंक्शन स्टेशन और उसके आसपास किया निरीक्षण दिए सैंपलिंग के निर्देश 


आपको बता दें कि जिस तरीके से अन्य राज्यों और हाथरस जिले के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं उससे हाथरस जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है उसी क्रम में आज हाथरस जिला अधिकारी रमेश रंजन एवं अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह के द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम के साथ हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन और उसके आसपास का निरीक्षण किया गया वही निर्देश दिए की ट्रेनों के द्वारा बाहर से आने वाले और बाहर जाने वाले सभी यात्रियों की सैंपलिंग कराई जाए वही स्टेशन के आसपास मौजूद सभी दुकानदारों की भी सैंपलिंग कराई जाए जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय हाथरस जंक्शन और उसके आसपास हड़कंप मचा रहा।


 पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ पीयूष मोरडीया द्वारा कोतवाली हाथरस जंक्शन का वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय उनको पहली सलामी दी गई उसके बाद उन्होंने कंप्यूटर रूम महिला हेल्प डेस्क  मैस व बैरक का निरीक्षण किया,जिनसे वो सन्तुष्ट नजर आए, वही प्रभारी निरीक्षक राजीव यादव को निर्देशित किया के जितने भी लाइसेंसी हथियार धारी है उनके असलोह को चुनाव से पहले जमा कराया जाए अबसे जो भी फरियादी थाने पर आता है उसकी समस्याओं को सुनकर पहले थाने पर ही निस्तारण कराया जाए तथा आगामी चुनाव को लेकर पूर्ण तैयारियों के साथ जुट जाएं कोतवाली परिसर में साफ सफाई को देख पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ गदगद नजर आए तथा प्रभारी निरीक्षक की प्रशंसा की है निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार क्षेत्राधिकारी प्रीति गुप्ताय आदि लोग मौजूद रहे 



 भाजपा के 4 वर्ष होने पर विकास खंड में हुए कार्यक्रम

हाथरस: हसायन विकासखंड परिसर भारतीय जनता पार्टी  सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मीटिंग का हुआ आयोजन। सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने पार्टी में चल रही योजनाओं की दी जानकारी योगी सरकार ने प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। सरकार ने ऐसे काम किए जो अकल्पनीय है कानून व्यवस्था विकासशील सरकार, गरीबों को सम्मान देने वाली, युवाओं का सम्मान करने वाली, भयमुक्त सरकार, गरीबों के घर में शौचालय और खाने को अनाज, पकाने के लिए गैस देने का काम किया आज हसायन ब्लॉक परिसर में कृषि क्षेत्र की विभिन्न लाभार्थी बुलाए कंप्यूटर मांझा रोटावेटर पर जिन्हें भारी छूट दी गई कुछ लाभार्थी पीएम आवास के लिए बुलाए गए जिन्हें सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने चेक व कृषि यंत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर Vdo इन्द्रसेन नाथ, जिला उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, विपिन लाल, यादराम सिंह छौंकर,रिंकू ठाकुर, भगवान सिंह बघेल, न्हैना बघेल, मंडल अध्यक्ष दीपक उपाध्याय, सचिन ठाकुर बरसौली सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित ब्लॉक स्तरीय सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


 शासन से दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कायाकल्प आॅपरेशन के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग के प्राईमरी विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जाना हैं। उपरोक्त शासन के निर्देशो के क्रम में नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा लाल डिग्गी स्थित प्राईमरी पाठशाला को माॅडल स्कूल में बदलने का निर्णय लिया गया। उपरोक्त विद्यालय में आज दि0 18.03.21 को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिलान्यास पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन की नीति के अनुरूप नगर के सबसे पुराने प्राईमरी पाठशाला लाल डिग्गी को माॅडन स्कूल मंे परिवर्तित किया जायेगा। आॅपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत इस विद्यालय का चयन जिलाधिकारी की अनुमति से किया गया हैं, कार्य पूर्ण होने के पश्चात इस विद्यालय का भवन बहुत ही खूबसूरत हो जायेगा। शिलान्यास के समय विंद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री दिनेश दीक्षित द्वारा कहा गया कि पालिका परिषद द्वारा इस विद्यालय को माॅर्डन स्कूल में बदलने जाने का निर्णय सराहनीय है, तथा इस कार्य हेतु पालिका अध्यक्ष व जिलाधिकारी की जितनी प्रशंसा की जाये वह कम हैं। श्री दीक्षित द्वारा बताया गया कि यह विद्यालय भवन काफी पुराना हैं। आॅपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत इस विद्यालय भवन के पुर्न निर्माण से विद्यालय की सूरत व सीरत दोनों ही बदल जायेंगे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ अधिशासी अधिकारी डा0 विवेकानन्द, अवर अभियन्ता श्री एम0सी0 शर्मा, सहायक अभियन्ता श्री डम्बर ंिसह, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री संदीप भार्गव, श्री रामबाहुदर व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारीगणी व स्कूल के शिक्षव व स्टाॅफ उपस्थित थें।


 सासनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 850 व्यक्तियों ने टीकाकरण करवाया

हाथरस: सासनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 850 व्यक्तियों के टीकाकरण लगाए जा चुके हैं इसमें राजस्व टीम सफाई कर्मी पुलिसकर्मी 60 वर्ष से ऊपर के वृद्ध महिलाएं और पुरुष  इस अभियान में सहयोग में स्वास्थ्य विभाग आशा आंगनवाड़ी का सहयोग मिल रहा है इस बारे में चिकित्सा प्रभारी सासनी एसपी सिंह ने बताया सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 भारतीय खाद्य निगम सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के राज्य सलाहकार सदस्य पंडित अनूप सारस्वत के द्वारा संदीप वर्मा को अपना  प्रतिनिधि नियुक्त करने पर। कस्बा हसायन में संदीप वर्मा हुआ स्वागत सम्मान।स्वागत करने वालो में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक उपाध्याय , चेयरमेन पति चंद्रप्रकाश माहौर, यादराम सिंह छौंकर, अनमोल गुप्ता , पप्पू बघेल, ललित शर्मा, राकेश कुमार, प्रेम किशोर, प्रताप सिंह कुशवाह, प्रशांत, नीरज ,प्रबल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 शहीद स्मारक के लोकार्पण के अवसर पर हुआ सुमन्त किशोर सिंह का भव्य स्वागत

हाथरस हसायन के ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख सुमंत किशोर सिंह व  B.D.O आई एस नाथ व निर्दोष कुमार ने शहीद स्मारक व कार्यालय सहायक विकास अधिकारी व अभीलेखागार भवन, महान स्वतंत्रता सेनानी ठा मलिखान सिंह द्वार , वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप द्वार व  ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की लगभग दो करोड़ रुपये  की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जो विभिन्न गांवों में संचालित हैं।इस मौके पर हनुमान इंटर कॉलेज  के प्रधानाचार्य आरपी शर्मा ने सुमन्त किशोर सिंह का शॉल उढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। वही आसपास के क्षेत्र से आये हुए ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने गणमान्य लोगों के द्वारा भी सुमन्त किशोर सिंह का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। 5 वर्ष का कार्यकाल  पूरा होने पर सुमन्त किशोर सिंह ने  सभी का आभार  व्यक्त किया । सुमन्त किशोर सिंह ने कहा कि सभी ने मेरे द्वारा किये  विकास कार्यो में  कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है मैं उनका सबका का आभारी रहूंगा। और आशा करता हूँ कि मुझे सभी इसी तरह भविष्य में अपना सहयोग व आशीर्वाद प्रदान करेंगे। 

*बाइट* -एस. सुमन्त किशोर सिंह

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाजीपुर गांव में हाईटेंशन लाइन के करंट से नाबालिक बैंड कर्मी की मौत के बाद कांग्रेसियों ने मुआवजे की मांग को लेकर विद्युत कार्यालय पर किया प्रदर्शन


आपको बतादें आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी एवं हाजीपुर गांव के लोगों ने गांव हाजीपुर में परसों की रात विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण एक किशोर की जान चली जाती है 11000 की लाइन 6 फीट की ऊंचाई पर झूल रही है बार-बार विद्युत विभाग को कहने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती और यह गांव में तीसरी घटना है इससे पूर्व कई लोग करंट लगने के कारण घटनाएं घट गई है आज  इस सब के विरोध में  विद्युत विभाग के खिलाफ  और उस किशोर के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय का किया घेराव  विद्युत विभाग कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ कर दिया धरना जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किसी को नहीं घुसने दिया अंदर और विद्युत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे सासनी का बेटा जिसकी गांव हाजीपुर 11000 की लाइन से करंट लगने पर मौत हो गई उसकी मौत का जिम्मेदार विद्युत विभाग है विद्युत विभाग हत्यारा है विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण आए 


दिन ऐसी घटना आम हो गई है लोगों की जान जा रही है लोग घायल हो रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग के कान पर जूं नहीं रेंगती


वाइट जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हाथरस चंद्रगुप्त विक्रमादित्य


 *क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ व उपजिलाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्यौहार एवम् आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल एवम् शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम एहन, शेरपुर, विधिपुर, गढ़ी बलना एवं लाड़पुर पर किया गया गोष्ठी का आयोजन*-


  क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ श्री सुरेन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी सदर सुश्री अंजली गंगवर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी त्यौहार एवम् आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल एवम् शांतिपूर्ण  ढंग से सम्पन्न कराने हेतु थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम एहन, शेरपुर, विधिपुर, गढ़ी बलना एवं लाड़पुर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारी एवं ग्रामवासियों उपस्थित रहे । गोष्ठी में उपस्थित लोगो से आगामी त्यौहार एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई । इसके साथ ही गोष्ठी में उपस्थित लोगों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी के प्रलोभन में न आने तथा सोच समझकर मतदान करने हेतु अपील की गई । चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखे एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दे । साथ ही बताया गया कि कोई व्यक्ति क्षेत्र में शराब पीकर अराजकता फैलाते पकडा गया तो कडी कार्यवाही की जायेगी । इसी दौरान लोगो से चुनाव में आने वाली समस्याओ के बारे में बातचीत की गई तथा किसी अप्रिय घटना की आशंका या कोई विवाद होने पर तुरंत थाना स्तर या डायल 112 पर पुलिस को अवगत कराने के लिये बताया गया । गोष्ठी में मौजूद संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारी एवं ग्रामवासियों से गांवो में पुराने विवाद, आपसी रंजिश एवं चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न होने आदि समस्याओ के बारे में जानकारी लेकर उनसे फीड बैक लिया गया । साथ ही मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई। तथा वर्तमान विभिन्न प्रकार से हो रहे साइबर अपराधों के बारे में अवगत कराते हुए इससे बचने के उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया गया । 


 इसी क्रम में बैठक में उपस्थित लोगों से चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी । इसके साथ ही सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को चुनाव से पूर्व अपने-अपने शस्त्र जमा कराने हेतु बताया गया । गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों से आपस में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं पंचायत चुनाव शान्ति पूर्ण कराये जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई ।


 दी बार एसोसिएशन सासनी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए महेंद्र पाल सिंह

सासनी: दि  बार एसोसिएशन सासनी जिला हाथरस मंगलवार को  निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिस का संचालन एडवोकेट पीके सिंह ने किया और अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह एडवोकेट को  एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजवीर सिंह सचिव राजन सिंह कोषाध्यक्ष मधुसूदन सिह सचिव मधुकर नगायच  अंकेक्षक प्रशांत पाठक पुस्तकालय अध्यक्ष गीतम सिंह एडवोकेट  पदाधिकारियों  को उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव सासनी ने तहसील परिसर में सभी  को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई  सभी बार एसोसिएशन व बाहर से आए पदाधिकारियों व तहसील के कर्मचारियों ने  तालियों से उनका स्वागत किया अभिवादन किया और सभी को कमेटी व जब होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 बिना कारण घर में लग जाती है अचानक आग,

तंत्र विद्या से परेशान किसान पलायन को मजबूर प्रशासन को दी धमकी


हसायन विकास खण्ड के गांव उल्दापुर में अचानक आग लगने से पूरा परिवार भयभीत पलायन करने की शासन प्रशासन को दे रहा है धमकी*

 हसायन के गांव उल्दापुर के निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा, गंगा प्रसाद शर्मा के घर मे रखी चीजों में अचानक से आग लगने पर भयभीत हो उपजिलाधिकारी सिंकदरा राउ को प्रार्थना पत्र लिखा। पीड़ित परिवार ने कहा घर मे रखी हुई चीजों में अचानक से आग लग जाती है। जिससे परिवार का हजारों  रुपयो का नुकसान हो चुका है। और आग की बजह अभी साफ नही है। पीड़ित परिवार ने मांग कि है कि शासन जांच करे कि आग कि बजह क्या है? नही तो परिवार बड़े हादसे का शिकार भी हो सकता है।या हादसे से बचने के लिए गांव से पलायन करने की कगार पर है।

*बाईट*- *ग्रामीणों व परिवारीजनों की*

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 हाथरस जंक्शन के गांव कुंण्डा में 25 बीघा सरसों के खेत में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम


थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव कुंण्डा में 25 बीघा सरसों के खेत में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग देर रात मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स साथ ही दमकल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे  वही पीड़ित ने नरेंद्र पुत्र नरसिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के करीब 10:00 बजे किसी व्यक्ति ने मेरे खेत में रखी 25 बीघा सरसों  में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी


देर रात जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची वहीं पुलिस ने दमकल कर्मचारियों को भी मौके पर बुला लिया आग पर काबू पाने की कोशिश की पर पूरी तरीके से सरसों जल चुकी थी वही गांव के लोगों ने भी आग बुझाने की काफी प्रयास किया पर आग पर काबू नहीं पा सके 


नरेंद्र ने फिलहाल थाने में लिखित तहरीर दे दी है जिसमें किसी अज्ञात युवक पर आग लगाने का आरोप लगाया है वही जंक्शन पुलिस मामले की जांच कर रही है


 हाजीपुर में बारात चढ़त के दौरान हुआ हादसा, बैंड टकराए हाईटेंशन लाइन से एक नाबालिग बैंड कर्मी की हुई मौत 


 हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव हाजीपुर में राधेश्याम के यहां उसकी बेटी की शादी थी जिसकी बारात अलीगढ़ के सासनी गेट क्षेत्र से आई थी देर रात जब बारातियों द्वारा द्वारा चढ़ाई जा रही थी तभी गांव में नीचे लटक रहे जर्जर हाईटेंशन लाइन के तारों से बैंड की गाड़ी टकरा गई जिसमें कई बैंड कर्मी झुलस गये वही एक नाबालिक 14 वर्षीय बैंड कर्मी हेमंत की करंट लगने से मौत हो गई एक अन्य कर्मी घायल हो गया जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग बैंड़ कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हैमन्त के परिजनों का आरोप है कि हमें नही पता था बैन्ड स्वामी बुलाकर लेगया था हम लोगों को रात्रि में पता चला था वही ग्रामीणो का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने विधुत विभाग को कयी बार अवगत कराया था लेकिन विधुत के कानों पर जूँ तक नही रैगी


 नयाबास रोड से दाऊजी मेला मार्ग अब महाराज दक्ष प्रजापति मार्ग नाम से जाना जाएगा, चेयरमैन आशीष शर्मा ने विधिवत पूजा कर प्रजापति समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का किया शुभारंभ

हाथरस:पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री आशीष शर्मा द्वारा नयाबांस रोड से दाऊजी मेला मार्ग का नाम महाराजा दक्ष प्रजापति मार्ग का नामकरण किया गया। इस अवसर पर पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि दक्ष प्रजापति को अन्य प्रजापतियों के समान ब्रह्माजी ने अपने मानस पुत्र के रूप में उत्पन्न किया था। दक्ष प्रजापति का विवाह मनु स्वायम्भुव मनु की तृतीय कन्या प्रसूति के साथ हुआ था। दक्ष राजाओं के देवता थे। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि दक्ष के प्रजापति बनने के बाद ब्रह्मा ने उसे एक काम सौंपा जिसके अंतर्गत शिव और शक्ति का मिलाप करवाना था। उस समय शिव तथा शक्ति दोनों अलग थे। इसीलिये ब्रह्मा जी ने दक्ष से कहा कि वे तप करके शक्ति माता (परमा पूर्णा प्रकृति जगदम्बिका) को प्रसन्न करें तथा पुत्री रूप में प्राप्त करें तपस्या के उपरांत माता शक्ति ने दक्ष से कहा,मैं आपकी पुत्री के रूप में जन्म लेकर शम्भु की भार्या बनूँगी। जब आप की तपस्या का पुण्य क्षीण हो जाएगा और आपके द्वारा मेरा अनादर होगा तब मैं अपनी माया से जगत् को विमोहित करके अपने धाम चली जाऊँगी। इस प्रकार सती के रूप में शक्ति का जन्म हुआ। इस अवसर पर वहाॅ के निवासियों द्वारा कहा गया कि पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष द्वारा समाज के विशिष्ट, महापुरूषों के नाम पर मार्गों का नामकरण कर एक मिसाल पेश की जा रही हैं, यह कार्य पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं हो रहा है, पालिका परिषद के अध्यक्ष के इन प्रयासों की खुले दिल से जितनी प्रसंसा की जाये उतनी कम हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ श्री अशोक गोला, व प्रजापति समाज के कई लोग उपस्थित थे।


 रविवार को श्री मारुती आई केयर पर शिवार्च  फाउंडेशन की बैठक आहूत की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष शिवार्च फाउंडेशन श्री ध्रुव शर्मा जी ने हाथरस जिले का जिला अध्यक्ष श्री विपुल लुहादिया या जी को घोषित किया तथा प्रदेश अध्यक्ष ने फाउंडेशन को आगे बढ़ाते हुए पूरे प्रदेश में कार्यकारिणी बनाकर समाज समाज हित मैं कार्य करते हुए उच्च शिखर तक पहुंचाने की अपील की जिसमें उन्होंने जिला अध्यक्ष विपिन लुहाडिया जी को कमान सौंपी तथा जिला अध्यक्ष जी को बुके व पटका पहनाकर फाउंडेशन की सदस्यता दिला कर जिला अध्यक्ष जी ने फाउंडेशन को जिले में कंधे से कंधा मिलाकर उच्च शिखर व समाज कल्याण के कार्य करने के लिए  आश्वस्त किया तथा जिले के महासचिव के रूप में आकाशी उपाध्यक्ष गगन शर्मा सचिव विशाल शर्मा मीडिया सचिव श्री विकास शर्मा जी को बुके देकर वह पटका पहनाकर जिम्मेदारियों की घोषणा की गई जिसमें सभी ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वचनबद्ध हुए।


इस दौरान दीपेश वर्मा , प्रवीण वर्मा ,   खगेन्द्र शास्त्री जी , लव तौमर , राहुल शर्मा , शिव पाठक ,आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।


अर्चित गौतम

प्रदेश मीडिया प्रभारी

शिवार्च फाउंडेशन


 श्री राधा माधव सेवा समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बा हसायन में तीसरी बार महाकाल की बारात निकाली गयी

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सौलंकी ने कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान शिव व अन्य स्वरूपो को पुष्प माला पहनाकर किया । वही आयोजक समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा महेंद्र सिंह सौलंकी व डम्बर सिंह का पुष्प माला  पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।महाकाल की बारात का को देखने के लिए नगर में भक्तजनों की काफी भीड़भाड़ दिखाई दी।महाकाल की बारात में विभिन्न देवी देवताओं की झांकी व स्वरूप आकर्षण का केंद्र बने रहे। एस ओ मर्दुल कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। वही बाण तिराहे पर  एसओ हसायन मृदुल कुमार सिंह,  सेठ ओमप्रकाश यादव व योगेश शर्मा का प्रतीक चिन्ह  भेंट कर अंकुर शर्मा ने स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कस्बे से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 महाशिव रात्रि पर शिवालयों का गूंजे जयकारे

हाथरस: सासनी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्राचीन बिलेश्वर महादेव मंदिर सासनी देहात  के पास पर आज हजारों भक्तों के द्वारा गंगा जी से गंगाजल  कांवर के द्वारा व महिलाओं द्वारा जेहर भोलेनाथ पर चढ़ाई व्रत पूजा अर्चना करते हुए बेल पत्र  फल  धतूरा पंचामृत व गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए क्षेत्रीय महिलाएं एवं पुरुष  बालिकाएं और महिलाएं भोलेनाथ के भजनों पर नृत्य करते हुए मंदिर की विशेषता के बारे में मंदिर के पुजारी सुरेश चंद शर्मा द्वारा बताया गया।


 सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 बम बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़ियों ने शिवालयों पर किया गंगाजल से अभिषेक

हाथरस: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्ति भाव से गंगा मैया से बम बम भोले के जय घोष करते हुए कावड़ लाये व शिव मंदिरों में गंगा जल से अभिषेक किया। साथ ही भक्तों ने जगह जगह चाय फल दूध खाना इत्यादि के  स्टाल लगा के कावड़ियों की सेवा की। भक्तों का उत्साह बढ़ाने के लिए जगह जगह डी जे पर भजन चलाये गए।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर थाना हसायन  परिसर मे किया गया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन

 जिसमे सीओ  सुरेंद्र  सिंह सिकन्दरा राउ ने आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत थाना हसायन परिसर में क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया । बैठक में सर्वप्रथम आये सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियो को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए दिए गये उनके सहयोग हेतु धन्यवाद दिया । बैठक में मौजूद लोगों को बताया गया कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु अपील की गयी तथा  सोशल मीडिया पर अवांछनीय और उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के कतई विश्वास न करें और इनके बहकावे में आकर कोई ऐसा कृत्य न करे, जिससे क्षेत्र व कस्बे में अमन चैन एवं सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो । 


इसके उपरान्त बैठक में उपस्थित लोगों को सीओ सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोच समझकर मतदान करने हेतु अपील की गई । चुनाव में अराजकता फैलाने वालो पर नजर रखे एवं अराजकतत्वों की सूचना समय से पुलिस को दे । इसी दौरान लोगो से चुनाव में आने वाली समस्याओ के बारे में बातचीत की गई तथा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सहयोग की अपील की गयी । इसी क्रम में बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियो को चुनाव में भाई चारे के साथ रहने का आह्वान किया तथा माहौल खराब करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी ।  पुलिस-प्रशासन द्वारा सभी से अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दे । थाना क्षेत्र में आगामी त्योहारों एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर किसी भी तरह की अफवाह की जानकारी तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई । बैठक में मौजूद लोगों ने अपने विचार रखे और पुलिस का हर परिस्थिति में सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया । 

बैठक में सीओ सुरेंद्र सिंह , एस ओ हसायन मृदुल कुमार सिंह, ,एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह ,एसआई हरीश चंद्र , एसआई सत्य भान , एसआई अजय कुमार , चेयरमेन पति चंद्र प्रकाश माहौर, पूर्व चेयरमैन सेठ ओमप्रकाश यादव, विष्णू पाठक, ठाकुर सत्य पाल सिंह, जाहिद अली, सरारुद्दीन कुरेशी, धब्बेर अहमद, आशिब अली, नत्थू सिंह यादव , तनिक चंद्र यादव , सुभाष प्राधन, किशन लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 नगरपंचायत मैन्डू मे अधिशासी अधिकारी ने पुलिस बल व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ हटवाया अतिक्रमण


मैन्डू नगरपंचायत अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह को शिकायत मिल रही थी कि कुछ मौहल्लों व बाजार में दुकानदारों व मौहल्ले के लौगो द्वारा सडकों पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर अधिशासी अधिकारी अनामिका सिह क्षेत्रीय लेखपाल बलबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौहल्लों व बाजार से अतिक्रमण हटवाया तथा हिदायत दी कि अपना अपना अतिक्रमण सडक से हटालै अगर नही हटाते है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्य वाही कीजिए ।


  हाथरस के मथुरा रोड बाईपास स्थित लुंबिनी वन पर बहुजन समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई

हाथरस: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री आयरन लेडी बहन कुमारी मायावती जी के आदेशानुसार जनपद हाथरस की सुरक्षित सीट हाथरस विधानसभा मथुरा रोड बाईपास लुंबिनी वन पर भाईचारा समीक्षा बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि आगरा अलीगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर संयोजक माननीय श्री प्रताप सिंह बघेल साहब तथा माननीय श्री लक्ष्मण सिंह जी एवं माननीय श्री महेश बाबू कुशवाहा जी उपस्थित रहे तथा हाथरस विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जी द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई एवं सरदार सुरजीत सिंह जी युवा बसपा नेता द्वारा बैठक का संचालन किया गया तथा बसपा शहर अध्यक्ष आबिद अली जी द्वारा भाईचारा समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ता वह पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए हर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अभी से एकजुट होकर लग जाना चाहिए जिससे कि नजदीकी पंचायत चुनाव  तथा विधानसभा चुनाव में विजय हासिल कर सकें और 2022 में बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें यह बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों को ध्यान रखते हुए भाईचारा व सद्भावना के प्रति रहकर बहुजन समाज पार्टी के लिए गांव-गांव जाकर हर समाज में भाईचारा रखते हुए पार्टी के लिए समर्थन मांगते हुए बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें तथा जन जन तक पार्टी की नीतियों कार्यों को बताने के लिए कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए इस मौके पर हाथरस विधानसभा से भिन्न-भिन्न गांव से पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने आगामी चुनावों में जीत हासिल करने के लिए अपने अपने सुझाव रखे इस मौके पर हाथरस विधानसभा प्रभारी श्री आशीष कुमार जी चौधरी राघवेंद्र सिंह शहर महासचिव संजय बघेल शहर कोषाध्यक्ष गुलफाम खान आमिल खान टिंकू कुरैशी सत्येंद्र कुमार किशन सिंह प्रधान विशपाल सिंह प्रधान बबलू चौधरी ज्वाला प्रसाद जगदीश सिंह रिंकू चौधरी उमाशंकर बघेल शिवकुमार माहोर शहर सचिव हरीश शर्मा शहर उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खान योगेश कुमार राजू कुमार विक्रम सिंह तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे


 आज दि0 09.03.21 को पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा मा0 नगर विकास राज्यमंत्री श्री महेशचंद्र गुप्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी द्वारा रूहरी बाईपास से शहर के ओर को जाने वाले मार्ग पर डाईवडर का शिलान्यास, नयागंज चैराहा पर  कीर्तिस्तम्भ का शिलान्यास एवं बाराहद्वारी चैक पर महाराजा अक्रूर जी की प्रमिता का शिलान्यास व पालिका अध्यक्ष द्वारा मा0 मंत्री जी को नगर के विकास की चांबी भी भेंट की गयी। इस अवसर पर मा0 नगर विकास राज्य मंत्री जी द्वारा कहा गया कि नगर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा को जिस कार्य हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी थी उससे कई ज्यादा कार्य पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर के विकास हेतु किये गये हैं व वर्तमान में कराये भी जा रहे हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा पं0 आशीष शर्मा को विकास पुरूष कहकर भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हमे नगर विकास राज्यमंत्री जी के रूप में श्री महेशगुप्ता जी मिले आज इन्ही की वजय से नगर हाथरस में विकास के पंख के लगे है, और मा0 मंत्री के कारण ही हमारे नगर हाथरस का विकास और तेजी से हुआ हैं। पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर की जनता को यह विश्वास भी दिलाया गया कि मेरे द्वारा नगर में विकास में कोई भी कसर नहीं छोडी जायेगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासद श्री नारायणलाल, श्री सुरेश चैधरी, श्री विरेन्द्र माहौर, पं0 मोहित शर्मा, श्री महेशचंद्र गोला, आदि अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।


 थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ी सरकारी दवाइयां

हसायन।विकासखंड क्षेत्र  के गांव नगला रति हसायन मार्ग स्थिति गांव कलूपुरा के निकट खेतों के सहारे सडक के किनारे सरकारी दवाओ का जखीरा पड़ा दिखाई देने से ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने सरकारी दवाओं के खुले स्थान पर पडे होने की जानकारी पूर्व प्रधानपति देवेन्द्र कुमार बघेल को दी। कलूपुरा मार्ग के खुले में आधा दर्जन से अधिक सरकारी दवाओं से भरे हुए कार्टून मौके पर पड़े थे।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी दी। 

दवाओं पर दिल्ली गवर्नमेंट सप्लाई की मोहर लगी हुई है। ग्रामीणों के बीच दवाओं के फैलने को लेकर तरह तरह के सवाल मन में कौंध रहे हैं।कि आखिर दिल्ली की दवाइयां यहां कैसे आई।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकिशोर वर्मा ने बताया कि यह दवा उत्तर प्रदेश की नहीं है चिकित्सा अधिकारी ने डीएम महोदय तथा सीएमओ महोदय को रिपोर्ट भेज दी है। जब उक्त दवाओं के सड़क किनारे पड़े हुए होने की जानकारी की। मंगलवार को भी दवा खुले में पडी हुई दिखाई दी। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि की दवाई डृक्स स्पेक्टर के हैंडोवर है

*बाईट-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आर.के. वर्मा*

*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

 

जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लकड़ी माफिया लगातार कर रहे अवैध रूप से पेड़ों का कटान 


शाशन के लाख प्रयासों बाबजूद लकडी माफिया हसायन में बेखौफ होकर अवैध रूप से हरे प्रतिबंधित पेड़ो का लगातार कटान कर रहे है,

केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं लकड़ी माफिया बैखौफ निरंकुश लकडी काटते नजर आते है, ये तस्वीरें है हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली की जहां अरमान और हसन नाम के लकड़ी माफियाओ के द्वारा पूरे हरे आम के पेड़ों के बाग को बेखौफ होकर काटा जा रहा है और जिम्मेदार इस ओर से बिल्कुल बेपरवाह नजर आते है।


 रिपोर्ट -सुशील कुमार


 प्रेस नोट

आज दि0 08.03.21 को पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा रानी के नगला में स्वं सहायता समूह में आत्मनिर्भर महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि हर वर्ष विश्व भर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, यह दिन महिलाओं के अधिकारों के लिए आंदोलन का प्रतीक है और इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य भी महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि यह भी सम्मानित महिलाऐं कृष्ण जी के मुकुट, दौना पत्तल बनाने का कार्य, प्लास्टिक के फल, कपडा के फूल, सिलाई व आदि अनेकों कई कार्य करके अपने घर को चलाती है, जोकि आज के समय में सच में आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बढता हुआ कदम हैं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ बाबा साहब महिला सहायता समूह की अध्यक्ष बेबी, कोषाध्यक्ष रीना राय, जय भीम भोला सहायक समूह के अध्यक्ष नीतू, ऊषा देवी, रानी देवी, .पुष्पा देवी, रिंकी, सुमन, तनु, हेमलता, पुष्पा, तुलसी, कमलेश देवी, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी, सुषमा देवी, संजय सेठ आजाद, नवनीत बाबा, आदि अन्य लोग उपस्थित थें।


 सासनी के गांव तिलौठी में भव्य शिव मंदिर का निर्माण हुआ जिसमें 8 मार्च 2021 को मूर्ति स्थापित हुई स्थापना से पहले गांव के परिक्रमा मार्ग में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने फेरी लगाई।


 हसायन हाथरस राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कोतवाली हसायन के गांव सैगला में  शराबी पति ने महिला को पीट पीट के किया लहूलुहान। महिला तंग आकर आयी हसायन थाने में दी तहरीर महिला का आरोप है कि पति आये दिन मार पीट करता है । समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्रामीणों व महिला के परिवारीजनों ने  कराया परीक्षण।

*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

हाथरस: सासनी विकास खंड एन आर एल एम कक्ष में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर क्षेत्र के स्वयं सहायता महिला समूह संगठन  के बीच प्रोजेक्ट टेलीकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एडीओ आईएसबी वेद प्रकाश ब्लॉक मिशन मेनेजर अनिल कुमार द्वारा दर्शाया गया समूह की दीदियों ने प्रोजेक्ट  टेलीकास्ट प्रोग्राम देखते हुए बड़े अच्छे ढंग से उसकी सराहना की और जीवन में रोजगार उत्पन्न करने  के की कला को समझा सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट
 


 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के अवसर पर नारी शक्ति के सर्वागीण उन्नयन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल व जिलाधिकारी श्री रमेश रंजन की उपस्थिति में महिला उप निरीक्षक सोनम पवार द्वारा थाना सासनी परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का किया गया उद्घाटन



आज दिनांक 08.03.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021 के अवसर पर नारी शक्ति के सर्वागीण उन्नयन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल व जिलाधिकारी हाथऱस श्री रमेश रंजन की उपस्थिति में महिला उ0नि0 सोनम पवार द्वारा थाना सासनी परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री रामभरोसे , क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री रुचि गुप्ता , प्रभारी निरीक्षक सासनी श्री गौरव सक्सेना व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में प्रभारी चौकी इंचार्ज श्रीमती सोनम पवार को नियुक्त किया गया तथा चौकी में दो पुरुष मुख्य आरक्षी व 2 महिला आरक्षी व 2 पुरुष आरक्षी की नियुक्ति की गयी है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी के उद्घाटन के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में एक ही महिला थाना होने के कारण महिलाओ से सम्बन्धित मामलो में काउन्सिलिंग में काफी विलम्ब होता है । फलस्वरुप पीडित महिलाओ द्वारा शिकायत किये जाने के उपरान्त भी प्रत्यक्ष रुप से मामले में सुनवाई होने में समस्या होती है तथा काफी संख्या संख्या में मामले लम्बित रहते है । साथ ही दूरस्थ क्षेत्रो से महिलाओं को आने में भी काफी असुविधा होती है । जिसकी वजह से मिशन शक्ति अभियान व महिला सशक्तिकरण के तहत ही अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर थाना सासनी परिसर में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की स्थापना की गयी है । इस चौकी के खुलने के बाद रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर महिला फरियादियों की समस्या और शिकायते सुनी जायेगी तथा समयबद्ध समस्याओ का निदान किया जायेगा । 


रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जनपद में स्थापित महिला थाने से सम्बद्ध रहेंगी तथा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में थाना स्तर की सभी सुविधाएं होगी । महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करेगी  । 



 महिला दिवस के मौके पर सुलभ शौचालय की चाबी महिला सफाई कर्मियों को सौंपी

हाथरस:  विश्व महिला दिवस के मौके पर नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा नगर में बनाए गए 16 शौचालयों की चाबी महिला सफाई कर्मचारियों को सौंपी गई जानकारी देते हुए आशीष शर्मा ने बताया कि नगर में जितने भी सुलभ शौचालय नगर पालिका द्वारा बनाए गए हैं उन पर अब तक  पुरुष सफाई कर्मचारियों की तैनाती थी महिला दिवस के मौके पर नगर पालिका द्वारा उन सभी सुलभ शौचालय की चाबियां महिला सफाई कर्मचारियों को सौंपी गई है।


 सिकंदराराऊ में एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

हाथरस: हाथरस की तहसील सिकन्दराराऊ में अलीगढ़ रोड ए पी एस स्कूल के सामने कान्हा फार्म हाउस के बराबर प्रिया प्लास्टीजऱ फैक्ट्री में  गत रात्रि 12:00 बजे अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जब बैटरी की जाली बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर एक महिला बाइक पुरुष  फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे तो जब घुटन सी पैदा हुई तो दोनों महिला पुरुष की आंख खुल गई देखा कि फैक्टरी के अंदर आग लग रही थी तुरंत महिला और पुरुष ने अपने मालिक को फोन से सूचना दी फैक्ट्री में आग लग गई है सूचना पर जब पहुंचे मालिक विष्णु कुमार वार्ष्णेय ने 112 नंबर पर सूचना दी कि मेरी फैक्ट्री में आग लग गई है घटना पर पहुंची 112 नंबर गाड़ी ने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी की बैटरी की जाली वाले बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग रही है तो उच्च अधिकारियों ने फायर बिग्रेड स्टेशन अधिकारी हाथरस सीएफओ अरविंद कुमार को सूचना दी  कहा बैटरी की जाली बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई तो फायर ब्रिगेड स्टेशन अधिकारी सीएफओ अरविंद कुमार ने फायर ब्रिगेड कासगंज एटा अलीगढ़ हाथरस सिकंदराराऊ की पानी से भरी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई पहले से मौजूद  उप जिलाधिकारी अंजलि गंगवार पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह  क्राइम प्रभारी योगेंद्र कुमार मय पुलिस बल के साथ पहुंच गए और  आस-पास के गांव  कस्बे के अंदर हलचल मच गई  और  उस फैक्ट्री में  देखते ही देखते  आग ने विकराल रूप ले लिया बड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर  5 घंटे बाद आग पर काबू पाया उस आग से चारों तरफ से बंद फैक्ट्री का एक कमरा फट गया लोगों में  भगदड़ मच गई  जो फैक्ट्री का कमरा फट गया तो सीएफ हो अरुण कुमार ने जेसीबी मशीन के लिए  उपजिलाधिकारी महोदय से  कहां की जो कमरा फटा है उसके बाहर वाले कमरे के अंदर गैस बन रही है जेसीबी की जरूरत है तो उप जिलाधिकारी महोदय ने गत रात्रि  करीब  3:30 बजे नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार  को  फोन से सूचना दी कहां की जेसीबी मशीन की जरूरत है उसे भिजवा दीजिए बैटरी की जाली बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है तो तुरंत अधिशासी अधिकारी डॉक्टर बृजेश कुमार ने जेसीबी मशीन भिजवा कर उस कमरे को तुड़बाया  जब कहीं जाकर  भीषण आग पर काबू पाया जब कहीं जाकर  उच्च अधिकारियों ने राहत की सांस ली । 


रिपोर्ट -- सुशील कुमार


 थाना सादाबाद पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी करते 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 4.5 किलो गांजा बरामद

हाथरस: पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 04 किलो 500 ग्राम गांजा (कीमत करीब 70 हजार रुपये) बरामद हुआ है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अनीश गुप्ता पुत्र नमन गुप्ता निवासी मौ0 कटरा मठ थाना सोरो जनपद कासगंज, संतोष पुत्र लीलाधर निवासी सुभाष नगर थाना सिटी कोतवाली जनपद मथुरा। 


 कल्याण करोति संस्थान और नगर पालिका चेयरमैन द्वारा दिव्यांगों को बांटे गए ट्राई साईकिल

हाथरस: हरिआई हाॅस्पीटल में आज दि0 06.03.21 को कल्याण करोती के सौजन्य से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर में विक्लाॅग लोगों को उपकरण उपलब्ध किये गये। कल्याण करोती संस्था द्वारा रोगियों का नेत्र परीक्षण भी किया गया, जिसका उद्घाटन पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हरिआई हाॅस्पीटल किसी समय में एक बहुत ही बडा नेत्र चिकित्सालय था। पूरे उत्तर प्रदेश में इतने बडे नेत्र चिकित्सालय मात्र एक या दो ही हुआ करते थें, लेकिन आज यह चिकित्सालय व्यवस्थाओं के चलते बदहाली का शिकार हो गया हैं। मैंने जनता में वचन दिया था कि मैं इस हाॅस्पीटल का स्परूप वापिस लाकर रहॅूगा चाहें कितनी भी लडाई क्यों, न लडनी पडे इस हाॅस्पीटल को संचालित कराकर ही रहॅूगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि संस्था विगत कई वर्षों से दिव्यांग जनों की सहायता का कार्य करती चली आ रही है तथा दिव्यांग जनों की सेवा परमात्मा की सेवा के समान हैं। मैं स्वयं को इस संस्था से जोडकर, तथा ऐसे नेक कामों में अपने आप को उपस्थित होना सौभाग्य समझता हूॅ, और मेरा प्रयास होगा कि मैं दिव्यांग जनों की सेवा हेतु जो बल पडेगा वह करूॅगा। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ समाजसेवी श्री मधूशंकर अग्रवाल, सभासद श्री प्रमोद शर्मा, श्री सुरेश चैधरी, श्री प्रदीप कुमार शर्मा व अन्य जन उपस्थित थें।


 चेयरमैन आशीष शर्मा गांव सोखना में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में लिया भाग

हाथरस: शनिवार को पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा सीमा विस्तारित क्षेत्र ग्राम सोखना में आयोजित हो रही भगवत कथा का फीट काटकर आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सोखना के निवासियों द्वारा पालिका अध्यक्ष का दुपट्टा उढाकर व मालायर्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा भगवान से प्रार्थना की गयी कि हमारे नगर हाथरस को कोरोना जैसे भयंकर महामारी से बचायें, जिससे हमारा नगर सुरक्षित बना रहे और किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सम्बंधी कोई परेशानी का सामना न करना पडंे। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया कि सीमा विस्तारित क्षेत्रों में पालिका परिषद हाथरस द्वारा अपने सीमित संसाधनों से भरसक प्रयास कर विकसित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं। यदि फिर भी किसी निवासी को समस्या का सामना करना पडता है तो वह पालिका परिषद हाथरस को अवगत करायें, पालिका उसका जल्द से जल्द उस समस्या का निराकरण करायेंगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ ग्राम सोखना के गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।


 *


*#मिशन_शक्ति अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद के थाना क्षेत्रो में कार्यक्रमो का आयोजन कर महिलाओ/बालिकाओ को महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायो के प्रति जागरुक करने का सिलसिला जारी*:-


महिलाओ/बच्चियो के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधो एवं उनके उत्पीडन के रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान #मिशन-शक्ति के तहत आज दिनांक 05.03.2021 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना महिला थाना पुलिस द्वारा रामचन्द्र इण्टर कॉलेज में तथा थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा डी0पी0एस0 इण्टर कॉलेज जलालपुर में छात्र/छात्राओ के साथ कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । जिसके तहत छात्र/छात्राओ/बालिकाओ को #मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलो जैसे-चौराहो, बाजारो, कालेज, कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वो से मुक्त कराये जाने तथा महिलाओ एवं छात्राओ के साथ राह चलते छेडखानी, अभद्रता, अश्लील प्रदर्शन तथा अभद्र टिप्पणिया इत्यादि की घटनाओ को रोकने के लिये जागरुक किया गया तथा यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे डायल 112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही महिलाओ/जनता के लोगो को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाऐ/एप्लीकेशन आदि के बारे में विस्तार में जानकारी देकर जागरुक किया गया । सभी छात्र/छात्राओ को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा । इसके साथ ही मौजूद छात्राओ को मिशन शक्ति अभियान के पैम्फलेट्स वितरित कर यू0पी0 पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा सम्बन्धी चलायी जा रही हैल्पलाईन नम्बरो के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देने  के साथ ही सभी बालिकाओ/छात्राओ को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया तथा सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका प्रयोग करने के लिये कहा गया ।

इसी क्रम में उपस्थित छात्र/छात्राओ को जनपद में गठित “एंटी रोमियो स्क्वायड” टीम के बारे में अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सादे वस्त्रों में  तथा प्राइवेट वाहनो से सार्वजनिक स्थलो यथा- स्कूल, कालेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के द्वारा Eve Teasing इत्यादि आपत्तिजनक हरकतो को रोकने के उद्देश्य से सघन चैकिंग कर लोगो से पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदो/मनचलो को हिदायत दी जाती है। 


*PRO CELL HATHRAS*


 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा का नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने किया  अभिनंदन

हाथरस: हाथरस के पूर्व अपर जिलाधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के तबादले के बाद से ही जगह-जगह उनका स्वागत समारोह व अभिनंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा अपने कार्यकाल में हाथरस में तमाम अच्छे कार्य किए जिससे लोग काफी प्रभावित हुए वही हाथरस नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा द्वारा शुक्रवार को उनका नागरिक अभिनंदन वह विदाई समारोह आयोजित किया गया।


 आदर्श कोटेदार वेलफेयर प्रदेश कमेटी के सचिव बने संजय दुबे जिला अध्यक्ष विमल उपाध्याय

हाथरस: सासनी आदर्श कोटेदार वेलफेयर प्रदेश कमेटी के सचिव संजय दुबे जिलाध्यक्ष विमल उपाध्याय की देखरेख में सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का गठन किया गया बैठक की अध्यक्षता कोटेदार अमर सिंह नेकी जिस का संचालन जिला उपाध्यक्ष विमल उपाध्याय ने किया तहसील कमेटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार उपाध्यक्ष राकेश कुमार कनक महासचिव दीपक राघव कोषाध्यक्ष संतोष कुमार संगठन मंत्री मनीष पाल सिंह जिला महासचिव विनोद चौधरी जिला उपाध्यक्ष विजय यादव संगठन सचिव प्रमोद कुमार शर्मा और अन्य कोटेदार मौजूद थे सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


 सासनी क्षेत्र के गांव नोजल पुर में हुई घटना के क्रम में आज बना छावनी जिसमें जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी तक मौजूद रहे शाम होते-होते अमरीश शर्मा की डेड बॉडी को अंतिम दाह संस्कार में  शामिल रहे जिला के अधिकारी क्षेत्रीय अधिकारी   मौजूद रहे सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट

 

सासनी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एक नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी*


 हसायन कोतवाली में आगामी त्योहारों को देखते हुए चौकीदारों के साथ हुई बैठक

हाथरस: हसायन कोतवाली में थाना क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक हुई जिसमें ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर शासन की गाइडलाइनो से कोतवाल मृदुल कुमार सिंह द्वारा चौकीदारों को बताया गया कि यदि गांव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कोई भी व्यक्ति शराब कपड़ा या अन्य जीवन उपयोगी  वस्तुएं वितरित करता  है तो उसकी सूचना तत्काल हमें दें धरातल की सूचनाओं का शासन प्रशासन का आप ही लोगों से सहयोग होता है यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करता है तो उसकी सूचना भी तत्काल देनी है यदि गांव में कोई असामाजिक तत्व या अन्य प्रकार की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति मिलता है उसकी भी सूचना की जाए।



रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रड़ावली निवासी भगवती प्रसाद के घर पर मकान का निर्माण कार्य चल रहा है उनके मकान के ऊपर से 11 हजार की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है शाम को भगवती के बेटे का दोस्त राहुल पुत्र हरी सिंह उम्र 22 साल उसके घर पहुंच गया उसने सरिया उठाई जोक्स हाई टेंशन लाइन से जा टकराई और इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई सूचना मिलने के बाद हाथरस जंक्शन पुलिस पहुंच गई और मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत दी है हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है


 हाथरस शहर के किला स्टेशन से एकमात्र ट्रेन दिल्ली के लिए जाती है जो कोरना काल के कारण पिछले 11 महीने से बंद कर दी गई थी जिसके कारण दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन कोरोना काल के कारण दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों ने इन परेशानियों का सामना किया, अब रेलवे के द्वारा  इस ट्रेन को पुनः 1 मार्च से शुरू करने की बात कही गई लेकिन इस दैनिक यात्री पैसेंजर ट्रेन को हाथरस किला से बंद कर जंक्शन से शुरुआत करने की बात कही गई जब इस बात की जानकारी हाथरस जिले के दैनिक यात्रियों के साथ ही हाथरस नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा को मालूम पड़ी तो उन्होंने एक ज्ञापन हाथरस जंक्शन स्टेशन अधीक्षक को देते हुए बताया कि इस ट्रेन को पुनः हाथरस किला से शुरू किया जाए अगर यह ट्रेन हाथरस किला से नहीं चलाई जाती है तो हाथरस शहर में एक बड़ा जन आंदोलन होगा और लोग सड़कों पर उतर आएंगे अगर कुछ ऊंच-नीच होता है तो उसकी जिम्मेदारी पूरी रेलवे की होगी


Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.