November 2020


सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने निराश्रित मृतक गाय का किया अंतिम संस्कार
हाथरस: नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 के मोहल्ला नई बस्ती में एक आवारा गाय की अज्ञात कारण वश मृत्यु हो गई निराश्रित गाय का दाह संस्कार की जिम्मेदारी वार्ड सभासद प्रतिनिधि आबिद अली द्वारा उठाई गई जिन्होंने तत्काल जेसीबी बुलवाकर गहरा गड्डा खुद वाया और गाय का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जिसकी बाढ़ के लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि आबिद अली के साथ सुनहरी लाल , बाबुद्दीन सभासद पति ,प्रकाश चंद, विशाल कुमार ,गौरी शंकर ,सुनील कुमार ,संजय कुमार ,रमेश चंद ,कौशल कुमार, भोला कुमार, अमन कुमार, अन्नू आदि लोग मौजूद रहे।



 


 सासनी एमएलसी चुनाव को लेकर के रिजल्ट इंटर कॉलेज सासनी के मतदान बूथों का उप जिलाधिकारी राजकुमार यादव जायजा लेते हुए


 हाथरस हसायन के विकासखंड कार्यालय पर मतदान की पूर्ण तैयारी दो बूथ बनाये गए  बूथ संख्या 223 स्नातक विधान परिषद जिसकी मतदान संख्या 803 बूथ संख्या 132 शिक्षक विधान परिषद जिसकी मतदान संख्या 220 यह पूर्ण जानकारी प्रथम मतदान अधिकारी निर्दोष कुमार ने दी

बाइट  निर्दोष कुमार

रिपोर्ट  यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 सासनी: सासनी में अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन इकाई सासनी द्वारा हर वर्ष की भांति गरीब कन्या को शादी में दिए जाने वाला घरेलू साजो सामान का दान दहेज दिया गया। जिससे गरीब कन्या के परिवार को दान देकर कृतार्थ का काम किया है। वेलफेयर एसोसिएशन इकाई सासनी की अध्यक्षा श्रीमती प्रगति वार्ष्णेय ने बताया प्रमुख जानकारी दी।


 हाथरस/ सिकंदराराऊ  -उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश मे स्वछता मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायत मे सावर्जनिक शौचालय एवं पचायत घरों की मरम्मत निर्माण कर शिला पट्टिका आँन लाइन उद्घाटन किया गया था जब कि पचायतो का लगभग पैसा निकला जा चुका है लेकिन पट्टिका50ग्राम पंचायत की धूल फँक ती नजर आयी ब्लॉक सिकंदराराऊ मे।


 हाथरस हसायन कोतवाली के गांव हैदलपुर में मंदिर में मूर्ति न होने को लेकर मचा हड़कंप  मंदिर में से मूर्तियां हुई गायब ग्रामीणों का कहना है धर्म परिवर्तन के चक्कर में हटाई गई है मूर्तियां। जितेंद्र रावल पुत्र गजराज सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी  मृदुल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मंदिर से मूर्ति हटाने  वाले रघुवीर पुत्र चिरंजीलाल को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में। और पूरे मामले की छानबीन में जुटी पुलिस। 

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 


निस्वार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने हसायन में मिले अज्ञात शव का कराया दाह संस्कार

हाथरसः निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा पूर्व से ही तमाम तरह के नेक कार्य किए जा रहे हैं कभी संस्थान के पदाधिकारी कभी गरीबों को भोजन तो कभी गरीब कन्या की शादी में दहेज आदि की व्यवस्था करा चुके हैं। इसी क्रम में कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव मैदामई के पास नहर किनारे के वृद्ध का अज्ञात शव पुलिस को मिला जिसकी शुक्रवार तक कोई पहचान नहीं हो सकी। मृतक के दाह संस्कार के लिए निस्वार्थ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने आगे बढकर हाथ बढाया और हाथरस के पत्थरवाली समशान ग्रह पर मृतक का दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर संस्थान के  अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, सुनीत आर्य, वार्ड नंबर 11 से सभासद प्रतिनिधि आबिद अली, डॉ मुकेश कुमार, डीके सिंह, मनोज कुमार एडवोकेट, बदलू खान, राहुल कुमार और थाना हसायन से ड्यूटी में लगाए हुए पुलिसकर्मी जितेंद्र कुमार तथा आमीन खान आदि लोगों मौजूद रहे। 



 लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शादी समारोहों (Marriage Ceremony) की अनुमति और मेहमानों की संख्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि शादी के लिए किसी को भी पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं मामले में अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग केवल सूचना देकर COVID-19 प्रोटोकाल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए विवाह समारोह का आयोजन कर सकते हैं. यही नहीं मुख्यमंत्री ने समारोह के लिए निर्धारित लोगों की संख्या पर भी स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि बैंड बाजा या अन्य कर्मचारी लोगों की निर्धारित संख्या में शामिल नहीं होंगे.

पुलिस महकमे के कसे पेंच
सीएम योगी ने पुलिस महकमे के पेंच भी कसे हैं. सीएम ने कहा कि गाइडलाइन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा, लोगों को जागरूक करें, गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कहा कि बैंड बजाने, डीजे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्यवाही होगी.


 आज घंटाघर पुलिस चौकी के निरीक्षक श्री राजीव कुमार जी को स्पेक्टर पद के लिए पदोन्नति होने पर श्री राजीव कुमार जी का स्वागत किया गया स्वागत करने वालों  में वार्ड नंबर 10 के सभासद सईद कुरैशी वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रतिनिधि आबिद अली आबिद अली तथा बबलू हसमुख कुमार कौशल कुमार यूसुफ कुरैशी भोला कुमार अमन कुमार रोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।




 -- हाथरस,अवैध कब्जा धारियों पर कहर बनकर टूट रहे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, जिले में लगातार की जा रही उनके द्वारा कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में मचा हुआ है हड़कंप, इसी कड़ी में किया उन्होंने एक और काम, गाँव गवारऊ मे पिछले 25 साल से काबिज ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों द्वारा बनाए गए कच्चे पक्के निर्माण को ढहा दिया। 


- हाथरस जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गवारऊ में कुछ दबंगों द्वारा पिछले 25 वर्ष से हरिजन कल्याण के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा कर कच्चे पक्के निर्माण कर लिए गए थे जिसकी सूचना समय-समय पर मौजूदा प्रधानों द्वारा प्रशासन को दी गई लेकिन दबंगों द्वारा कब्जाई हुई जमीन को खाली नहीं किया गया, जब यह प्रकरण जॉइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के संज्ञान में आया तो तत्काल वह तहसील कर्मियों और पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए और उन्होंने कब्जा धारियों द्वारा बनाए गए कच्चे पक्के निर्माण को जेसीबी से ढाह दिया और जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।



 हाथरस विकास खण्ड  हसायन में  जरजर विद्यालयों की नीलामी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों का काया कल्प कराया जा रहा है। इसी के तहत जर्जर विद्यालयों को ध्वस्त करा के नवीन विद्यालयों का निर्माण होना है। विकास खण्ड हसायन में 32 जर्जर विद्यालयों की नीलामी हुई  है।जिसमें सभी विद्यालयों के प्र. अ. द्वारा मुनादी करा दी गयी थी। BRC पर नीलामी कमेटी के मध्यम खुली बैठक में नीलामी की प्रकिया खण्ड शिक्षा अधिकारी हसायन की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई। 10 प्रतिशत धनराशि उसी समय व शेष धन राशि व मलवा उठाने के लिए 7 दिन के निर्देश दिये। अखिलेश कुमार सिंह यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी, मनोज गॉड, राज कुमार शर्मा, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, शैलेन्द्र यादव समस्त भवनों के प्र.अ. उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने एक 80 वर्ष की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी अजीत  गिरफ्तार कर जेल भेजा है पीड़िता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट कोतवाली प्रभारी द्वारा मुकदमा लिखा गया जिसके बात पुलिस छानबीन में जुट गई और आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर लिया।


 सोशल मीडिया पर साइबर ठग पुलिस अधिकारियों की फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी का जाल बिछा रहे हैं कस्बा मुरसान के रहने वाले दीपक ने बताया कि सोमवार की रात को करीब 9:00 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से हाथरस में तैनात रहे एक आईपीएस के नाम से एक व्यक्ति ने फर्जी आईडी बनाकर मदद के लिए पैसों की मांग की है बता दें कि सोशल मीडिया पर दीपक के पास यह कोई पहला मामला नहीं आया दीपक ने बताया कि कुछ समय पहले हाथरस कोतवाली में तैनात रहे इस्पेक्टर जगदीश चंद्र के नाम से भी पैसे की मांग की गई थी जिसमें पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले लोगों पर बड़ी कार्यवाही की थी

हाथरस 24 नवम्बर 2020 (सूवि)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कार्यालय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हाथरस का औचक निरीक्षण किया। 
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हाथरस विवेकानन्द उपस्थित पाये गये तथा परि0 जैनुद्धीन, श्रीमती शीला, आशीफ राजा, श्रीमती रामकली, समसुद्वीन, श्रीमती मंजू शर्मा, रामकुमार पैरोकार, मनोज शर्मा, मो0 इशरार, श्रीमती रचना पाठक, योगेश शर्मा आज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये, स0क0 श्रीमती ऊषा पत्नी श्री होती दिनांक 19.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, लेखाकार राम शंकर दिनांक 21.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, द0 राजू सिंह दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, वरि0लि0 ओम प्रकाश शर्मा दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, परि0 श्रीमती बृजबाला दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित है। वरि0लि0 सिलाष पौलूष, गोपाल चर्तुवेदी, विद्या सागर शर्मा आज अनुपस्थित पाये गये। आर0 आई0 श्रीमती पिंकी चैहान, टी0सी0 वीरेन्द्र सारस्वत, मनोज गौतम, सोनू शर्मा, त्रिलोकी नाथ, एल0आई0 सन्तोष पाठक, सी0एस0आई संदीप भार्गव, राम बहादुर सिंह, एस0एफ0आई0 अनिल कुमार, स0ना0 जगदीश शर्मा, कन्हैया लाल, ड्राइवर मौ0 आजाद, अशोक कुमार, संजीव कुमार निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार जे0ई0सी0 डम्बर सिंह दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, टी0एस0 देवेन्द्र कुमार दिनांक 04.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, आर0आई0 राजीव कुमार शुक्ला दिनांक 20.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, एन0आई0 येशुराज दिनांक 19.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, परि0 महेन्द्र सिंह राणा दिनांक 19.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, संजय कुमार दिनांक 17.11.2020 से 23.11.2020 तक अनुपस्थित, सत्य प्रकाश दीक्षित, मौ0 इस्ताक, सचिन कुमार, बेलदार अकबर अब्बासी तथा स0ना0 राजू पुत्र भगवान दास दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित, परि0 श्रीमती सोनिया सिंह, श्रीमती प्रवीन, राजू शर्मा, रामेश्वर, वरिष्ठ लि0 श्रीमती ममता गुप्ता, राजीव कुलश्रेष्ठ, एन0ए0 आशीष अस्थाना तथा एल0आई0 योगेश भारद्वाज, सत्यवीर सिंह प्रातः 10ः20 बजे उपस्थित हुए।
       जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार उपस्थित पाये गये तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जानकारी करने पर बताया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र वीडियों काॅन्फ्रेसिंग में प्रतिभाग करने हेतु एनआईसी कलेक्टेªट में गये हुए है। 
  जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में वरिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार, डीसी आनंद भवन शर्मा, दुष्यंत गौतम, बलवंत मौर्य, आशुलिपिक प्रेम शंकर मिश्र, कंप्यूटर ऑपरेटर जीतू अरोरा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीक्षा गौण, प्रवीन कुमार, राजकुमार शर्मा, प्र0स0 अनिल कुमार गौतम आज निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गये तथा वरिष्ठ सहायक विपिन भारद्वाज दिनांक 23.11.2020 से लगातार अनुपस्थित एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उमेश सेंगर दिनांक 3, 4, 11, 19, 20, 24 व 25.11.2020 को प्रतिकार अवकाश अंकित किया गया है। 
      निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारी/कर्मचारियों का तथ्यात्मक स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपने सुस्पष्ट मन्तव्य सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त अनुपस्थित कार्मिक का आज दिनांक 24.11.2020 के साथ-साथ विभिन्न दिनांकों की अनुपस्थित का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेशों तक आहरित न करने के निर्देश दिए



 


 चंदपा पुलिस ने प्रधान पति को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार 

हाथरसः चंदपा पुलिस ने चेकिंग के दौरान आज कुम्हरई प्रधान पति को तमंचा लेकर घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया प्रधान पति रिजवान पुत्र अब्बास अली को चेकिंग के दौरान दवोचलिया, संदेह होने पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए, रिजवान की पत्नी शवीना इस समय गांव कुम्हरई की मौजूदा प्रधान है 2017 में पत्नी शवीना ने भी पति रिजवान के खिलाफ दुष्कर्म व मारपीट में मुकदमा दर्ज कराया था लक्ष्मण सिंह थाना प्रभारी ने बताया कि रिजवान एक शातिर किस्म का अपराधी है पहले से ही उसके ऊपर पांच मुकदमे संगीन धाराओं में चंदपा पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं फिलहाल रिजवान को जेल भेज दिया गया है।


  10 दिसंबर से लागू हो नई गाइडलाइन- आविद अली

हाथरस:  शादी समारोह में 200 की जगह 100 लोगों को अनुमति और बैंड बाजा बारात पर रोक के आदेश को सभासद प्रतिनिधि आविद अली ने प्रदेश सरकार से 10 दिसंबर के बाद लागू करने की मांग की है, आविद अली ने कहा है कि देवोत्थान और सहालग में लोग सब कुछ बुक कर चुके हैं और न्योता भी लगा चुके हैं जिसके बाद घर आए मेहमानों से शादी समारोह में शामिल न होने की कहना एक बड़ी समस्या बन गई है। जिसके चलते प्रदेश सरकार को काफी समय से बेरोजगार चल रहे डीजे साउंड बैंड बाजे वालों की फिक्र करते हुए यह नई गाइडलाइन 10 दिसंबर के बाद से लागू करनी चाहिए।


 हीरा लाल क्वार्टर में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा में झूमे भक्तजन

हाथरस: स्थानीय मुरसान गेट स्थित हीरा लाल क्वार्टर में चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को कथावाचक महाराज श्री चतुर्भुज नंदन शास्त्री द्वारा कथा सुनाई गई जिसमें भक्त प्रल्हाद की कथा प्रमुख रही वही महाराज जी ने बताया मंगलवार को कथा पंडाल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा कथा सुनने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ रही।


 हाथरस हसायन 23-11-20  को करीब7 बजे शान्ति व्यवस्था की देखरेख में  खालिद पुत्र मुबारक अली निवासी असोइ थाना हसायन को 5 तमंचों के साथ कटाई नहर पुलिया से करीब 50 मीटर की दूरी पर से पकड़ के जेल भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह, अरविंद सिंह, दिलीप सिंह, राहुल कुमार, दिनेस कुमार थे।

रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 हाथरस हसायन जरेरा  पुलिस चौकी के क्षेत्र में नगला सखत रजवाये के निकट एक अज्ञात व्रद्ध का शव पेड़ से लटका मिला गाँव के कुछ लोग पशु चराने के लिए गए तो उन्होंने शव पेड़ पर लटका होने की बात गाँव मे जा कर कही इस बात से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पोलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को उतरवा के पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


पुलिस अधीक्षक हाथरस के नेतृत्व में हाथरस पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद में देशी शराब के ठेको की सघन चैकिंग हेतु चलाया अभियान तथा स्वंय भी शराब के ठेको को चैक कर विक्रेताओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*:-


अवगत कराना है कि शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा जनपद हाथरस के समस्त थाना क्षेत्रो पर आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रुप से सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है ।  जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 21.11.2020 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल द्वारा जिला आबकारी अधिकारी श्री सुबोध श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री रुचि गुप्ता, प्रभारी कोतवाली कोतवाली हाथरस, आबकारी निरीक्षक के साथ स्वयं भी जनपद के विभिन्न देशी शराब के ठेको पर पहुंचकर शराब के ठेको के लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर, शराब की बोतलो पर लगे बार कोड को स्कैन करके चैक किया गया तथा शराब के ठेका परिसरों व कैन्टींन की चैकिंग कर शराब के सैम्पल लिये गये । चैकिंग के दौरान सभी विक्रेताओ को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मात्रा से अधिक शराब न बेची जाये । किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। 


 



*थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा छापेमारी कर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 21 अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 22300 रुपये नगद ,पर्चा सट्टा, बालपैन, तख्ती, कैलकुलेटर आदि बरामद:-*


     दिनांक 20.11.2020 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले 21 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 22,300 रुपये नगद, पर्चा सट्टा, 1 गत्ता दफ्ती व बाल पैन, कैलकुलेटर आदि बरामद गिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. विनय पुत्र गिर्राज किशोर निवासी विधापत नगर थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस 

2. नरेन्द्र कुमार पुत्र रामनाथ निवासी साकेत कालोनी थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

3. इरसाद अहमद पुत्र नबाब खां निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

4. जबक पुत्र शब्वीर खां निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

5. यासीन पुत्र छुट्टन खा निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस गेट  जनपद हाथरस 

6. नासिर पुत्र खालिक निवासी लाला का नगला थाना कोतवाली नगर हाथरस 

7. आशिक पुत्र शब्वीर निवासी श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

8. शाकिर पुत्र शौकत अली निवासी श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

9. अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी रमनपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

10. शारुन पुत्र नेहना निवासी श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

11. बिजेन्द्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी मौला शाप नाई का नगला थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस 

12. सुमित पुत्र अनूप कुमार निवासी रमनपुर निकट अम्बेडकर पार्क थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

13. अजय पुत्र नवरत्न निवासी रमनपुर निकट BTC कालेज थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

14. ललित कुमार त्रिलोक चन्द्र निवासी रमनपुर निकट प्राइमरी स्कूल थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

15. आसिफ पुत्र शौकत अली निवासी श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

16. सूरज उर्फ गूजर नट पुत्र लल्लू निवासी रमनपुर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

17. रुस्तम पुत्र रसीद निवासी श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस बताया 

18. तरुण वर्मा पुत्र त्रिलोक चन्द्र वर्मा निवासी कैलाश नगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस बताया 

19. सत्य नारायण पुत्र केवल राम निवासी श्रीनगर थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस 

20. राजीव पुत्र गंगाधर निवासी गांधी नगर मुरसान गेट थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस 

21. पवन पुत्र सियाराम सिंह निवासी खेडा मानी बैरपुर थाना गुन्नौर जनपद सम्भल


*बरामदगी विवरण –* 

 कुल 22300 रुपये नगद , पर्चा सट्टा, बालपैन, तख्ती, कैलकुलेटर आदि


*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण के नाम-* 

1.SHO चतर सिंह राजौरा कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

2. उ0नि0 सन्तोष कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

3. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

4.उ0नि0 राजेश कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

5.उ0नि0 देवदत्त कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

6.उ0नि0 अरुण कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

7.है0का0 157 संदीप कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

8.है0का0 176 संजीव कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

9.का0 536 सौरभ कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

10.का0 464 रिन्कू कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

11.का0 386 निखिल कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

12.का0 652 जितेन्द्र मलिक कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

13.का0 727 संतोष कुमार कोतवाली हाथरस गेट जनपद हाथरस । 

14. का0 484 अमित कुमार कोतवाली हाथऱस गेट जनपद हाथऱस ।






हाथरस हसायन जाऊ इनयातपुर में स्थित महाकाल प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में कवाड़ा लोहा गलाते समय हुआ विस्फोट। विस्फोट की चपेट में आये 5 लोग  जिसमे मुकेश पुत्र रामनिवास उम्र 32 वर्ष नगला केशिया की आगरा  उपचार के दौरान हुई मौत। अमरपाल फरुखाबाद , कयामुद्दीन अलीगढ़, सतेन्द्र बिहार, एक और अन्य बताया जा रहा है कि हादसे में जले और भी कुछ मजदूरों की म्रत्यु हो चुकी है।। परिवारीजनों का कहना है कि फैक्टरी मालिक  हादसे के बाद अभी तक पीड़ित परिवार से मिलने के लिए नही आया है।कुसमा देवी पत्नी मुकेश कुमार नगला केशिया ने दी थाने में तहरीर। परिवारीजन मुकेश के पार्थिव शरीर को लेकर फैक्टरी पहुंचे। सुरेंद्र सिंह सी ओ सिकन्दरा राउ मृदुल कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर परिवारीजनों को सांत्वना बंधा कर अंतिम संस्कार कराने को कहा।  

 


 


*थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में*


अवगत कराना है कि कल दिनाँक 19/20.11.2020 की देर रात्रि में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र निवासी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिग पुत्री अपनी सहेली के साथ बिना बताए घर से कही चली गई है, जो लौट कर घर वापस नही आई है । इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल टीम का गठन कर गाँव वालो की मदद से उनको ढूँढने का प्रयास किय़ा गया । आज सुबह परिजनो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि दोनो लडकियाँ घर वापस आ गई है जिसके बाद लडकियो के परिजन अपनी पुत्रियों को लेकर थाने आए । लड़कियों द्वारा बताया गया कि गाँव के ही दो लड़के धर्मेन्द्र व अर्जुन सिंह जो पूर्व से परिचित है द्वारा उनके साथ गलत काम किया गया है । पहले धर्मेन्द्र ने हमको फोन करके रात में बुलाया था जिसपर मै अपनी सहेली को साथ लेकर घर वालो को बिना बताये वहाँ चली गयी थी । वहाँ पर धर्मेन्द्र व उसके साथी अर्जुन द्वारा हमारे साथ दुष्कर्म किया गया है । परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनो लड़कियों को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया । पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए *अभियोग में नामजद दोनो आरोपी धर्मेन्द्र व अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है* तथा उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं ।



 हसायन के औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में एक लोहे की फैक्ट्री में लगी आग, 5 मजदूर झुलसे

हाथरस: हसायन में औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर नगला रति के समीप एक फैक्ट्री में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब फैक्ट्री में लोहा का कबाड़ गलाते समय अज्ञात कारण से वह आग लग गई और जिसमें 5 मजदूर झुलस गए आपको बता दें कि महाकाल नाम से एक फैक्ट्री सलेमपुर पर संचालित है जहां लोहे का कबाड़ कलाकार लोहे की सिल्लियां आदि बनाई जाती हैं जिसमें गुरुवार को लोहा गलाते समय अज्ञात कारणों बस वहां आग लग गई जिसमें 5 मजदूर झुलस गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया।


 तीन बच्चों की मां संदिग्ध परस्थितियों में घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली 

हाथरस: सासनी कोतवाली क्षेत्र की हनुमान पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव नगला रूद् में 29 वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकी पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई शब  को देखकर परिजनों की चीख निकली सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठे  हुए और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सहमति से सबका पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों वा मायके पक्ष ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार किया।


 आरएसएस कार्यकर्ताओं व पुलिस बल ने मिलकर जाम को खुलबाया

हाथरस: सासनी कोतवाली चौराहे पर जाम की स्थिति को देखते हुए आरएसएस योद्धा और पुलिस बल  मुस्तैद और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगे। भाई दोज की बजह से जाम  की समस्या स्थिति में सुधार लाने के वाहनों को सुचारूरूप से निकालते हुए, यातायात पुलिस सिबिल पुलिस बल आरएसएस के कार्यकर्ता लगे रहे।


 ज्ञान अकेडमी ने जीता कबड्डी का फाइनल मुकाबला, योगेश प्रधान व चौ. पूरन सिंह ने किया फ़ाइनल मैच का शुभारंभ

हाथरस: विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन ज्ञान अकेडमी जीवन नगर जलेसर रोड सासनी पर हुआ। जिसमें योगेश प्रधान जी व चौधरी पूरन सिंह ने फीता काटकर खेल प्रारम्भ किया। फ़ाइनल मैच ज्ञान अकेडमी और आगरा के बीच हुआ। निर्णायक ललित चौधरी आशीष कुमार व जितेंद्र वशिष्ठ के  निर्देशन में हुआ जिसमें फ़ाइनल टीम ज्ञान एकेडमी विजयी रहीं, ज्ञान एकेडमी के चैयरमेन ज्ञान सिंह ने प्रथम विजेता टीम को 4100 रुपए व शील्ड द्वितीय विजेता टीम को 2100 रुपए और शील्ड देकर खेल समापन कराया।


 सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने दीपावली के मौके पर खुद फावड़ा चला कर की सफाई

हाथरस: हिंदुओं के पावन पर्व दीपावली के उपलक्ष में वार्ड नंबर 11 क्षेत्र के सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने क्षेत्र में जाकर भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए सड़कों व नाले नालियों की स्वयं सफाई की, साथ ही यह संदेश दिया कि त्यौहार किसी का भीहो हर त्यौहार बड़ा होता है, इसी के मद्देनजर आविद अली ने स्वयं सफाई करते हुए लोगों को शुभकामनाएं भी दी।

       कोविड-19 जैसी संक्रमण महामारी से बचने के लिए क्षेत्रीय लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने का आव्हान किया और इस प्रकाश के महापर्व  के मौके पर सभी से अनुरोध किया कि स्वस्थ मानव ही स्वस्थ समाज का आधार है।








 हाथरस हसायन कस्वा में उपजिलाधिकारी विजय शर्मा ने दिवाली के पावन पर्व पर कस्वे का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रहे।।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*

BBCN News


 आर्यावर्त बैंक सासनी में आयोजित हुई संगोष्ठी, ग्राहकों को बताई जन कल्याणकारी योजनऐं

हाथरस: आर्यावर्त बैंक की शाखा सासनी में आज शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सक्सेना ने स्टाफ के साथ मिलकर ग्राहकों के साथ समन्वय बढ़ाते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें ग्राहकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जैसे होम लोन पर्सनल लोन वह बिजनेस लोन आदि के बारे में संक्षिप्त में जानकारियां थी और उन्हें बताया कि किस प्रकार आप बैंक के माध्यम से अपने व्यापार को देना प्रति दिन बड़ा कर सकते हैं।



 सासनी पुलिस ने नशे का व्यापारी करने वाले अभियुक्त महेश कुमार कुशवाहा को गिरफतार कर भेजा जेल

हाथरसः पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निदेर्शन में काय्र कर रही सासनी पुलिस ने एक नशे का अवैध व्यापार करने वाले अभियुक्त महेश कुमार कुशवाहा पुत्र राजवीर सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम हढौली, सासनी को गिरफतार कर जेल भेजा है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 11ण्11ण्2020 को मै गौरव सक्सैना प्रभारी निरीक्षक सासनी हाथरस मय ैप् हरीश कुमार राजपूत  मय हमराह फोर्स के देखरेख शान्ति व्यवस्था व रोड गस्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन मे मामूर थे कि हम पुलिस वाले गस्त करते हुये थाना क्षेत्र में मामूर थे तो जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति मौमनाबाद अकबरपुर पुलिया पर नशीला पाऊडर डायजापाम वेचने की फिराक में खडा है इस सूचना पर हम पुलिस वाले बताये स्थान पर पहुंचकर पुलिया के पास से एक व्यक्ति को पकड लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाममहेश कुमार कुशवाहा पुत्र राजवीर सिंह कुशवाहा नि0 ग्राम हढौलीथाना सासनी जनपद हाथरस बताया जिसकी जामा तलाशी से600 ग्राम नशीला पाउडर ;डायजापामद्धबरामद हुआजिसके विरुद्ध थाना सासनी पर मु0अ0स0 335ध्2020 धारा 21ध्22 छक्च्ै ।ब्ज् पंजीकृत किया गया ।जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए दि0 11ण्11ण्2020 को समय करीब22ण्12 बजे गिरफ्तार किया गया ।


 हाथरस हसायन  विकास खण्ड के गांव भिन्तर में भारतीय थल सेना से सेना निवर्त हो कर आये हवलदार ठाकुर अरविंद सिंह। कस्वा हसायन में पुष्प माला पहनाकर, शाल उढा कर व प्रतीक चिन्ह देकर  दीपक उपाध्याय, नगर पंचायत अध्यक्ष पति चन्द्र प्रकाश माहौर, कैलाश पंडित व्यापारी व ग्रामीण लोगों ने जोशीला स्वागत किया। ढोल नगाड़ों के साथ भारत माता के लगाए जयकारे।।

रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 हाथरस के हसायन में श्री मती जलधारा महाविद्यालय में दिवाली के पावन पर्व पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  बी एड, डी एल एड,  के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। रंगोली के माध्यम से सुंदर सुंदर कलाकृतियों की रचना की।


रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन


 हाथरस जंक्शन ने आईपीएल (IPL) मैच पर सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 01 मोबाइल, 1510 रुपये नगद, पर्चा सट्टा व एक रजिस्टर हुआ बरामद


दिनांक 10.11.2020 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार जुए/सट्टे के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आईपीएल (IPL) मैच पर सट्टे की खाई बाडी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन, 1510 रूयपे नगद, पर्चा सट्टा व एक रजिस्टर आदि बरामद गिया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-

भानप्रताप पुत्र रामकिशोर निवासी बरामई थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।


*बरामदगी विवरण* – 

1. 01 मोबाइल फोन । 

2. 1510रूयपे नगद । 

3. पर्चा सट्टा

4. रजिस्टर


*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्मचारीगण के नाम*- 

1.  व0उ0नि0 श्री आदेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस । 

2. उ0नि0 नरेन्द्र पाल सिंह थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस ।

3. का0 379 रामवीर सिंह थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस ।

4. का0 466 अजय कुमार थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस ।


*PRO CELL HATHRAS*


 हाथरस: सासनी आर्यावर्त बैंक सासनी के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह (सतर्क भारत, समृद्धि भारत) बेनर तले प्रबन्धक राजेशकुमार सक्सेना ने गावं लढोता में जनहित में बेंक की योजनाओंके बारेमेजानकारी देतेहुए ग्रामीणों हिस्सा लिया।



 सिकंदराराऊ में हरे पेड़ का कटान जारी, प्रसाशन को चकमा दे रहे लकड़ी माफिया

हाथरस  / सिकंदराराऊ कासगंज रोड पर लकड़ी माफियाओं का आज अजब और गजब का खेल देखने को उस समय मिला जब रोड के सहारे एक टाटा 407 त्रिरपाल पडी हुई खड़ीथी और वन विभाग कर्मचारी और लकड़ी माफिया दोनों हंस-हंसकर सांठगांठ कर रहे थे, न्यूज़ टीम को शक होने पर देखा तो गाड़ी के अंदर कीमती हरी लकड़ी से पूरी गाड़ी भरी हुई मिली, यह सब देखने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए और पूछने पर कहने लगे कि उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है उनके निर्देश मिलते ही कार्रवाई की जाएगी । रिपोर्ट --सुशील कुमार


 आज आगरा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एकता आगरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जाने से पूर्व रास्ते में सवर्ण समाज के लिए खुलकर आवाज उठाने वाले बलिया के बैरिया बिधान सभा से विधायक मा. सुरेंद्र सिंह का समाज सेवी निशान्त चौहान के नेतत्व मैं साफा बांध व फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।स्वागत समारोह में समाज सेवी निशान्त चौहान ने कहा कि बलिया विद्यायक सुरेंद्र सिंह जी से अन्य सभी विधायकों को प्रेरणा लेनी चाहिए यदि 10 विधायक भी राजनीति जा मोह छोड़ समाज के लिए आवाज उठाने लगे उस दिन सवर्ण समाज की पूरे देशभर में एक नई दिशा मिल जाएगी।श्री चौहान ने कहा कि सुरेंद्र सिंह ने कई बार मुखर होकर सवर्णो ओर हो रहे अत्याचार जैसे sc/st एक्ट  का भी खुल कर बिरोध किया था ऐसे इकलौते विधायक का पूरे समाज को सहयोग व समर्थन करना चाहिए।श्री चौहान ने आगरा में गतदिनों पूर्व दवंग दलितों द्वारा पूर्व सैनिक अनिल राजावत की पत्नी संगीता को जिंदा जलाए जाने पर आगरा जाकर बिरोध प्रदर्शन किए गए थे जिस में सरकार ने हमारी मांग को मानते हुए पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे दी गयी है किंतु हैं इस से संतुष्ट नही है श्री चौहान ने बलिया विधायक को अवगत कराते हुए बताया कि जिस तरह से बुलगड़ी में दलित पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपए आर्थिक सहयोग दिया गया उसी तरह पूर्व सैनिक के साथ भेदभाव ना करते हुए उसे भी कम से कम 25 लाख रुपए व अन्य सुविधाएं भी दी जाएं।जिस पर माननीय विधायक सुरेंद्र सिंह जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि अतिशीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर पूर्व सैनिक अनिल राजावत की अन्य मांगों का निस्तारण कराने का प्रयास करूंगा।स्वागत समारोह में दिगंबर सिंह धाकरे पूर्व मेयर प्रत्यासी, रुपेंद्र चौहान प्रधान,देवेंद्र पुंढीर,आर्यन ठाकुर, भोला ठाकुर, निर्मल ठाकुर,आदि लोग उपस्थित रहे।


 हाथरस हसायन 1-11-2020से अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठे अमर सिंह यादव पूर्व विधायक ग्राम नगला आम दीपू, भूपेंद्र निवासी नगला आम अजय निवासी अभयपुर देवेन्द्र जाटव निवासी अण्डौली को झूठे केस में जेल भेजने के विरोध में अनसन जारी है। अमर सिंह यादव का कहना है कि इन सब को निर्दोष बरी किया जाए। अनशन के 8 वे दिन तक कोई भी अधिकारी नही पहुचा मौके पर अमर सिंह यादव का कहना है कि अगर पानी सर से ऊपर जाता है तो एस पी ऑफिस या थाने पर करेंगे प्रदशर्न।। 

रिपोर्ट - *यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*


 सिकंन्दराराऊ कसवा मे हुई मारपीट व पथराव के मामले मे पुलिस ने एक ओर से नोै नामजद लोगों के विरूद्ध की  रिपोर्ट दर्ज 


सिकंदराराऊ/  नगर के बड़ा बाजार स्थित घंटा वाले हलवाई की दुकान के पास बीती देर शाम हुए झगडे में एक पक्ष से 9 नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ कोतवाली मे  रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आपको वता दें कि  कल शाम वाजार मे  दो पक्षों में विवाद  हो गया था और जमकर मारपीट हुई थी । जिसमें हिंदूवादी नेता कृष्णा यादव घायल हो गऐ  थे। झगडे की सूचना पर  रात्रि में ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान कोतवाली पहुंच गए और घायल का चिकित्सकीय परीक्षण कराने  के बाद कोतवाली मे  देर रात्रि के समय ही दूसरे पछ के युवकों के विरू्द्ध  धारा 147, 149, 307, 323, 325, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया।और रिपोर्ट मे  कृष्णा यादव पुत्र राम भरोसे निवासी मोहल्ला गौसगंज ने उल्लेख किया हे कि मे और  छोटा भाई अनुज अपने  मोहल्ला हुरमतगंज मे  स्थित दुकान पर बैठा हुआ था और  कृष्णा यादव पड़ोस में ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान के घर पर बैठे थे। उनके द्वारा नगरपालिका के स्तर से कराए जा रहे विकास कार्यों की धांधली की शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से की गई थी। जिससे नाराज होकर पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी समर्थित दिलीप, राजा, छोटे पुत्रगण आलेहसन, शाहनबाज बर्तन वाले निवासीगण नोरंगाबाद पश्चिमी, बिलाल पुत्र यासीन निवासी कटरा, शाहरुख पुत्र अंसार निवासी चूड़ी मार्केट,आविद पुत्र जहीर, अब्दुल्ला पुत्र सगीर , अमन पुत्र कुमार टेलर निवासीगण नौरंगाबाद पश्चिमी आदि कल रात्रि 9 बजे करीब दुकान पर पहुंचे और मेरे भाई अनुज से गाली गलौज करते हुए मेरे बारे में पूछने लगे तभी मामले का  शोरगुल सुनकर मैं बृजेश चौहान के घर से निकल कर बाहर आया तो आरोपियों ने चाकू एवं ईट पत्थर से मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त लोग अगली बार जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।


 चार साल से दंवगों के कव्जे पडी पीडित की जमीन को उपजिलाधिकारी ने कराया कब्जा मुक्त 


सिकंदराराऊ / तहसील के कचौरा के माजरा ग्राम नगला महारी में उप जिलाधिकारी विजय शर्मा ने कराया खेत को भूमाफिया से कब्जा मुक्त।

 बता दें कि ग्राम कचौरा के नगला माहरी में दबंग व्यक्तियों अमरीश व पत्नी कौशल्या ने व प्रेमपाल व राजपाल ने दबंगई के बल पर पिछले 4 वर्ष से तारावती पत्नी बृजपाल की भूमि पर कब्जा कर रखा था।

 वही दबंगों का परिवार में ज्यादा संख्या होने की वजह से भू-माफिया  जमीन को 4 साल से जोत रहे थे।

 वही आज एडीएम के आदेशानुसार उपजिलाधिकारी विजय शर्मा ने खेत को कब्जा मुक्त कर 4 दिन का दूसरे पक्ष को समय दिया।

 वही दोनों पक्ष में झगड़ा होने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा।

 वहीं कौशल्या ने दूसरे पक्ष को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। रिपोर्ट -- सुशील कुमार


 सामुदायक स्वास्थ केन्द्र पर किया गया मानसिक  चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन 


सिकन्दराराऊ / आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  मानसिक चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिस  कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने फीता काटकर किया।वहीं  चिकित्साधीक्षक डॉ विवेक यादव ने बुके भेंट कर उपजिलाधिकारी का स्वागत किया  शिविर में मानसिक रूप से पीड़ित लोगों को चिकित्सकों द्वारा परामर्श भी दिया गया 

इस मौके पर प्रमुख रूप से  डॉ रजनीश यादव, डॉ संजय सिंह, डॉ मुकुंद मनोहर गुप्ता, डॉ रचना सिंह, राजकुमार सिंह, राकेश शर्मा, प्रमोद कुमार, जगदीश प्रसाद, सीताराम, रवि कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।


 हाथरस (मुरसान) 05 नवंबर । आज सुबह कंचना गांव के निकट रग्रेत पर काम कर रहे किसान बलवीर सिंह पर जंगली सूअरों ने हमला गोल दिया 1 जिससे वह घायल हो गया । शोर शराबा सुनकर गांव के लीग मौके पर जा गए। ग्रामीणों को जाता देख जंगली सूअर भाग गए 1 उस समय एक सूअर सड़क की और भाग गया और सड़क पर जा रहे वाइक सवार से टकरा गया । जिससे बाइक सवार भी घायल हो गया है ।



 डीएलएड बीटीसी परीक्षा के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक लड़की अपने हाथों पर लेकर टिक मार्क अपनी आंसर सीट पर उतार रही थी इस लड़की को निरीक्षक ने ड्यूटी के दौरान पकड़ लिया डीआरबी कॉलेज में परीक्षा केंद्र के प्रभारी के मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है परीक्षा शुरू होने से पहले 1 परीक्षार्थी ने पेपर लीक होने की सूचना पुलिस को फोन के माध्यम से दी डीआरबी कॉलेज में डीएलएड बीटीसी की परीक्षा आयोजित हो रही थी परीक्षा शुरू होने से पहले एक परीक्षार्थी ने इस सेंटर के बाहर कुछ लोगों को झुंड बनाकर आंसर नोट करते हुए देखा तो उसने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दे दी पुलिस जब तक वहां थी इससे पहले ही ऐसा करने वाले लोग जा चुके थे बाद में परीक्षा के दौरान इन वेजिटेबल ने एक छात्रा को हाथ की हथेली से आंसर शीट पर कुछ लिखते हुए देखा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया उसके बाद सचल दल भी स्कूल जा पहुंचा और लड़की से जानकारी हासिल की लड़की ने बताया कि केंद्र के बाहर लोग खड़े हुए थे झुंड था वहीं से उसने अपनी हथेली पर टिक मार्क नोट किए थे इससे ज्यादा उसे कुछ नहीं पता


 

हाथरस : शुक्रवार की दोपहर डेढ़ घंटे तक मृतका की मां और बेटे सीबीआइ के सवालों के चक्रव्यूह में उलझे रहे। कई सवालों के जवाब तो तसल्ली के साथ दिए, मगर कुछ सवालों पर चकरा भी गए। बात जब सीन री-क्रिएशन की आई तो मां की आंखें बेटी की याद में भर आईं।

सीबीआइ टीम जब घटना स्थल पर आई तो टीम ने मृतका की मां और उनके बड़े भाई को घटनास्थल पर बुला लिया था। इसके बाद दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला डेढ़ घंटे तक चला। कभी मां पर सवालों की बौछार तो कभी बेटे को बाद में बुलाकर बातचीत। कुछ इस तरह बीते मां-बेटे के डेढ़ घंटे। इसके बाद 30 से 40 मिनट सीन री-क्रिएशन में बीत गए। इस दौरान सुरक्षा का घेरा इतना तगड़ा था कि कोई आसपास भी नहीं फटक सकता था। सवालों के जवाब से टेंशन में आई मृतका की मां जब पूछताछ के बाद मेड़ पर बैठी तो वह फफक कर रोने लगी। टीम करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर रही तो चारों तरफ से सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी पोजीशन लेते हुए सुरक्षा की कमान संभाल ली थी। करीब 15 सीआरपीएफ के जवान यहां मुस्तैद थे। दोपहर दो बजे सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी का समय खत्म हुआ उससे पहले दूसरी शिफ्ट के जवानों ने आकर सुरक्षा की कमान संभाल ली।


 सासनी पुलिस ने देसी आतिशबाजी पर आने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार, भारी मात्रा में पटाखे वह बारूद किया बरामद

हाथरस: दीपावली त्यौहार को देखते हुए एसडीएम सुधार प्रेम प्रकाश मीणा ने नगर की सभी 34 दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान एसडीएम सदर को पटाखे की कई दुकानें घनी आबादी के बीच मिली दुकानों को एसडीएम सदर ने आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने को कहा है एसडीएम सदर ने घनी आबादी में स्थित पटाखे की दुकानों को नोटिस जारी किया एसडीएम सदर ने कहा कि ऐसी दुकानों को आबादी से दूर ले जाया जाएगा अगर कोई दुकानदार आदेशों का पालन नहीं करेगा तो उसका विरोध लाइसेंस निरस्तीकरण भी किया जाएगा।

साथ ही जिलाधिकारी द्वारा शहर के ग्रामीण एरिया में अवैध रूप से बनाई जा रही आतिशबाजी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते सासनी में अवैध आतिशबाजी बनाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया साथ ही साथ उनसे भारी मात्रा में पटाखे व बारूद बरामद किया।





 आगरा से आकाश शुक्ला बने भगवा रक्षा दल के जिलाध्यक्ष

आगरा: भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने आगरा जिले के जिला अध्यक्ष पद हेतु आकाश शुक्ला को मनोनीत किया। जिसके बाद भगवा रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज आकाश शुक्ला का फूल माला पहनाकर पुरजोर स्वागत किया। उक्त जानकारी दिनेश शर्मा ने दी। आकाश शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मुझे आगरा जिले की कमान दी गई है जिसके चलते मैं जल्द ही एक टीम गठित कर जिले के सभी जगह जाकर प्रचार प्रसार में लगूंगा और भगवा रक्षा दल की नीतियों व कार्य के बारे में लोगों को बताऊंगा और पूरी निष्ठा के साथ भगवा रक्षा दल के लिए कार्य करूंगा।


 *प्रेस नोट*

*थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा अवैध विस्फोटक/आतिशबाजी पदार्थों का निर्माण करने वाले दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से अवैध रूप से तैयार भारी मात्रा में विस्फोटक/आतिशबाजी का सामान बरामद ।*


दिनांक 02.11.2020 को पुलिस अधीक्षक हाथरस के आदेशानुसार आगामी त्यौहारों में अवैध विस्फोटक/आतिशबाजी पदार्थों के निर्माण तथा भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने अवैध विस्फोटक/आतिशबाजी के सामान बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 7 बोरी जूट व 7 बोरी प्लास्टिक अनार कुल्हड, 1 बोरी प्लास्टिक गुल्ली (पटाखा),1 बोरी प्लास्टिक बारूद वजन करीव 30 किलो, 1 बोरी सोडा सफेद वजन करीव 18 किलो ,14 बोरी खाली कुल्हड आदि बरामद हुआ है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथऱस जंक्शन  पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*-

1. प्रेम सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी मौ0 जाटवान खुर्द कस्वा मैण्डू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

2. तोताराम पुत्र पूरन सिंह निवासी मौ0 जाटवान खुर्द कस्वा मैण्डू थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

*बरामदगी का विवरण*-

1.     7 बोरी जूट व 7 बोरी प्लास्टिक – अनार कुल्हड

2.     1 बोरी प्लास्टिक – गुल्ली (पटाखा)

3.     1 बोरी प्लास्टिक- बारूद वजन करीव 30 किलो

4.     1 बोरी - सोडा सफेद वजन करीव 18 किलो

5.      14 बोरी - खाली कुल्हड 


*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-

1. SHO श्री राजीव यादव थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

2. व0उ0नि0 श्री आदेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

3. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

4. उ0नि0 श्री समंरपाल सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

5. उ0नि0 श्री दया नारायण त्रिपाठी थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

6. मु0आ0 266 जगदीश सिंह थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस

7. का0 456 श्रीकान्त थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस


*PRO CELL HATHRAS*


 हाथरस के हसायन में महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर। प्रशासन जिला प्रशासन की तरफ से हसायन हनुमान बगीची पर रामायण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सत्यपाल ई ओ ने दीप जलाकर किया व  हनुमान जी के मंदिर की भव्य  सजावट की गई और शाम को प्रसाद वितरण किया गया।

बाईट- *सत्यपाल ई ओ*

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*


 हाथरस के थाना हसायन में विनीत जायसवाल के आदेशानुसार कस्वा हसायन में थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने पूरी पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च किया व माइक पर एलाउंस मेन्ट कर क्षेत्र व कस्वा की जनता को हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी दी। व कहा कि साबुन से बार बार  हाथ धोते रहे, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.