July 2020

हाथरस के रखी व घेवर विक्रेताओं के लिए खुशखबरी, रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जिलाधिकारी ने किए आदेश
हाथरस: जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने बीबीसीएन न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया है कि रक्षाबंधन पावन पर्व के दृष्टिगत विशेष परिस्थितियों मैं निर्णय लिया गया है कि दिनांक 2 अगस्त 2020 दिन रविवार को मिठाई की दुकान है एवं राखी की दुकान खुली रहेंगी दुकानों के खुलने का समय 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा स्पष्ट किया जाता है कि उक्त दिवस राशियों के नाम पर किराना स्टोर नहीं खुलेंगे केवल राखियों की ही बिक्री हुई उक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित दुकान पर कार्रवाई की जाएगी मिठाई की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा दुकानदार व ग्राहक मास्क पहनकर ही सामान की खरीदारी करें।

हाथरस के कस्बा हसायन में ईद को मद्देनजर व साप्ताहिक बंदी  सिकंदराराऊ s.d.m. विजय शर्मा सिकंदराराऊ c.o सुरेंद्र सिंह थाना प्रभारी मृदुल कुमार सिंह शासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन करना  प्रथम कर्तव्य है कोई भी किसी भी तरह का उपद्रव करता पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई होगी कस्बा व मस्जिदों का  निरीक्षण किया पुलिस बल के साथ
रिपोर्ट - यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)

समाजसेवी इंजी० जावेद राणा ने घर पर रहकर पढ़ी ईद की नमाज
हाथरस: लॉक डाउन के चलते प्रशासन की बात मानते हुए उद्यमी एवं युवा समाजसेवी इंजी० जावेद राणा ने ईद की नमाज़ अपने परिवार के साथ  घर पर ही अदा की और दुआ मांगी कि मुल्क में फ़ैल रही कोविड 19 महामारी से अल्लाह हमें जल्द से जल्द निजात दे और मुल्क में अमन और चैन बना रहे। साथ ही में सभी जनपदवासियो को ईद उल ज़ुहा , रक्षाबंधन  की मुबारकबाद देता हूँ और अपील करता हूँ कि प्रशासन के नियमों का पालन करे और सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखे। इस मौके पर इंजी० आसिफ़ राणा, सलीम खान , अहिल ख़ान मौजूद थे।

हाथरस हसायन श्री राजपूत कर्णी सेना के पदाधिकारियों की हुई बैठक। जिला प्रभारी गोविंद परमार की अध्यक्षता में हुई बैठक।जिसमे कहा कि समाज सेवी रवि चौहान के खिलाफ चौथ बसूली का झूठा मुकद्दमा वापस न हुआ तो श्री राजपूत कर्णी सेना के पदाधिकारी सड़क पर होंगे। रवि चौहान पर राजनीति द्वेष भावना से कार्यबाही की गई तो हाथरस जनपद में उग्र आंदोलन करने को  श्री राजपूत कर्णी सेना बाध्य होगी। बैठक मे ठाकुर राम जादौन, निखिल प्रताप सिंह, विवेक पुंडीर, मदन ठाकुर, शिवराज सिसोदिया आदि लोग उपस्थित रहे।।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप ( शिवम जादौन)*

हाथरस हसायन कोतवाली प्रभारी ने ओनलाइन गाडिय़ों के चालान काटे तथा चार पहिए गाडियों शीशे से फिल्मो को उतारा और दुवे खाद बीज भंडार  ने माक्स बांटे कोतवाली  प्रभारी द्वारा वितरण कराया । दूवे खाद्य भंडार ने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले सामाजिक दूरी बनाए रखे सेनेटाइजेशन करते रहे ।
वाइट- प्रवीन दूवे
रिपोर्ट   *यतेन्द्र प्रताप (शिवम  जादौन)*

हाथरस के कस्वा हसायन में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने एस आई तेजेंद्र प्रताप सिंह, एस आई रविकांत, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार  के साथ चैंकिंग के दौरान टॉप टेन अपराधी विजेन्द्र  उर्फ लटूरी पुत्र नाहर सिंह बघेल निवासी मोहल्ला बिजली घर हसायन को 550 ग्राम नशीले पावडर के साथ श्यामपुर माता मन्दिर के मोड़ पर गिरफ्तार कर मोटर साइकिल सीज कर NDPS ACT में जेल भेजा ।
*रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

सोशल मीडिया का प्रयोग कर अपनों को दें ईद की मुबारकबाद-इं० जावेद राणा
हाथरस: समाज सेवी इं० जावेद राणा ने बीबीसीएन न्यूज़ के माध्यम से लोगों से अपील की है कि आगामी त्यौहार ईद उल जुहा (बकरीद) पर सभी मुस्लिम भाई अपने घर पर ही ईद की नमाज़ पढ़े और सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सऐप) का प्रयोग करते हुए अपनों को ईद की मुबारकबाद दें। सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन का पालन करें और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें ताकि कोविड-19 की हुमन चैन को तोड़ा जा सके और लोगों में यह ना फैले। सभी को ईद, रक्षावन्धन व स्वतंत्रता दिवस की तहे दिल से मुबारकबाद।

धार्मिक कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पुलिस ने आयोजकों मौजूद लोगों पर किया मुक़दमा दर्ज
हाथरस: थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव महौ में धार्मिक कार्यक्रम की आड़ में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई ।
गुरुवार की देर रात को धार्मिक आयोजन किया गया। इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए एक समूह बनाकर तमाम लोग जमा हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए आयोजन के वीडियो से मामले का खुलासा हुआ।कार्यक्रम के दौरान किसी ने भी मुंह पर मास्क नही लगा रखा था। मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने के निर्देशन पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले व कई अन्य लोगों के विरुद्ध मु0अ0सं0 201/2020 धारा 188/269 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

नोडल अधिकारी ने किया जंक्शन क्षेत्र की रामपुर ग्राम पंचायत का निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामपुर में अचानक नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता निरीक्षण करने पहुंच गए और उन्होंने गांव के शौचालय से लेकर खरंजा गलियों के निरीक्षण के साथ ही कंपोस्ट खाद यूनिट का भी निरीक्षण किया वही जरूरी आवश्यक दिशा निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एसडीएम और जिले के सभी अधिकारी व ग्राम प्रधान विनोद कुशवाह निरीक्षण के दौरान साथ मौजूद रहे

दिन दहाड़े सब्जी मंडी में से आढ़तिया का एक लाख रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हुए बाइक सवार

 आपको बता दें हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू स्थित सब्जी मंडी आरतियां अपना 1 लाख रुपयों का थैला रखकर ग्राहकों को टमाटर का भाव कर रहा था तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और  तखतगल्ले के पास रखाआडतिया का ₹100000 से भरा थैला लेकर रफूचक्कर हो गए व्यापारी ने जब तक शोर मचाया तब तक दोनों युवक पकड़ से दूर जा चुके थे व्यापारी ने इलाका पुलिस को लिखित तहरीर देकर तलाश करने की गुहार लगाई है वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पडता मे जुट गई।

हाथरस पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सिंह के आदेशानुसार कस्वा हसायन गाँव व देहात में फ़्लैग मार्च व रोड शो हुआ। सी ओ  सिकन्दरा राउ सुरेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह,एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एस आई विनोद मिश्र, एस आई रामाधार यादव, एस आई फुलवारी सिंह राणा, एस आई रविकांत साथ रहे। सी ओ सिकन्दरा राउ सुरेंद्र सिंह ने जनता से अपील की कि त्यौहारों को देखते हुए बाजार में बेबजह भीड़ ना बढ़ाये बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले सामाजिक दूरी बनाए रखें। मास्क का प्रयोग करें। समय समय पर सेनेटाइजेशन करते रहे।
साप्ताहिकी लॉक डाउन का पालन करें।।  नियमों का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

हाथरस जनपद के मेंडू कस्बा स्थित नेहरू स्मारक भगवान दास इंटर कॉलेज के हिंदी शिक्षक एवं जनपद के धार्मिक विद्वान पंडित गणेश चंद्र शर्मा का शिक्षकों की पढ़ाई का वीडियो हिंदी शिक्षक के रूप में दूरदर्शन पर दिखाए जाने हेतु चयनित होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज राजपूत ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत डायरेक्टर सुरेश राजपूत संजीव राजपूत श्रीमती सुनीता शर्मा श्रीमती देव की रानी श्रीमती कल्पना गुप्ता श्रीमती ज्योति रानी श्री जितेंद्र सिंह श्री पवन राजपूत विष्णु कुमार बड़े बाबू विकास राजपूत भगवानदास फराज खान ज्योति राजपूत गौरव पाठक गौरव गुप्ता मनीष गुप्ता राजू दिवाकर शुभम वशिष्ठ गौरव वशिष्ठ हिमांशु वशिष्ट विजय सिंह भगवान दास पंडित पवन मणि वशिष्ठ आदि ने अपने विचार भी प्रकट किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज राजपूत ने अपने संबोधन में बस्ती,नगर एवं अपने विद्यालय  के साथ ही जनपद का नाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा ऑनलाइन के वीडियो चयन में चयनित होने एवं दूरदर्शन पर दिखाए जाने से जो जनपद का गौरव व विद्यालय का सम्मान बढ़ाया है वह गर्व कि बात है।अतः समस्त विद्यालय परिवार कृतज्ञ व आभारी है एवं नगर के उल्लिखित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी पंडित गणेश चंद्र शर्मा वशिष्ठ का फोन द्वारा एवम् शारीरिक दूरी के साथ शासन के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए जोरदार ढंग से फूलमाला पहनाकर एवम्,अंगवस्त्र ओढ़ाकर जोशीला स्वागत व हार्दिक अभिनंदन किया गया।

हाथरस: राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आवाह्न पत्रिका का वितरण  समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी  एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रामनारायण काके के नेतृत्व में  नाई का नगला नई बस्ती हाथरस में किया गया। इस अवसर पर काके ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार में जंगल राज चल रहा है जिसमे व्यापारी मजदूर किसान सभी परेशान हैं तथा बहु बेटियां भी सुरक्षित नही है आये दिन अपहरण हत्याओं के दौर चल रहा है। इस अवसर पर मौजूद रहे डॉ आर सी लाल गौरी शंकर वघेल मंजूर अहमद अब्बाशी  अनिल वार्ष्णेय अशोक दिवाकर इसाक साहब डॉ पप्पू सिंह आजाद कल्लू पेंटर नसीर जलेसर वाले समीर बंदा खान चमन मामा अंगूरी नूरजहां जरीना अनीशा बेगम मरियम सवाना सितारा बेगम बताशो सरताजआदि लोग मौजूद थे।

आवारा बेकाबू सॉड ने महिला को रौंदा, घायल महिला हॉस्पिटल में भर्ती
हाथरस जिले की  सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव  मढा पिथु की रहने वाली ममता देवी अपने खेत पर जा रही थी तभी पीछे से आवारा बेकाबू सांड उन्हें रौंद दिया महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद लाया गया जहां उपचार के बाद हाथरस रेफर कर दिया गया है।

टॉफी दिलाने के बहाने से 4 वर्षिय माशूम के साथ किया दुष्कर्म
हाथरस: सासनी में एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक द्वारा टॉफी दिलाने के बहाने सासनी के कोतवाली चौराहे स्थित एक कॉलोनी में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। बच्ची के पिता ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है, इसके आधार पर पुलिस ने नाबालिग युवक पर रेप केस दर्ज कर लिया। तहरीर में पिता ने आरोप लगाया है कि शाम को पीड़ित बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, आरोपी युवक टॉफी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर बच्ची को अपने घर के अंदर ले गया, जहां मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया। पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।

अखिल भारतीय युवा महासभा ने  प्रमुख समाजसेवी राकेश शर्मा को कोरोना योद्धा  के रूप में किया सम्मान
हाथरस। अखिल भारतीय युवा महासभा हाथरस जनपद द्वारा   योद्धाओं का सम्मान लगातार जारी है। अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में जनपद के प्रमुख समाजसेवी राकेश शर्मा को सम्मान पत्र देकर व पटुका  पहना कर सम्मान किया गया। युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि राकेश शर्मा एक सच्चे जनसेवक हैं   जनता के बीच में लगातार  पूरे कोरोना काल में उनकी तरफ से ,जन सेवा ,समाज सेवा, लगातार जारी है।  राकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय युवा महासभा बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है संगठन को मजबूती और देनी चाहिए युवाओं को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए,
जनसेवा और समाज सेवा के कामों में, साथ ही उन्होंने कहा कि युवा देश की रीढ़ की हड्डी है इस रीड की हड्डी को मजबूत
मजबूत करने के लिए मैं हर अथक प्रयास करूंगा। सम्मान करने वालों में, युवा महासभा प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा,राहुल दीक्षित ,ऋषि शर्मा,यश गुप्ता, आदि मौजूद थे।

सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव लोहारा में आज पिंकी पत्नी प्रमोद पुत्र बुद्धसेन निवासी लोहररा चार बच्चों की मां ने गेट के रोशनदान में रस्सी का फंदा बनाकर गले में बांधकर लीला समाप्त की और परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर  पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सासनी कोतवाली में आज ईद व रक्षा बंधन को लेकर एसडीएम सासनी हरिशंकर यादव वह सीओ राम शब्द राम यादव व कोतवाल अश्वनी कौशिक ने कोतवाली स्टाफ के साथ मिलकर मिलकर शांति व्यवस्था हेतु सभी धर्मों के लोगों को बुलाकर शांति व्यवस्था की मीटिंग की जिससे लोगों की समस्या से अवगत कराया जा सके और यह भी कहा गया है अधिकारियों की तरफ से की लॉकडाउन की गाइडलाइन का भी विशेष ध्यान रखा जाए संत्री तरीके से अपने त्योहारों को मनाएं

ईद को लेकर मवेशियों की तस्करी का खेल जारी, चंदपा पुलिस ने पकड़ी मवेशियों से भरी गाड़ी, कई मवेशी पाए गए मृत
हाथरस:- आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर तमाम क्षेत्रों से मवेशियों को पकड़कर उनकी तस्करी की जा रही है। अंतर्जनपदीय तस्कर रात्रि में मवेशियों को पकड़ते हैं और सुबह गाड़ी में लादकर उन्हें किसी अन्य स्थान पर कटान हेतु भेज देते हैं। यह खेल पिछले काफी दिनों से चल रहा है। चंदपा पुलिस ने रात्रि में गश्त के दौरान मवेशियों से भरी गाड़ी को पकड़ा। जिसमें आधा दर्जन से अधिक मवेशी मृत पाए गये। जिन्हें पुलिस द्वारा जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर उन्हें दफनाया गया। साथ ही जीवित मवेशियों को सादाबाद पशु चिकित्सालय भेजा गया। वहीं उक्त मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर कार्यवाही की है।


सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटवाया

हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव खोड़ा में एसडीएम राजेश कुमार के अलावा तहसीलदार राकेश  चंद्रा कानूनगो देवचंद पौरुष मय फोर्स के खोंडा गांव पहुंचे जहां मलिन बस्ती के पास  सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था जिसे प्रशासन ने बल पूर्व हटवा दिया है

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर में पंखे से लटका मिला युवती का शव
हाथरस: हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर थाना क्षेत्र निवासी मोना पुत्री नसीब खान उम्र करीब 21 वर्ष का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला। उसके परिजन खेतों पर गए थे। जब वह खेतों से घर वापस आए तो मोना का शव पंखे से लटका हुआ मिला। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पथवारी मंदिर व ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
हाथरस : हसायन कोतवाली के जरेरा चौकी क्षेत्र के गावं नगला देवराय में पथवारी मन्दिर व ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी समय से चल विवाद चला आ रहा है। मंगलबार को दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और लाडी डंडे चलने लगे। एक पक्ष ने पुलिस अधीक्षक के यहाँ लगाई न्याय की गुहार। घटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम सिकन्दराराउ विजय शर्मा, सीओ सिकन्दराराऊ सुरेंद्र सिंह, व कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।।
बाइट-विजय शर्मा, एसडीएम सिकन्दराराऊ, हाथरस।

शांति के साथ घरों में ही मनाए ईद व रक्षाबंधन का त्यौहार
हाथरस जक्शन कोतवाली परिशर मे वैश्विक महामारी के दौरान श्रावण मास में ईद व रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा कोतवाली में शांति समिति की बैठक की। बैठक में सीओ सुरेन्द्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने संयुक्त रूप से धर्म गूरू ग्राम प्रधान व सभ्रांत लोगों के साथ बैठक की और कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर निकल कर सार्वजनिक रूप से त्यौहार मनाने के लिए न निकले। उन्होंने कहा कि ईद हो या रक्षाबंधन सभी लोग घरों में रहकर ही मनाए। उन्होंने कहा कि ईद के दिन वीकेंड लाॅकडाउन होने के कारण घरों में रहकर नमाज अदा कर शांति व्यवस्था के साथ त्यौहार मनाए अगर कोई नियमों का पालन नही करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्य वाही की जायेगी
बाइट कोतवाल विनोद कुमार यादव।

मदर टेरेसा फाउंडेशन के ज़िला चैयरमेन अपनी टीम के साथ आज दिनांक 27/7/2020 को कुंवर राजबाबू गहलौत (राजा ) ज़िला चैयरमेन मदर टेरेसा फाउंडेशन , ज़िला अध्यक्ष मुस्लिम राजपूत वेलफ़ेयर एसोशिएशन , पूर्व जिला अध्यक्ष समाजबादी पार्टी हाथरस , प्रभारी पच्छिमी उत्तर प्रदेश लोक् न्याय संस्थान के आवास लाला का नगला लष्मी नगर में मिसाइलमैन के नाम से मशहूर विश्व विख्यात वैज्ञानिक भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न  डॉ• ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पुनः तिथि मनाई गई , कुंवर राजबाबू गहलोत ने भरत रत्न डॉ• ए. पी. जे.अब्दुल कलाम के तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए सादर स्मरण एवं सत सत नमन करते हुए मशहूर वैज्ञानिक व अभियंता डॉ• ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी को ये देश मिसाइलमैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से सदा याद रखेगा , इस अवसर पर इंजिनीअर अज़हर कुरेशी यूथविंग चेयरमैन मदर टेरेसा फाउंडेशन लाला का नगला हाथरस ,व रियासत अली ,अकबर कुरेशी  कुंवर ताबिश राणा , तालिब राणा , शोएब कुरेशी , बिलाल फारूकी, शकील अहमद सैंफ़ीम रिज़वान कुरेशी शरीफ कुरेशी, नानेबाबू, बबुआ कुरेशी ,सकील अहमद कुरेशी

गृह कलेश के चलते युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

हाथरस: थाना कोतवाली हाथरस सदर इलाके के नाई का नगला निवासी युवक करन पूत्र बनवारी लाल (45) ने अपनी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के बेटे मानस ने बताया कि पिता देर रात को शराब पीकर घर आये थे और बोले कि में इस कमरे में सोने जा रहा हूं  और सुबह जब देखा तो कमरे को अंदर से बंद कर रखा था,बाहर से देखा तो पंखे से लटके हुए थे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


सासनी में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, क्षेत्र में फैली सनसनी
हाथरस: सासनी क्षेत्र के ग्राम लुड्डी नगला  में अमरूद के बाग के खेत के किनारे एक नवजात शिशु मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ग्राम वासियों की लगी भीड़ वहीं एक ग्रामवासी ने 112 नंबर पर कॉल कर दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस जांच में जुटी।
बाइट-संजू, राहगीर


थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तो को 11,000/- रुपये व 52 पत्ता तांस सहित गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 217/2020 धारा 13 जी एक्ट (जुआ) पंजाकृत किया गया है

हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह दो वांछितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
हसायन कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह मय  हमराही पुलिस के सहयोग से सागर पुत्र नवाब सिंह निवासी नगला डड़ार थाना अतरौली जिला अलीगढ़ व छोटू उर्फ अनिल पुत्र रवेन्द्र सिंह निवासी मौहल्ला गढ़ी नाई का नगला ताहर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को अलग अलग स्थानों से दो 315 बोर तमंचा व तीन  जिंदा कारतूश के साथ किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष  मृदुल कुमार सिंह, एस आई तेजेन्द्र प्रताप सिंह, एस आई सत्यभान सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल , तरूण , हेड कॉन्स्टेबल राजेश , हेड कॉन्स्टेबल भीम सेन आदि शामिल रहे।

हाथरस  हसायन के मोहल्ला किशन में उत्पाद खेलता कूदता हुआ एक बंदर के खेल खेल में रस्सी का फंदा बना काल  बंदर को लटका देख और बंदर भी इकट्ठे हो गए  मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और बंदर को उतारकर उसका अंतिम संस्कार किया गया
रिपोर्ट -- यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)

हाथरस के सहपऊ में निकला 12 फिट लंबा अज़गर, पकड़कर वन विभाग के हवाले किया
हाथरस: हाथरस जिले की सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रीवा में अजगर निकल आने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पीआरवी 3932 द्वारा अजगर को पकड़कर बन विभाग के हवाले किया गया है।
      दरअसल मामला है सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव रीवा का है जहां करीब 12 फुट लंबा अजगर निकल आने से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना 112 पर की गई। सूचना पर पहुंची पीआरबी 3932 कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार चालक मुनेश ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर अजगर को बमुश्किल काबू किया। अजगर को काबू करने के बाद वनविभाग को सौंप दिया गया है।
बाइट- राजकुमार, ग्रामीण

सादाबाद में रोडवेज बस स्टैंड के सामने मार्केट में शटर तोड़कर मोबाइल की दुकान में हुई चोरी
हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक मोबाइल की दुकान को बनाया निशाना, चोर यहां से  शटर तोड़कर  मोबाइल फोन के अलावा रिपेयरिंग का सामान आदि चोरी कर ले गए। सुबह दुकान संचालक को पता चला तो दुकान पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


टुकसान में 45 वर्षीय युवक की सर्पदंश के कारण हुई मौत
हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव में बिसरात टुकसान में बीती रात्रि खेत पर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई । 45 वर्षीय जगदीश निवासी गांव बिसरात टुकसान थाना हाथरस गेट प्रतिदिन की भांति अपने खेत को रखाने के लिए। वही पर सो रहे थे। तभी रात्रि में सोते समय एक सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग देखने को अमर पड़े। साथ ही साथ सर्पदंश का इलाज करने वाले बाईगीर भी मौके पर पहुंच गए हैं।टुकसान में 45 वर्षीय युवक की सर्पदंश के कारण हुई मौत

हाथरस: कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव में बिसरात टुकसान में बीती रात्रि खेत पर सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई । 45 वर्षीय जगदीश निवासी गांव बिसरात टुकसान थाना हाथरस गेट प्रतिदिन की भांति अपने खेत को रखाने के लिए। वही पर सो रहे थे। तभी रात्रि में सोते समय एक सर्प ने उसे डस लिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग देखने को अमर पड़े। साथ ही साथ सर्पदंश का इलाज करने वाले बाईगीर भी मौके पर पहुंच गए हैं।

घर पर रहकर ही सौहार्द के साथ मनाएं ईद-उल-जुहा(बकरीद)-हाजी फजलुर्रहमान
हाथरस: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव हाजी फजलुर्रहमान ने जनपद के सभी मुस्लिम भाइयों अपील की है कि जिस तरह आपने ईद उल फितर का पर्व घरों में रहकर व घर में नमाज पढ़कर मनाया। इसी प्रकार कोविड-19 की वजह से आप सभी ईद उल जुहा की नमाज व त्यौहार घर पर रहकर ही मनाए। ताकि एक दूसरे के माध्यम से कोविड-19 की ह्यूमन चेन को तोड़ा जा सके और एक दूसरे में संक्रमण न फैले। साथ ही प्रशासन से ईद उल जुहा के मौके पर समस्त जनपद में मुस्लिम बस्तियों में साफ-सफाई कीटनाशक व सैनिटाइजर का छिड़काव व विद्युत आपूर्ति दिलाने की मांग की है।

बच्ची की हत्या कर शव बाजरे के खेत में फेंका।
 जंक्शन क्षेत्र के गांव जोगीपुरा की रहने वाली है बच्ची

बच्ची के गले और चेहरे पर चोट के निशान 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस

दोपहर दो बजे ले लापता थी बच्ची
हाथरस। हाथरस जंक्शन के गांव जोगीपुरा(दरियापुर) की सात साल की बच्ची का शव शुक्रवार की रात गांव के बहार बाजरे के खेत में पड़ा मिला। सूचना पर इलाका पुलिस पहुँच गई और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। बच्ची के गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं।
 रामकिशन उर्फ किशना पुत्र कल्यान सिंह निवासी जोगीपुरा की सात साल की बच्ची हिना शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे से घर से अचानक लापता हो गई।  काफी देर तक परिजन यही सोचते रहे कि वह पड़ोस में ही होगी,लेकिन काफी देर तक बच्ची का कोई पता नही चला तो परिवार के लोगो ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। 
परिजनों ने इधर उधर पता किया लेकिन कोई सुराग नही मिला फिर खेतों में जाकर देखा तो एक बाजरे के खेत में हिना मृत अवस्था में मिली। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मामला रंजिश का हो सकता है।पिता ने अपने पड़ोसी यो पर ही हत्या का शक जाहिर किया है। एएसपी भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँच गये।


       
हाथरस के कस्वा हसायन में सब्जी मंडी के निकट मकान निर्माण कार्य में दो पक्षों में हुई तू तू मैं मैं व नौक झौंक। शिकायत पर पहुंचे एस डी एम विजय शर्मा सिकन्दरा राउ व  सत्यपाल सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन। एस डी एम सिकन्दरा राउ ने कहा नगर पंचायत की जो नाली बनी हुई है उसके ऊपर छज्जा या दीवार ना लगाए उसके अंदर ही मकान निर्माण कार्य कराए।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

*हाथरस 24 जुलाई, मैण्डू में रक्तदान के लिए लोगों में देखा गया उत्साह बढ़ चढ़कर लिया भाग और भविष्य में आगे भी रक्तदान की जताई इच्छा।*
        *  एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स द्वारा मैण्डू कस्बे में पहली बार लगाये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन विनोद कुमार यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहर सिंह आर्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 
       एसएचओ विनोद कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान व्यक्ति के जीवन को बचाने के साथ-साथ हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखता है। और मैं आज अपने आप को सौभाग्यशाली समझ रहा हूं जो मुझे भी रक्तदान करने का मौका मिला।
         
        एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसी को भी रक्त की कमी से अपनी जान गंवानी ना पड़े। हम जगह-जगह कस्बे, तहसीलों में जाकर इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे और कोरोना संक्रमण काल मे भी मैण्डू में पहली बार मे ही 22 युनिट रक्तदान कर अपने हौसले एवं जज्बे को दर्शाया है।
        व्यवस्था में देवेंद्र कुमार आर्य, चेतन उपाध्याय,एडीएचआर जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया,कमल गोस्वामी, मदन मोहन सेठी, राजकुमार शर्मा, सोनू शर्मा, जाकिर हुसैन, अहमद हुसैन ,मुकेश कुमार, कपिल शर्मा, बाबूलाल कुशवाह, उद्दी गुरु, बुधराम रावत, रवि कांत शर्मा, दीपक कुशवाह, शिवम सक्सेना, राघव शर्मा, अंकित अग्रवाल, अमित कुमार एसआई,शिवम ढाका, दीपक पाठक,खन्ना जमादार,नईम कुरैशी, विजेंद्र कुशवाहा, रवि कांत शर्मा, रवि मोहन उपाध्याय(अध्यापक) अरविंद दिवाकर आदि लोगों ने रक्तदान किया।

आज दिनांक 24.07.2020 को श्रीमान जिलाधिकारी हाथरस व श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कोतवाली सदर पर सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहार ईदुल जुहा, रक्षाबंधन आदि के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई तथा कोविड-19 महामारी के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई ।

थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा अभियुक्तगण नीटू पुत्र मानिक चन्द्र निवासी मिरगामई थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस व प्रहलाद पुत्र उदयवीर सिंह निवासी औंदुआ थाना हा0 जं0 जनपद हाथरस को 02 अद्द तमंचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किये गये । उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाथरस गेट पर मु0अ0सं0 247,248/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किये गये ।

‼️श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत पुलिस कार्यालाय पर समस्याओं को लेकर आने वाले लोग व पुलिस कर्मियों के हाथों को सेनेटाइज करवाया गया तथा मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया ।‼️

आशीष ठेनुआ बने जुल्म के ख़िलाफ़ आवाज संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष
हाथरस: जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन की आदान प्रदान बैठक इगलास अड्डा पर हुई। जिसमें मुख्य अतिथि संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बिजेन्द्र सिंह रहे, बैठक में पदाधिकारियों का परिचय हुआ और कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्व० कुंवर रामसरन सिंह विधायक के पौत्र आशीष ठेनुआं को पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया, वहीं आशीष ठेनुआं का फूल माला पहना कर स्वागत हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में जुल्म बर्दाश्त नही किया जाएगा,  संगठन का हर कार्यकर्ता जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इरफान मलिक, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल धनगर, प्रदेश कोषाध्यक्ष जितेन्द्र धनगर, आलोक सुमन, सचिव  विधानसभा  नरेंद्र कुमार, विधानसभा सचिव हाथरस मनोज चौधरी, मुजीबुर्रहमान, विक्रम केशरी आदि मौजूद रहे।

ABVP कार्यकर्ता की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक के पास फैंका, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
हाथरस: हाथरस के क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी सौरभ शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा जो कि पिछले कई वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व हिंदूवादी नेता थे गुरुवार की रात सौरव का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। सूचना पाकर मौके पर सौरव के परिजन पहुंच गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
     सौरभ के पिता अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम राहुल फौजी गोपाल व प्रमोद कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ मेरे घर पर आए और सौरभ से बातचीत करने लगे सौरव का उक्त लोगों के साथ रुपयों का लेनदेन था। बातचीत करते हुए सौरव उक्त सभी लोगों के साथ चला गया। संजय गांधी स्कूल के पास उक्त लोगों ने एक राय होकर सौरव के साथ बदसलूकी करना प्रारंभ कर दिया तभी एक एक व्यक्ति ने सौरभ के सर पर धारदार हथियार से वार किया। जिससे सौरभ घायल हो गया। सौरभ को मृत जानकर वहाँ से भाग गए। हाथरस गेट पुलिस ने सौरभ के पिता अनिल कुमार की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है और मामले में पूछताछ जारी है।
     वहीं छात्र नेता की मौत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, पूर्व में रमनपुर के ही एक व्यक्ति से रुपयों के लेनदेन को लेकर कई बार सौरभ का झगड़ा भी हुआ था, पुलिस उक्त मामले को लेकर सजक है और सौरभ की हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश में है।

सासनी एनएच 93 आगरा अलीगढ़ रोड कान्हा कोल्ड के सामने सामने टाटा आयसर  ने बाईक को रौंदा घायल को जिला अस्पताल भेजा बतायागयाकि 10 मीट तक घसीटते हुए ले गया लोगों ने आगे जा के रोका  पुलिस गाड़ी को थाने ले गई NH93 के सहयोगसे सफाई व्यवस्था कीगयी

हाथरस,  रक्तदान महादान के साथ-साथ जीवनदान भी है।
       किशन सिंह नेताजी के कुशल प्रबंधन एवं मनोहर सिंह आर्य अध्यक्ष नगर पंचायत मैण्डू की अध्यक्षता में एवं समस्त सभासद के सहयोग से एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक राइट्स द्वारा मैण्डू में प्रथम बार विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 24 जुलाई दिन शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे से स्थान  कार्यालय,नगर पंचायत मैण्डू में आयोजित किया जा रहा है।
           एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि मैण्डू कस्बे में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि अपने आप में ऐतिहासिक शिविर होगा। समस्त मैण्डू की जनता से अनुरोध है कि इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान कर कस्बे का नाम रोशन
          शिविर व्यवस्थापक देवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि एडीएचआर के सहयोग से मैण्डू कस्बे में पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है। पूरे नगर पंचायत और लोगों में काफी उत्साह है और अच्छी से अच्छी संख्या में रक्तदान करा कर मैण्डू के नाम को स्वर्ण अक्षरों में लिखने का काम करेंगे।
        व्यवस्था में बब्बी पंडित उर्फ चेतन उपाध्याय, शैलेन्द्र सावंलिया, अमित गर्ग,प्रोफेसर योगेश कुमार आर्य, प्रधानाचार्य इलफाम कुरेशी, प्रहलाद प्रजापति,भूरा फारुकी,चिंटू रंग रोगन वाले,शान्तनु रावल,दुष्यंत वर्मा, राम कुमार गुप्ता आदि तन मन धन से शिविर को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

हाथरस के नगर पंचायत हसायन में बाबू व कर्मचारियों में वेतन को लेकर हुई सहमति एक हप्ते का दिया आस्वासन सफाई कर्मचारी हुये सहमत
रिपोर्ट -यतेन्द्र प्रताप



बारिश में कच्ची दीवार गिरी, किसान  की मौत 1 घायल

गांव वालों ने घायल पुत्र को मलबे से निकाल कर भेजा अस्पताल



क्षेत्र में लंबे समय बाद हुई तेज बारिश में बुधवार को गांव बेरुआ में टीनशैड की दीवार गिर गई। इसमें दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। एक घायल भी हो गया। गांव वालों ने देखा तो किसी तरह दोनों को मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद घायल को अस्पताल भेजा गया।थाना के बेरुआ गांव निवासी नन्नूमल 77 वर्ष बरसात में अपने घर के सामने लगे टीन शेड में सो रहे थे। साथ सो रहे रामप्रकाश  45 वर्ष भी मलबे दब गए। तभी घर की कच्ची दीवार टिन शेड पर गिरी और उसके नीचे सो रहे दोनों लोग भी दब गये। संयोग था कि हादसे के दौरान रामप्रकाश चारपाई के नीचे आ गये जिससे उनको गंभीर चोट आई और वे बच गये। जबकि नन्हुमल मलबे के नीचे दबे रह गए। शोर मचा तो गांव के लोग जुट गए।किसी तरह ग्रामीणों ने पिता पुत्र को बाहर निकाला गया। तब तक नन्हुमल की मौत हो चुकी थी।किसी तरह रामप्रकाश को सी एच सी सादाबाद ले गये तो डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार कानुनगो देवचंद पौरुष,क्षेत्रीय लेखपाल सादिक ,ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए।

सासनी कोतवाली को किया गया क्वॉरेंटाइन, हनुमान चौकी व खंडेलवाल चौकी पर रहेगा कार्यभार
हाथरस: सासनी कोतवाली में 16 को जांच के लिए रिपोर्ट भेजी थी आज कोतवाली में तैनात  कम्पूटर मुन्शी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से कोतवाली को होम क्वॉन्टिटी किया गया और दो जन भी हरिनगर देहात सासनी कस्बा के धोबीयान मुहल्ला के व्यक्ति रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोतवाली का कार्यभार हनुमानजी पुलिस चोकी व खंडेलवाल चोकी प्रभारी देख रहे हैं।


‼️श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।साथ ही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में बैंक/एटीएम की चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म व संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो को चेक कर बैंक में आने वाले लोंगो को सोशल डिस्टेसिंग रखने एवं मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया ।

आज दिनॉक 21.07.2020 को रोटरी सामाजिक संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण काल मे हाथरस पुलिसकर्मीयो ने जिस समर्पण  एवं तत्परता द्वारा समाज की सेवा की, उसका नमनपूर्वक सम्मान करते हुए पुलिसकर्मीयो के लिए कोरोना से बचाव हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक हाथरस को 125  पीपीई किट, 2000 मास्क,50 N-95 मास्क व 15 थर्मल स्कैनर प्रदान किए ।

ब्राह्मणों से माफी मांगे भाजपा सांसद विनोद सोनकर-
पंडित विशाल शर्मा

ब्राह्मणों की हत्याओं को मुख्यमंत्री ले आपने संज्ञान - पंडित विशाल शर्मा

हाथरस। भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने एक टीवी डिबेट के दौरान ब्राह्मण समाज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर मुसीबत मोल ले ली है। सोशल मीडिया पर समाज के लोग उनकी घेराबंदी कर रहे हैं। आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही सांसद से माफी मांगने की भी मांग की जा रही है। चेताया जा रहा है कि ऐसा नहीं करने पर आगामी चुनाव में परिणाम भुगतना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय  जनता पार्टी के कौशाम्बी सांसद ,भाजपा अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उस डिबेट का लाइव प्रसारण हुआ था। टीवी पर सांसद के बिगड़े बोल सुन ब्राह्मण समाज के लोग बिफर पड़े। पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि समाज के लोग सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप आदि पर सांसद की घेराबंदी कर रहे हैं। इसी मामले में नाराज होकर अखिल भारतीय युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने कहा है कि  भाजपा सांसद ने पूरे ब्राह्मण समाज को अपमानित करने का काम किया है।अभी भी समय है, माननीय जी माफी मांग लीजिए’।  नहीं तो ऐसा ना हो कि आपके नाम पर ही हमें  डीएम को ज्ञापन देना पड़े और हमें ही आप का पुतला फूकना पड़े. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि
ऐसा लगता है ब्राह्मण होना ही अभिषाप है। कानून सबसे के लिए समान होना चाहिए, वो किसी जाति धर्म का ना हो’।. प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा ने कहा कि देश के अंदर में अब तक 800 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या हो चुकी है    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इन हत्याओं और इन मामलों के अपने संज्ञान में लें नहीं तो इसका खामियाजा उनको 2022 विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा..
और सांसद विनोद सोनकर सभी ब्राह्मणों से माफी मांगे।

प्रत्येक वर्ष 19 जुलाई  जोकि बैंक का राष्ट्रीयकरण दिवस भी है, को हमारे बैंक ( बैंक ऑफ इंडिया) की सभी ग्रामीण एवम अर्द्ध शहरी शाखाओं में किसान दिवस मनाया जाता है । इस बार 19 जुलाई को रविवार होने के कारण 20 जुलाई को मनाया जा रहा है । हमारी सादाबाद शाखा में भी आज कई किसानों के  किसान क्रेडिट कार्ड ( के सी सी ) खाते खोले गए , लगभग15,50,000 लाख रुपये का  सेशन लेटर किसानों को दिया गया साथ ही किसानों को बताया गया कि समयावधि में ऋण चुकाने पर ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है । किसानों को भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा एवम अटल पेंशन जी सुलभ और आवश्यक योजनाओ से अवगत कराया गया । किसानों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करते हुए शाखा ने पौधे  वितरित किये और पौधों  की उचित देखरेख करने को कहा। शाखा नेजुलाई माह में 35 lakhs का ऋण वितरित किया जा चुका है जिसका लक्ष्य 50 लाख रुपये का है ताकि अधिक से अधिक किसानो को कोरोना जैसे विकट स्थिति बैंक ऑफ इंडिया सादाबाद शाखा के द्वारा लाभ पहुचाया जा सके ।
इसके साथ ही शाखा में लिपिक श्री अरुण कुमार अग्निहोत्री ने 4 पंक्ति समर्पित की -
जीवन का आधार वृक्ष हैं,
धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं।
प्राणवायु दे रहे सभी को,
ऐसे परम उदार वृक्ष हैं।
आगरा अंचल के  नवागत आंचलिक प्रबन्धक श्री हरेश मंगल जी  व उप आंचलिक प्रबन्धक श्री अजय कुमार  श्रीवास्तव जी के सम्मान में शाखा ने किसान दिवस पर 15-20 पोधे किसानो में वितरित किए ये काम SDM SADABAD श्री राजेश कुमार  एवं कृषि अधिकारी श्री यतेंद्र सिंह एवं शाखा प्रबन्धक श्री सचिन वर्मा के हाथो से सम्पन्न हुआ । अन्य अधिकारी व स्टाफ जैसे श्री सोपाल सिंह , श्री राघवेंद्र सिंह , श्री जे पी सिंह ,श्री अरुण अग्निहोत्तरी एवं श्री तेज वर्मा भी उपस्थित रहे ।

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खेलने के बाद बच्चों को ऑनलाइन टिप्स देने की ली जिम्मेदारी

अलीगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाडी प्रभात चौधरी ने बताया है कि कोरोना  महामारी  के चलते सभी खिलाडियों के खेल पर बहुत प्रभाव पड़ा है लॉकडाउन  होने के कारण  स्टेडियम और ग्राउंड बंद हैँ। जिसकी  वजह  से  सभी प्लेयर्स को प्रैक्टिस करने मैं बहुत मुश्किल हो रही हैँ परन्तु इस मुश्किल समय मैं भी खुद को फिट रखने के लिए घर में रहकर कर रहे हैं वर्कआउट साथ ही साथ बच्चों  को भी  घर में रहकर  वर्कआउट करा रहे हैं ताकि लॉकडाउन का खेल पर कम से कम प्रभाव पड़े और ऑनलाइन यूट्यूब  चैनल बनाकर दे रहे हैं बच्चों को कोचिंग इस समय बच्चों में डर का माहौल बहुत बड़ा है बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाते तो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते यह हक बनता है कि बच्चों की खेल पर प्रभाव ना पढ़ सके और बच्चे फिट रहें यूट्यूब चैनल द इसमेंसर अड्डा बनाकर टिप्स करते हैं साझा बच्चे घर पर ही प्रैक्टिस कर सकें  खुद को मज़बूत बना कर देश का नाम रोशन करना है।

हसायन में झमाझम बारिश के चलते गिरी दीवार जिसमें दवे 3 बच्चों सहित 5 लोग, एक की मौत
हाथरस के थाना हसायन इलाके के गांव खिटोली में बारिश के दौरान गिरी दीवार, दीवार गिरने से दो भाई और उनके 3 बच्चे दबे दीवार के नीचे और हुए गंभीर रूप से घायल, शोर गुल की आवाज सुन आसपास के लोगो ने किया रेस्क्यू, परिजनों द्वारा लाया गया सभी घायलों को जिला अस्पताल, जहां डॉक्टरों ने एक भाई को किया मृत घोषित वहीं दूसरे भाई और तीन मासूमों का जिला अस्पताल में उपचार जारी। हादसे में मृतक व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र सिंह पुत्र बाबू सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष है। घायल मुकेश कुमार उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है। इनके साथ 3 बच्चे भी हैं जो घायल है अर्चना उम्र 13 वर्ष, अनन्या उम्र 4 वर्ष आयुष उम्र 4 वर्ष ।घायलों का उपचार बागला जिला अस्पताल में चल रहा है।  मौके पर एस डी एम विजय शर्मा व नायव तहसीलदार सतेंद्र कुमार पहुँचे।

हाथरस के कस्बा हसायन में जिला अधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत के कर्मचारीओ के द्वारा अभियान चलाकर बिना मास्क लगाये लोगो से सम्मान शुल्क बसूला गया व मास्क वितरित किये गये। इस मौके पर वरिष्ठ  लिपिक रामनिवास, लिपिक  बाबूराम, तेज कुमार तोमर ,राहुल, विनीत, जय प्रकाश, आदि अभियान में शामिल रहे।

रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

*हाथरस के थाना हसायन इलाके की कासगंज मथुरा रेलवे लाइन पर मिला अधेड़ का शव, शव को देखते ही इलाके में शनशनी फैल गई शब की सूचना मिलते ही  मौके पर कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ पहुचे। शव को  कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधेड़ की शिनाख्त हुई  जिसका मृतक का नाम भजनलाल पाया गया जो इसी थाना क्षेत्र के गांव बाड़ी का रहने वाला है। जो  सुबह घर से हरियाणा के फरीदाबाद जाने के लिए निकले थे रास्ते में  मौत हो गयी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है।*
अपर पुलिस अधीक्षक की बाईट
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)*

हाथरस जक्शन क्षेत्र मे क्षेत्राधिकारी व पुलिस ने फ्लैग मार्च कर किया लाॅकडाउन बंदी का निरीक्षण

हाथरस जक्शन क्षेत्र मे लाॅकडाउन के दौरान रविवार को क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ ने कोतवाली पुलिस के साथ कस्बा के बाजार में अपनी गाड़ियों से फ्लैग मार्च करते हुए बाजार में हो रही बंदी का निरीक्षण किया गया। शासन प्रशासन के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह थानाध्यक्ष विनोद यादव के साथ कस्बा मैन्डू रामपुर हाथरस जक्शन जलालपुर लाडपुर पुरा ऐहन केशौपुर महौ मे  सरकारी वाहनों से फ्लैग मार्च कर निरीक्षण किया।क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह द्वारा निरीक्षण किए जाने से कस्बा में हडकंप मच गया ।कस्बा के बाजार में फ्लैग मार्च से पूर्व इधर उधर घरों से निकलकर भ्रमण कर रहे लोगों ने जब पुलिस प्रशासन के वाहनों को देखा तो सभी लोग इधर उधर गली मुहल्ले की तरफ खिसक गए।

आज दिनॉक 18.07.2020 को पुलिस कार्यालय हाथरस पर  शासन द्वारा नामित पुलिस नोडल अधिकारी श्रीमान राजा श्रीवास्तव अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर के निर्देशन  मे जिलाधिकारी हाथरस, पुलिस अधीक्षक हाथरस, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, क्षेत्राधिकारी नगर , सादाबाद, सि0राऊ ,एंव अन्य अधिकारीगण द्वारा शासन द्वारा निर्धारित बिन्दु महिला अपराधो, पाक्सो एक्ट, कोविड-19 के प्रोटोकॉल की विवेचना अभियोजन, जिले के टॉप-10 अपराधियो, गुण्डा, गैगस्टर आदि मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गई।

हाथरस में NH93 पर रोडवेज बस और ट्रक की हुई भिड़ंत, एक दर्जन के लगभग लोग घायल

हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में एनएच 93 पर मेसी ट्रैक्टर की एजेंसी के सामने आगरा से आ रही रोडवेज बस व सामने से आ रहे ट्रक में भीषण हुई है जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए जिन्हें पुलिस द्धारा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

हाथरस कस्वा हसायन में कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार ने शनिवार रविवार को लोक डाउन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा लॉक डाउन हर हफ्ते जारी हो रहा है। मृदुल कुमार ने अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन पीरियड में फल सब्जियों व किराने की दुकानें 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी व डॉक्टरों के क्लीनिक व मेडिकल सारे दिन खुले रहेंगे। लेकिन किसी भी दुकान पर भीड़ नही होनी चाहिए सोसिअल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करें। अगर कोई अनावश्यक रूप से घूमते हुए या कोई दुकान खोलते हुए पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*

नगर पालिका पार्क में प्रवासी मजदूरों के लिए लगाया गया विशेष कैंप, सुनी उनकी समस्याए, चेयरमैन आशीष शर्मा ने बांटी आयुर्वेदिक दवा
हाथरस: उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 महामारी के दौरान जो प्रवासी मजदूर हैं अपने गांव शहर वापस आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को अपने ही क्षेत्र में कार्य दिया जाए इसी मंशा के साथ योगी सरकार काम कर रही है इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी द्वारा नगरपालिका के पार्क में एक विशेष कैंप प्रवासी मजदूरों के लिए लगाया गया जिसमें बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को शहर में या अपने गांव में क्या समस्याएं हैं उनके बारे में विचार विमर्श हुआ साथ ही नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने सभी प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य किट के रूप में आयुर्वेदिक दवाई दी जिससे की इम्युनिटी पावर बढ़ाई जा सके और कोरोनावायरस का खतरा कम हो।

सासनी क्षेत्र के गांव रुदायन में एक 20 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण गांव में हड़कंप मच गया। गांव में  चार दिन पूर्व 46 लोगो को कोरोना की सेम्पलिंग की गई थी जिसमें गांव ही एक युवक की टेस्टिंग के बाद आज आई रिपोर्ट में आ जाने के कारण मुरसान में बने कोविड़ 19 एल वन हॉस्पिटल  भेजा है।

हाथरस के गौरव गौड़ ने सीबीएसई बोर्ड की 10वी कक्षा में प्राप्त किए 99.8 % अंक, जिला किया टॉप
हाथरस: सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र गौरव गॉड ने दसवीं की परीक्षा में सीबीएसई बोर्ड में 99.8 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। इंदिरा नगर में रहने वाले शिक्षक डॉ.मनोज गौड़ का बेटा गौरव गौड़ पढ़ने में शुरू से ही काफी होशियार था। इस साल दसवीं के परिणाम में छात्र गौरव ने जिला टॉप किया साथ ही इंडिया में दूसरी रैंक प्राप्त की। गौरव का कहना है कि उसने क्वालिटी शिक्षा पर विशेष जोर दिया। जिस वजह से उसे यह सफलता हासिल हुई। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजन व शिक्षकों को देना चाहता है। साथ ही गौरव ने बताया कि शुरू से ही मैं ज्यादा पढ़ने को ना लेकर अच्छी शिक्षा व कम समय में अच्छा ज्ञान अर्जित करने पर फोकस करता था। गौरव ने बताया कि वह आगे चलकर एक आईएएस अफसर बनना चाहते हैं। गौरव के माता पिता डॉ. मनोज गौड़ व शालिनी गौड़ दोनों ही सरकारी अध्यापक हैं। जिसके चलते उन्होंने शुरू से ही अपने बच्चे की शिक्षा पर जोर दिया।

अलीगढ़ रोड पर गांव दयानतपुर के निकट अराजक तत्वों द्वारा वसूला जा रहा टेंपो चालकों से गुंडा टैक्स, हिन्दू युवा वाहिनी के नगराध्यक्ष ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन
हाथरस: हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी नगर के कार्यकर्ता आज टेंपो व प्राइवेट वाहन चालकों से गुंडा टैक्स वसूली के विरोध में ज्ञापन देने तहसील सदर पहुंचे और हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा ने उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तहबाजारी के सभी ठेकों को बहुत समय पहले ही निरस्त कर दिया था एवं नगरपालिका ने भी किसी प्रकार का कोई तहबाजारी का ठेका नहीं उठाया है, फिर भी शहर के मुख्य मार्गों पर टेंपो चालकों एवं प्राइवेट वाहनों से जबरन गुंडा टैक्स की वसूली की जाती है। अलीगढ़ रोड पर गांव दयानतपुर के निकट कुछ अराजक तत्व वहां से गुजरने वाले टेंपो को रोक कर प्रतिदिन के हिसाब से हजारों रुपए का गुंडा टैक्स वसूलते हैं। ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।



सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं ने खरीदे प्रवेश फार्म
हाथरस: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सत्र 2020-21 की इंटरमीडिएट का हाई स्कूल में प्रवेश हेतु फार्म प्रारंभ हो चुके हैं इसी के तहत गुरुवार को शहर के पीबीएएस इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट हाई स्कूल के प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फॉर्म खरीदे सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने यह फार्म खरीदे हैं।


बिजली कटौती से परेशान महिलाओं ने विद्युत कार्यालय का किया घेराव
हाथरस के सादाबाद नगर में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर बूढ़े बच्चे व्यापारी महिलाएं सभी परेशान हैं 24 घंटे से लगातार बिजली न मिलने से परेशान महिलाओं ने विद्युत वितरण खंड प्रथम का घेराव  किया है महिलाओं से अपने को घिरा देख एसडीओ अपने कार्यालय को छोड़कर भाग गए मामला है  सादाबाद के विद्युत वितरण खंड प्रथम का जहां बिजली ना आने के कारण महिलाओं ने कार्यालय में हंगामा किया है  । एसडीओ दुर्गेश गौतम अपने कार्यालय में बैठे थे उसी समय महिलाओं ने उनका घेराव करना शुरू कर दिया महिलाएं खरी-खोटी सुना रही थी तभी मौका पाकर एसडीओ दुर्गेश गौतम अपना कार्यालय छोड़ कर चले गए।

सासनी के छात्र अपूर्व महेरे ने CBSE की 10वी में प्राप्त किए 97% अंक, परिजनों ने बांटी मिठाई
हाथरस: सासनी में शिक्षक नगर के अपूर्व महेरे पुत्र बृजेश कुमार शर्मा ने सेंट फ्रांसिस स्कूल से सीबीएसई बोर्ड दसवीं में 97% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। इस मौके पर परिवार के साथ मिठाई खिलाते हुए परिजन व अपूर्व महेरे सासनी का नाम रोशन किया है।

हाथरस जंक्शन पुलिस ने कस्बा मेंडू के राजकुमार को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
हाथरस: पुलिस अधीक्षक विक्रांत जी के निर्देशन में जिले के टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर हाथरस जंक्शन पुलिस ने टॉप 10 की सूची में शामिल अपराधी राजकुमार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। 

सासनी में NH93 पर हुई लोडर वाहनों में आमने सामने की भिड़ंत, 35 वर्षिय युवक राजू की हुई मौत
हाथरस: हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र में राधिका ढाबा के निकट एनएच 93 पर लोडर वाहन मैक्स व छोटा हाथी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें लोडर वाहन चालक राजू पुत्र शोभाराम निवासी हाथरस जंक्शन उम्र 35 वर्ष की बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सासनी सीएससी पर लाया गया जहां उपचार के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया फिलहाल घटना में क्षतिग्रस्त वाहन पुलिस के कब्जे में है।

सासनी क्षेत्र के गांव बिजहारी में 22 वर्षीय युवक शिव कुमार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हाथरस: हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव बिजहारी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 22 वर्षीय युवक शिव कुमार पुत्र बच्चू सिंह ने अज्ञात कारणों वर्ष पंखे पर फंदा बनाकर लटक कर आत्महत्या कर ली परिजनों को सूचना मिलते ही पैरों तले जमीन खिसक गई और पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव को उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका।

हाथरस जंक्शन क्षेत्र में श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक फर्जी गैंग हुआ सक्रिय भोले भाले मजदूरों से ₹400 से लेकर ₹600 तक की जा रही अवैध वसूली जिला प्रशासन का इस पर नहीं है कोई ध्यान आपको बता दें हाथरस जंक्शन क्षेत्र के महौ गाँव का यह पहला मामला सामने आया है जहां मजदूरों से ₹400 से लेकर ₹600 की धन वसूली श्रम विभाग मे रजिस्ट्रेशन के नाम पर की जा रही है इतना ही नहीं भोले भाले मजदूरों को झांसा देकर श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन के नाम से लूटा जा रहा जहां तक मजदूरों को रजिस्ट्रेशन के बारे में नहीं है कुछ पता वही जब इस बारे में श्रम प्रवर्तन अधिकारी

मोहम्मद आजम से बात की तो उन्होंने इस गैंग के बारे में साफ मना कर दिया और कार्यवाही की बात की

लॉकडाउन में परचून की दुकान के ताले चटका कर लाखों की चोरी करने बालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथरस की तहसील सासनी कस्बा में पुराने डाकघर के सामने से आज राहुल गुप्ता दुकानदार के पुराने घर में बने गोदाम से ताला चटका कर पान मसाला गुटखा सिगरेट अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे,जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, तरुण व शब्बो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

वार्ड नंबर 11 के सभासद प्रतिनिधि आबिद अली ने स्वयं कूड़ा उठा कर लोगों को किया स्वक्षता के प्रति जागरूक
हाथरस: आज वार्ड नंबर 11 में सभासद प्रतिनिधि आविद द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सभासद प्रतिनिधि आबिद अली द्वारा ओडपुरा व अन्य वार्ड क्षेत्र में सफाई का स्वयं जिम्मा उठाया। आबिद अली ने स्वयं सड़क किनारे कूड़ा उठा कर लोगों को स्वक्षता के प्रति जागरूक किया।

हाथरस हसायन कस्बा में रोस्टर की विरुद्ध सात बजे के बाद दीनदयाल उपाध्याय चौराहे के पास दुकान खोल रहे दो दुकानदारों को उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा सिकंदराराऊ द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने प्रतिबंधित पॉलीथिनो  का प्रयोग करने वाले सब्जी विक्रेता सत्येंद्र और मनोज के खिलाफ कार्यवाही का कोतवाल हसायन  निर्देश दिया  और दोनों दुकानदारों को  थाना ले गए और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने पर अधिशासी  अधिकारी को जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया साथ ही दोनों दुकानों की चाबी अधिशासी अधिकारी सत्यपाल के  सुपुर्द कर दी गई।
     इसकी सूचना अन्य दुकानदारों को हुई तो कस्बा में खुल रही कुछ दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे।

वाटर प्लांट में 2 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
हाथरस। साकेत कॉलोनी स्थित वाटर प्लांट में 2 दिन पूर्व हुई युवक की हत्या के मामले में हाथरस गेट पुलिस ने 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार। एएसपी प्रकाश कुमार ने किया खुलासा। बता दें कि 2 दिन पूर्व थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत साकेत कॉलोनी स्थित शांति फूड एवं वाटर प्लांट कार्य करने वाले अशोक पाराशर पुत्र भगवती प्रसाद निवासी चंदपा हुई हत्या की छानबीन में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने आगरा अलीगढ़ बायपास रोड इगलास चौराहे से 4 अभियुक्त बलराम शर्मा, विशाल शर्मा, अनुज पाराशर व बृजबासी उर्फ ब्रज प्रताप सिंह को हत्या प्रयुक्त चाकू के साथ किया गिरफ्तार। पूछताछ पर अभियुक्तों ने अपना जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि अभियुक्त विष्णु पूर्व में उपरोक्त पानी के प्लांट में नौकरी करता था वह मृतक अशोक पाराशर से जलन रखता था। वह पानी के प्लांट पर पैसों की लूट व अशोक पाराशर की हत्या की योजना बनाकर अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मृतक अशोक पाराशर के गले चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद मृतक अशोक पाराशर के गले से खून की धार बहने लगी। खून को देखकर सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद अभियुक्तों ने कई वारदातें करना एवं सुपारी लेना भी कबूला। इनका मुख्य उद्देश्य जुर्म की दुनिया में मशहूर होना था। जिससे वह मशहूर होकर व्यापारियों को डरा धमका कर चौथ वसूली कर सकें। पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

चोरों ने उठाया लॉकडाउन का फायदा, दुकान के ताले चटका कर लाखों की चोरी
हाथरस की तहसील सासनी कस्बा में पुराने डाकघर के सामने से आज राहुल गुप्ता दुकानदार के पुराने घर में बने गोदाम से ताला चटका कर पान मसाला गुटखा सिगरेट अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, दुकानदार राहुल ने बताया कि पहले लॉकडाउन में शटर तोड़कर चोरी फिर लॉकडाउन में गोदाम से करीब 1 लाख का सामान चोरी कर ले गये। चोरों के ख़िलाफ़ कोतवाली में तहरीर देदी है।

हाथरस हसायन  कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए सम्पूर्ण यू पी में लॉक डाउन के आदेश को देखते हुए कोतवाली प्रभारी मृदुल कुमार सिंह ने सभी नगर बासियों व व्यापारियों से अपील की कि सभी शासन प्रशासन का पूर्ण रूप से सहयोग करें। 10 जुलाई रात्रि 10 बजे से13 जुलाई सुबह 5 बजे तक घरों में रह कर लॉक डाउन का पालन करें कस्वे में आवश्यक दुकाने जैसे डॉक्टरों के क्लीनिक दवाओं व सब्जी की दुकानें ही खुलेंगी।। इसके अलावा कस्वे की सारी दुकानों को बंद रखने की अपील की।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*

सासनी देहाती में नगला ताल रोड जहां बरसों से गड्ढे में पानी भरा हुआ है आज तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली आने जाने वाले राहगीरों को हो रही है परेशानी इसे लेकर आज लोगों ने वहां प्रदर्शन

साकेत कालोनी स्थित पानी के प्लांट में मिला युवक का शव
हाथरस: थाना हाथरस गेट क्षेत्रान्तर्गत साकेत कालोनी में पानी के प्लांट मे एक व्यक्ति का शव मिलाने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख़्त हो गई है, शव को पोस्टमॉर्टम हेतु ज़िला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना के अनावरण हेतु टीमें घटित कर दी गई। जल्द से जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा ।

8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे को कानपुर ला रही STF टीम की गाड़ी पलट गई। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और वह मुठभेड़ में मारा गया है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गाड़ी में मौजूद एसटीएफ के दो कर्मचारी भी घायल हुए हैं। घायलों को हैलेट अस्पताल पहुंचाया गया है। विकास दुबे को भी अस्पताल लागाय गया है। वह जिंदा है या मारा जा चुका है अभी पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में विकास दुबे वह गाड़ी कानपुर में एंट्री करते ही पलट गई। इस गाड़ी में एसटीएफ के जवान मौजूद थे। इस हादसे में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।



हाथरस जिले की  सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुरसान रोड स्थित गोलपुरा के निकट गाय से टकराने पर बाइक सवार युवती लक्ष्मी पुत्री अशोक कुमार निवासी लुहेटा   घायल हो गई है इसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है ।

फिजिशियन डॉ. एसके शर्मा की सड़क हादसे में हुई मौत
हसायन: हाथरस के श्री राम हॉस्पिटल में फिजीशियन एन्ड सर्जन डॉक्टर एस के शर्मा निवासी गांव लहरा। जो कि हसायन में अपना क्लीनिक शुभम क्लीनिक के नाम से चलाते हैं। गुरुवार को हसायन जाते समय एक लोडर वाहन की चपेट में आने से डॉक्टर एस के शर्मा की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, क्षेत्रीय लोगों ने घायल फिजीशियन को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.