कथा वाचक मोरारी बापू द्वारा भगवान श्रीकृष्ण व बलराम को अपशव्द बोलने के विरुद्ध सिकन्दराराऊ कोतवाली में हिन्दू युवाओं ने सोंपा शिकायती पत्र

कथा वाचक मोरारी बापू द्वारा भगवान श्रीकृष्ण व बलराम को अपशव्द बोलने के विरुद्ध सिकन्दराराऊ कोतवाली में हिन्दू युवाओं ने सोंपा शिकायती पत्र
हाथरस/ सिकंदराराऊ: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कथा वाचक मोरारी बापू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कथा वाचक मुरारी बापू द्वारा भगवान श्री कृष्ण को शराबी व बलराम जी को चोर बताया गया है। आज इस विषय को गंभीरता से लेते हुए हिंदूवादी कार्यकर्ता कृष्णा यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने और भगवान श्री कृष्ण व बलराम को अपशब्द कहने, धर्म को कलंकित करने के लिए कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सिकंदराराऊ प्रभारी निरीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा और जल्द से जल्द मोरारी बापू पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
प्रार्थना पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से कृष्णा यादव, अमन गुप्ता, रंजीत पौरुष, राज वार्ष्णेय, रवि यादव, निशान्त पंडित, नवलदीप सागर, कौशल यादव, राम यादव ,सोनू यादव, अंशू यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट --सुशील कुमार

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.