जमीनी बंटवारे को लेकर पुत्र ने अपने मित्र के साथ मिलकर पिता की गला घोटकर कर दी हत्या
हाथरस: हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगचोली में जमीन को लेकर पुत्र ने अपने ही दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक रविंद्र पाल का शव शुक्रवार को घर में ही परिजनों को चारपाई पर मिला था। रविंद्र पाल के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। रविन्द्र पाल का उसी के बेटे उपेंद्र कुमार उर्फ टिंकू ने अपने साथी दलजीत के साथ मिलकर गला घोटकर की थी। दिलजीत जो कि बुलंदशहर का रहने वाला है वही हाथरस जंक्शन पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है उक्त मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने किया।
Post a Comment