हाथरस जिले की तहसील सादाबाद से कस्बा सहपऊ में यात्री प्रतीक्षालय में मिली महिला की लाश
हाथरस: दरअसल मामला सहपऊ थाना क्षेत्र का है जहां सादाबाद सहपऊ मार्ग पर गांव मढाका के निकट सड़क के किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय में गांव की ही महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला की शिनाख्त सीता पत्नी बीरबल निवासी मढ़ाका बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए, जैसे यह सूचना पुलिस को मिली अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के अलावा क्षेत्राधिकारी सादाबाद योगेश कुमार, कोतवाल सहपऊ सत्य प्रकाश, सादाबाद कोतवाली पुलिस के एसआई देवदत्त घटनास्थल पर पहुंच गए। महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। जारी
Post a Comment