आज दिनांक 266 2020 को नगर पालिका टाउन हॉल में ई-रिक्शा पंजीकरण एवं शहर में पार्किंग से संबंधित बैठक आहूत की गई जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य पत्र मैं ई-रिक्शा से संबंधित पंजीकरण शुल्क एवं शहर में पार्किंग स्थलों के संबंध में विचार किया गया अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा यह बताया गया कि ई रिक्शा पंजीकरण 1 जुलाई 2020 से प्रारंभ किया जाएगा जिसका अंतिम तिथि 1 अगस्त तक होगी एवं सभी मार्गों पर संचालित ई-रिक्शा से संबंधित रोस्टर एवं नंबर प्लेट भी नगर पालिका द्वारा ई रिक्शा पर लगाई जाएगी ई रिक्शा के पंजीकरण होने के साथ-साथ रिक्शा चालक का दुर्घटना बीमा नगर पालिका हाथरस ₹100000 का कराया जाएगा।
उक्त बैठक में डॉक्टर विवेकानंद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस देवेंद्र कुमार कर अधीक्षक नगर पालिका परिषद हाथरस नंबर सिंह अवर अभियंता नगर पालिका परिषद हाथरस राजीव शुक्ला राजस्व निरीक्षक यशू राज शर्मा नजूल निरीक्षक विनीत आर्य राजेश परिहार वरिष्ठ लिपिक सोनू शर्मा राजन सिंह एवं ट्रैफिक निरीक्षक जसवीर सिंह एवं ई रिक्शा चालक मौजूद थे
Post a Comment