*रोटरी क्लब सासनी द्वारा 14/06/20 को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कैम्प लगाया गया*, जिसमें क्लब के पदाधिकारियों ने रोड पर बिना हेलमेट लगाए चल रहे बाइक सवार लोगों और कार में बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए हुए लोगों को *पैम्फलेट बाँटकर जागरूक करने का प्रयास किया* यह जानकारी संयुक्त रूप से अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया एवम सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। कोरोना काल के चलते यह कार्य पूरी सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ मास्क लगाकर किया गया। राज कुमार अग्रवाल, प्रभात वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, अम्बुज जैन, आदि रोटेरियन्स मौजूद रहे।
Post a Comment