सादाबाद में सड़क के दोनों किनारे ढकेल लगने के कारण आए दिन सड़क पर होते रहते हैं हादसे
सादाबाद: विनोबा नगर चौराहा स्थित जलेसर रोड का जहां ढ़केल वालों द्वारा सड़क के किनारे और सड़क के दोनों को ढकेल लगा ली जाती हैं इनकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है इस सड़क पर वाहनों का आवागमनअधिक रहता है वही आज सुबह एक महिला को बचाने के चक्कर में सड़क का रोलर एके ढ़केल में घुस गया । शुक्र है ऊपर वाले का ढकेल वाला उसकी चपेट में नहीं आया दूसरे गलती रोलर चालक कि बता कर उससे ढकेल वालों ने पैसे ले लिए तब उसे जाने दिया गया आखिरकार यह गलती किसकी है सड़क पर ढकेल लगने से आवागमन बाधित हो रहा है लेकिन प्रशासन इस मामले को लेकर मूकदर्शक बना हुआ है।
Post a Comment