हाथरस की तहसील सासनी के गांव सिताहरी में सरकारी हैंडपंप व समरसेविल ने पानी देना किया बंद, ग्रामीण परेशान
हाथरस की तहसील सासनी विकास खण्ड के गांव सिताहरी में सरकारी हैंड पम्पों व समर सेविलों का जल स्तर घटने से ग्रामीणों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 800 परिवार बाला गांव आज पीने के पानी को लेकर काफी चिंतित है। ग्रामीण कम से कम पानी खर्च करने में लगे हुए हैं। सभी सरकारी नलों में लगभग पानी बंद हो चुका है और समरसेबल में अतिरिक्त टाइप बड़वाने के बाद भी जिले स्तर काफी मिलने पर है। उक्त समस्या को लेकर जाओ खंड विकास अधिकारी एके मिश्र से वार्ता की गई तो उन्होंने जानकारी दी है कि वह जल्द ही गांव में जल संरक्षण व विचारों पर जैसी अभियान चलाएंगे और ग्रामीणों की समस्या को ध्यान रखते हुए कोई ना कोई उपाय जरूर सोचेंगे।
Post a Comment