हाथरस: जिले के सादाबाद मे डाकखाना रोड चुन्नी ताई वाली गली में 85 वर्षीय महिलाबसिरन पत्नी वहीद अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी अचानक गली के ही दबंग लतीफ की भैंस खुल कर आ गई भेस ने वृद्धा को अपने सिंघो ऊपर उठा लिया और जमीन पर पटक दिया बृद्धा काफी गंभीर घायल हो गई थी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग भी आ गए उन्होंने बुढ़िया को हॉस्पिटल पहुंचाया आगरा ले जाते समय मौत हो गई है बुड़िया की बेटे नौशाद ने मोहल्ले के ही लतीफ उसके बेटों पर लापरवाही से पशु पालने का आरोप लगाया है उन्होंने तह रीर में लिखा भी है यह भैंस का व्यापार करते हैं भैसो की वजह से आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है कई बार मना किया गया है लेकिन यह लोग लड़ने पर उतारू हो जाते हैं इसके संबंध में एक तहरीर कोतवाली में दी गई है उसमें जिक्र भी किया गया गया है
यह लोग ।मरी हुई भैंस का मांस भी बेच देते है अब देखना यह होगा कि पुलिस को सूचना देने के बाद क्या कार्यवाही दबंगों के खिलाफ अमल में लाई जाती है।
Post a Comment