*रोटरी क्लब सासनी द्वारा 23/06/20 को डायबिटिज़, बी.पी., आदि का निःशुल्क कैम्प डॉ विजय वार्ष्णेय जी के क्लिनिक, कन्या इंटर कॉलेज रोड पर लगाया गया।* इस कैम्प में 100 से अधिक मरीजों की निःशुल्क जाँच की गई जानकारी अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया द्वारा दी गई।
डॉ साकेत गुप्ता ने सभी मरीजों का प्रशिक्षण किया, जिसके लिए क्लब पदाधिकारियों द्वारा इस सेवा कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया गया ऐसी जानकारी सचिव विकास सिंह द्वारा दी गई। विमल वार्ष्णेय, निर्देश वार्ष्णेय, उत्तम वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, यश लुहाड़िया, प्रभात वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Post a Comment