हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खरग में खेत में खेल रही ढाई साल की मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत
एंकर - थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खरग में खेत में खेल रही ढाई साल की मासूम की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई है। बच्ची की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वीओ - मौत कब कहां किसको किस तरह अपने आगोश में ले ले इस बात को कोई नहीं जानता थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला खरग में रहने वाले धर्मेंद्र की ढाई साल की पुत्री वंदना अपनी मां के साथ खेतों पर गई थी जहां वह खेल कूद रही थी खेलते खेलते वह मेड़ पर चली गई जहां एक ट्रैक्टर जुताई कर रहा था कि वंदना अचानक उसकी चपेट में आ गई और वंदना की मौत हो गई उसकी मां को भी चोटे आई हैं फिलहाल मां घर पर है ट्रैक्टर मैंडू निवासी कैलाशी का बताया जा रहा है जबकि ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है ट्रैक्टर को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है आगे जानकारी देते हुए पिता धर्मेंद्र ने बताया।
Post a Comment