सासनी के गांव ऊतरा में ग्रामीणों ने प्रधान की मदद से पोखर की कराई सफाई, प्रशासन ने काम रुकवा कर जेसीबी को किया जब्त
हाथरस: सासनी के गांव ऊतरा में एक पुरानी पोखर है, जहाँ हर वर्ष मानसून में गंदा पानी ओवरफ़्लो होकर पास के मकानों व खेतों में भर जाता है। ग्रामीड़ों ने कई बार इसकी शिकायत तहसील दिवस में भी की लेकिन प्रशासन ने एक न सुनी तब जाकर ग्रामीणों ने व प्रधान ने स्वयं आर्थिक मदद करके जेसीबी बुलाई और पोखर में की साफ-सफाई व दलदल को साफ कराया जिसके चलते तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पोखर को साफ कर रही जेसीबी को पकड़कर कोतवाली सासनी में बंद करें जिसकी ग्रामीणों ने काफी आलोचना की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
Post a Comment