हाथरस हसायन पुलिस अधीक्षक हाथरस विक्रांत वीर सिंह के कुशल नेतृत्व एवम अपर पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ वर्मा व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में 18।6।2020 को थानाध्यक्ष थाना हसायन की देखरेख में मुखविर खास सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ. नि. फुलवारी सिंह राणा, सुशील कुमार ,प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा समय करीब 9 बजे सड़क गोपाल पुर तिराहे से दो अभियुकिगंनो को रामप्रकाश पुत्र सोनी राम निवासी हसायन मोहल्ला अहीरान योगेंद्र सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी हसायन मोहल्ला अहीरान को 35 35 क्वाटर कुल 70 क्वाटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
रिपोर्ट- *यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment